Google Discover Enable Kaise Kare

Rate this post

Google ने पिछले साल September Month में Google Discover Feed का एक फीचर निकाला जिससे
Google आपके अंदर गूगल डिस्कवर नाम से एक Feed शो होने लगा। जिसके चलते बहुत सारे लोगों को
फायदा हुआ और Blogger लोग को तो बहुत ही ज्यादा फायदा होने लगा। तो दोस्तों आज की इस Article
पर हम लोग बात करेंगे Google Discover के बारे में और कैसे आप अपने वेबसाइट के लिए Google Discover
Feture को Enable कैसे कर सकते हो।


Google Feed क्या है?


Google Discover कुछ जानने से पहले आप Google Feed को समझ लीजिए गूगल फिट गूगल द्वारा शुरू की
गई एक सर्विस कह सकते हैं जो जिसके माध्यम से यूजर्स अपने किसी भी इंटरेस्ट टॉपिक के बारे में गूगल
ऐप पर स ए पॉप अप ट्रेंनिंग टॉपिक्स को पढ़ सकता है। फिर आप ऐसा मान लीजिए की यूजर के इंटरेस्ट
के हिसाब से गूगल आपके अंदर वह उसे चीज के ऊपर अपडेट रह सकता है। गूगल फिट पर सिर्फ वही
आर्टिकल्स या फिर वीडियो शो होंगे जो आपका इंटरेस्ट के हिसाब में बेस्ट है।


गूगल फिट को दिसंबर 2016 में शुरू किया गया था। उसके बाद 2017 में इसकी Google Feed को Update और
इसके Algoritham को और भी मजबूत बनाया गया और नए-नए अपडेट्स ऐड किए गए। Google Feed का
वास्तविक उद्देश्य यह था कि यूजर्स को उनकी मनचाहे Articls या फिर Video सभी जो भी वह Search
करना चाहते हैं Google पर वह आसानी से उनको दिख जाए या फिर मिल जाए।

Google Discover


Google Feed की विशेषताएं क्या है?


अगर हम Google Feed को ध्यान से देखें तो गूगल और उसके SERPs Search query के आधार पर काम
करता है। यानी कि जब कोई Users एक Query Type करता है तो Google सबसे अधिक Relevent रिजल्ट दिखाता है। लेकिन दूसरी और गूगल फिट को आपके द्वारा Search करने से पहले आपकी इंटरेस्ट के हिसाब से रिजल्ट दिखाने के लिए बनाया गया था और यह बहुत ही अच्छी तरीके से काम करता है। जो भी आप ब्राउज़र पर
सर्च करते हो जो भी न्यूज़ या फिर जो भी वीडियो या फिर जो भी आप सर्च करते हो उसी के Relevent आपको
गूगल फिट के अंदर Articls या फिर Video दिखाई देती है।


Google Feed की मुख्य विशेषताएं यह है कि एक बार जब किसी टॉपिक के ऊपर सर्च करते हैं तो उसके
बाद यह Google Feed आपका इंटरेस्ट के हिसाब से आपको फीडबैक आर्टिकल्स या फिर वीडियो शो होते हैं
जैसे कि मैं आगे आपको बताया था। Google Feed की इस अपडेट को बहुत सारे लोगों ने पसंद किया इसलिए

इसमें अधिक लोग Visit करते हैं आज के दिन पर और बहुत सारे नए-नए अपडेट्स भी यहां पर ऐड होते हैं
और लोग यहां पर Articls या फिर Web Stories से फिर Video देखकर बहुत ज्यादा पसंद करते हैं।

Google Discover


Google Discover क्या है?


2018 के September महीने में Google ने Google Feed नाम की यह फीचर को नया नाम दिया और यह नए-नए
अपडेट के साथ-साथ गूगल डिस्कवर कर दिया गया और यह एक आज के दिन में ब्रांड बन चुका है। हालांकि
पहले Google Feed के नाम से जाना जाता था लेकिन बाद में इसका नाम बदल के Google Discover कर दिया
गया, यहां पर आप लोग आपका इंटरेस्ट के हिसाब से यानी कि जो भी Users से उनके इंटरेस्ट के हिसाब से
कंटेंट दिखाया जाता है।


Blog Website के लिए Google Discover Feature Enable कैसे करें?


दोस्तों अपने Blog website के लिए Google Discover फीचर्स इनेबल करने के लिए आपको कुछ चीजों को
ध्यान में रखना होगा।


सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट को यानी कि अपने ब्लॉक को Google Search Console के साथ लिंक करना
होगा।

उसके बाद आपको अपने ब्लॉग वेबसाइट में आर्टिकल्स ऐड करने होंगे। आपके यहां पर ध्यान रखने वाली
बात यह है कि आपको कहीं से भी कॉपी पेस्ट नहीं करना है जितना हो सके ट्रेंनिंग टॉपिक्स के ऊपर कंटेंट
लिखें और फिर आपको Google Web Stories भी बनाना है।


अगर आप ट्रेंडिंग टॉपिक्स के साथ-साथ Google Web Stories बनाते हो और आपकी वेबसाइट पर बहुत ज्यादा
यूजर्स आते हैं आपके कंटेंट यूजर्स को पसंद आता है तो Google Discover Fetures आपका इनेबल हो जाएगा।
लेकिन आपको ध्यान में रखना है Google Discover Fetures Enable करने के लिए आपको Continuously आपको एक हफ्ते तक लगातार काम करना पड़ेगा।

Google Discover Disable कैसे करें कैसे करें?

