Blogging Kaise Kare | Blogging For Beginners in Hindi

Rate this post

इस आर्टिकल पर हमने आप सभी को बताया है कि Blogging Kaise Kare? दोस्तों बहुत-बहुत स्वागत है आप सभी को हमारे Hindi Digital Trends ब्लॉक पर. किस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि ब्लॉगिंग कैसे करते हैं और Blogging For Beginners के लिए. यह आर्टिकल अगले 10 मिनट तक अगर आप ध्यान से पढ़ोगे तो आपको और कोई भी इंटरनेट में रिसर्च नहीं करनी पड़ेगी कि आपको ब्लॉगिंग कैसे करना है.

Blogging Kaise Kare?

दोस्तों बहुत ही Simple तरीके से आपको इस आर्टिकल में बताई जाएगी कि Blogging Kaise Kare? इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद छोटे से छोटा सा बंदा भी या फिर जितने भी Beginners है और लोग ब्लॉकिंग कर पाएंगे यह हमारी गारंटी है, नीचे कुछ बहुत ही इंपॉर्टेंट चीजों के ऊपर डिसकस करी गई हैं आप उसे ध्यान से पढ़िए और ब्लॉगिंग करना शुरू कीजिए.

इस आर्टिकल में मैंने Basic से लेकर Advance Level तक का पूरा डिटेल आप सभी को बताया है कि ब्लॉगिंग फील्ड में आप लोगों को करना क्या है और आप लोग Blogging Kaise कर सकते हो.

ब्लॉगिंग क्या है- What Is Blogging?

दोस्तों ब्लॉगिंग एक ऐसा जरिया है जहां से आप लोग घर बैठे ही आराम से दिन के 2 घंटे अगर दोगे तो आप अच्छी खासी महीने की इनकम कर सकते हो.

ब्लॉगिंग पर करना क्या होता है? दोस्तों ब्लॉगिंग पर आपको आर्टिकल लिखने पड़ते हैं, आर्टिकल्स किसी भी Language पर हो सकते हैं जो Google के Terms And Policy को सपोर्ट करता हो जैसे कि हिंदी, इंग्लिश, मराठी या फिर कोई भी Language में. Google पर आपने जाकर जो भी Keywords डालते हो जैसे कि Paise Kaise Kamaye? उसके बाद जो गूगल पर आप सभी को रिजल्ट दिखाते हैं उन रिजल्ट को आपके और मेरे जैसे ब्लागर वहां पर ऐड करते हैं यानी कि डालते (Publish) हैं . Publish करते हैं.

Blogging Kaise Kare

 

ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें- How To Start Blogging?

दोस्तों ब्लॉगिंग की शुरुआत तो आप लोग बेसिक से कर सकते हो ₹0 इन्वेस्टमेंट से, एक भी रुपया आपको पॉकेट से नहीं देना पड़ेगा. लेकिन यहां पर क्या है आप 2023 मैं सालाना ₹800 की Domain आपको खरीदनी होगी.

दोस्तों ₹800 Invest करके आप 1 साल में लाखों रुपए भी निकाल सकते हो ब्लॉगिंग के जरिए. Domain आपको GoDaddy, Namecheap या फिर Hostinger जैसे साइड से आप खरीद सकते हो नीचे आपको वीडियो दी गई है उस वीडियो को देखकर आप खरीद सकते हो.

दोस्तों जैसे आप Domain खरीद लेते हो, Domain खरीदने के बाद आपको Blogger पर जाना है और ब्लॉगर पर जाकर आपको फ्री ब्लॉग क्रिएट करनी है सभी कुछ मैंने इस Video में दे दिया है आप वीडियो को देखकर फ्री में ब्लॉक Create कर सकते हो और अपने Domain को ब्लॉगर पर Connect कर सकते हो.

दोस्तों जैसे आप अपने Domain को ब्लॉगर के साथ Connect कर देते हो तो लगभग 12Hrs के बाद आपका जो ब्लॉक है यह Activate हो जाएगा यानी कि Domain के साथ Connect हो जाएगा , Domain का मतलब रहता है .Com, .in, .NET, .Info Etc. Extinction जो आप यूज करोगे.

Blogging क्यू शुरू करें?

दोस्तों Blogging क्यू शुरू करें? इससे पहले आप इस चीजों को समझो तो मैं आप सभी को बता देना चाहता हूं कि 2023 के अंदर, आज लोग लाखों नहीं करोड़ों रुपए ब्लॉगिंग से कम आ रहे हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ब्लॉकिंग एक ऐसा जरिया है जहां पर आपको सिर्फ और सिर्फ बैठना है और बस लिखते जाना है और पैसा कमाते रहना है. Blogging पर Youtube की तरह वीडियोस नहीं बनानी पड़ती. आप चाहे दुनिया के किसी भी कोने पर बैठकर आप पैसे बना सकते हो.