दोस्तों अगर आपके मोबाइल डिवाइस पर है Google Discover को Disable करना चाहते हो तो नीचे
दिए गए Steps को Follow करके आप Google Discover को Disable कर सकते हो…

1.अपने Google App को Open करें।

Google Discover

2. Google App के नीचे Right Side में Profile पर क्लिक करें.

Google Discover

3. उसके बाद Settings पर क्लिक करें.

Google Discover


4. Other Settings पर क्लिक करें. यहां पर आपको Discover का जो Option है , इनेबल दिखेगा
इसको आपको Disible कर देनी है।

Google Discover

तो दोस्तों इतना सा काम करने के बाद आपको Google Search Box को छोड़कर Discover Page नहीं दिखेगा आपका Device में से Discover Page Remove हो चुका होगा।

Google Discover


Benefits of Enable Google Discover Feature


तो चलिए जानते हैं कि गूगल डिस्कवर फीचर को इनेबल करने के बेनिफिट्स क्या-क्या है आपकी वेबसाइट
के लिए…

  1. अगर आप गूगल डिस्कवर फीचर्स इनेबल करते हो तो आपके आर्टिकल्स गूगल डिस्कवर से फीचर
    हो जाएंगे।
  2. गूगल डिस्कवर पर अगर आपका आर्टिकल फीचर होता है तो आपको बहुत सारे विजिटर मिलेंगे या
    फिर बहुत सारे ट्रैफिक मिलेगा।
  3. दोस्तों जितना ज्यादा ट्रैफिक आपको मिलेगा उतना ज्यादा आप रेवेन्यू जेनरेट कर सकते हो।
  4. इसे दोस्तों आपकी जितनी भी को रैंक वाली वेबसाइट से उनको आप लिंक करा कर अपने ब्लॉग
    वेबसाइट के ऊपर भर भर के ट्रैफिक या फिर इंगेज कर सकते हो।
  5. अगर दोस्तों आपके ब्लॉक वेबसाइट पर भर भर के ट्रैफिक आते हैं तो आपको ब्रांड प्रमोशन का भी
    मौका मिलेगा और आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हो।

आज हमने क्या सीखा?

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल पर हम सभी ने सिखा की गूगल डिस्कवर को कैसे इनेबल कर सकते हैं
और साथ ही साथ हम लोग अपने मोबाइल डिवाइस पर गूगल डिस्कवर फीचर को कैसे डिसएबल कर सकते
हैं। अगर आपको यह हमारी आर्टिकल पसंद आई है तो प्लीज शेयर कीजिएगा और नीचे कमेंट सेक्शन में
कमेंट करके जरूर बताया है क्या की आपको कैसा लगा। आपको हमारी यह आर्टिकल पढ़ने के लिए बहुत-
बहुत धन्यवाद।

Google Discover FAQ

अपने मोबाइल फोन में Google Discover कैसे ला सकते हैं ?

आपको अलग से कोई Google Discover App को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है, यदि आपके मोबाइल फोन पर Google App हैं तो आप उसी से Google Discover पर एक्सेस कर सकते हैं. आपके मोबाइल डिवाइस पर, Discover Feed आपके ब्राउज़र में Google के होम पेज पर भी प्रदर्शित होगा.

क्या Discover का कोई Desktop Version है ?

नहीं, इस समय डेस्कटॉप पर गूगल डिस्कवर उपलब्ध नहीं है और गूगल ने इसे लाने की योजना को भी अब तक साझा नहीं किया है|

Google Discover एवं Google News में क्या अंतर हैं ?

Google Discover, Google News पर प्राप्त करने का कोई फ़ास्ट – ट्रैक तरीका नहीं है| गूगल डिस्कवर को प्राप्त करने के लिए एकमात्र शर्त यह है कि आपके पेज गूगल द्वारा इंडेक्स्ड होने चाहिए, और साथ ही गूगल न्यूज़ की सभी आवश्यकताओं को पूरा करना चाहिए. वहीँ दूसरी ओर यदि आपको लगता है कि यह गूगल न्यूज़ में आने का एक तरीका हो सकता हैं तो ऐसा नहीं है. कुछ आर्टिकल्स को गूगल डिस्कवर द्वारा एक्सेप्ट किया जाता हैं, और उसे गूगल न्यूज़ द्वारा डिनाइड किया जाता है. इन दोनों को पास लाने की दिशा में विचार करना अच्छा हैं लेकिन ये इंटरचेंजेबल नहीं हो सकता हैं|

क्या Google Discover पर Ads हैं ?

हां. Google ने Discover Ads की शुरुआत करके मई, 2019 में Discover की मोनेटाइजिंग शुरू की है| यह एडवरटाइजिंग फॉर्मेट एक इमेज कारौसेल का उपयोग करता है, जिसे Google Discover, Youtube और यहाँ तक कि Gmail पर प्रचार एवं सोशल टैब के रूप में चित्रित किया जा सकता

Leave a Comment