Read More:-Top 10 Tips for Studying For Students In Hindi

लेकिन दोस्तों ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले आप सभी को Blogging के बारे में जान लेनी चाहिए कि Blogging पर छोटी-छोटी जो प्रॉब्लम आती है उनको आपको कैसे फिक्स करनी है.

Blogging पर Success आपको 1 दिन में या फिर 1 महीने में नहीं मिलेगी उसके लिए आपको कम से कम 6 महीने तक नॉनस्टॉप मेहनत करनी पड़ेगी उसके बाद जाकर आप दिन के 50 से $100 तक Earning कर सकते हो. 

दोस्तों ब्लॉगिंग शुरू तो कर दिया आपने, वीडियोस ऊपर जो मैंने Add कर दिया है इन वीडियोस को देखकर आप बहुत ही Easy तरीके से ब्लॉगिंग शुरु कर सकते हो.

Blogging क्यू शुरू करें?

दोस्तों मैं आप सभी को बता देना चाहता हूं , अगर आप Beginners हो तो पहले आप Blogging शुरू Blogger पर करें, जब आप पैसे कमाना शुरू कर देते हो, थोड़ी बहुत Income आपकी जनरेट हो जाती है उसके बाद आप जब सीख जाओगे सब कुछ तो आप Hosting पर जा सकते हो या फिर कोई भी प्लेटफार्म से आप अपनी खुद की होस्टिंग खरीद के आप ब्लॉगिंग कर सकते हो.

लेकिन तब तक आपको Blogger पर ही काम करनी है और दोस्तों मैंने आपको ब्लॉक करके Copy-Past Work Videos के जरिए बताई हुई है तो उसके लिए आपको हमारे चैनल Technical Keshab पर जाना बहुत जरूरी है Link आपको नीचे दी गई है ,आप उसको क्लिक करके हमारी यूट्यूब चैनल पर रीडायरेक्ट हो जाए और चैनल को सब्सक्राइब कर ले.

Subscribe Technical Keshab

Blogging के लिए एक Niche (Topic)

दोस्तों लोग ब्लॉगिंग से बहुत सारे पैसे कमा रहे हैं अगर आप लोग भी ब्लॉगिंग दूसरों को देख कर आए हो तो थोड़ा सा यहां पर रुक जाओ मैं आप सभी को यहां पर बताऊंगा कि अगर आप ब्लॉगिंग कर रहे हो तो ब्लॉगिंग करने के लिए आपको टॉपिक यानी कि मिस कॉल से सेलेक्ट करनी है यह बहुत ही ज्यादा मैटर करता है.

वैसे तो इंटरनेट में बहुत सारे आपको Topics मिल जाएंगे लेकिन आपको किस चीज के ऊपर Intrest है यह बहुत ही ज्यादा जरूरी है.

आपके Intrest के हिसाब अपने लिए Blog Create कर सकते हो मैंने कुछ List बनाइए नीचे तो इन लिस्ट को आप लोग देखो इसमें से अगर आप किसी भी न्यूज़ के ऊपर इंटरेस्टेड हो तो आप लोग काम कर सकते हो.

Best Blogging Niche Ideas

  • Business & Industrial.
  • Finance Blog.
  • Books & Literature.
  • Hobbies & Leisure.
  • Arts & Entertainment.
  • Computers & Electronics.
  • News Blog.
  • Autos & Vehicles.
  • Health Blog.
  • Online Communities.
  • Beauty & Fitness.
  • Pets & Animals.
  • Gaming Blog.
  • Food & Drink.
  • Real Estate.
  • Jobs & Education.
  • Home & Garden.
  • Internet & Telecom.
  • People & Society.
  • Science Travel Blog.
  • Reference Law & Government Technology.
  • Sports Blog.
  • Tools Blog.
  • Affiliate Blog.

[WPSM_AC id=1995]

Conclusion

दोस्तों मैंने इस आर्टिकल पर आप सभी को बताया कि Blogging Kaise Kare. इस आर्टिकल में मैंने कुछ विशेष को भी आप सभी के सामने बताया है कुछ वीडियोस को भी मैंने ऐड करा है उम्मीद करता हूं यह आप सभी को बहुत ही ज्यादा हेल्प करेगा आपकी ब्लॉगिंग लाइफ में कुछ भी आप को प्रॉब्लम होता है तो आप लोग हमारे यूट्यूब चैनल पर जाएं और वहां पर हमारे सोशल मीडिया के लिंग से उनमें आप हमें कांटेक्ट कर सकते हैं आपकी मदद करी जाएगी.

1 thought on “Blogging Kaise Kare | Blogging For Beginners in Hindi”

Leave a Comment