What is Google Opinion Rewards | How To Get Surveys From Google Opinion Rewards

Rate this post

Google Opinion Rewards किया हैं?

Google Opinion Rewards किया हैं ? एक Survey के जरिए पता चला हैं कीभारत के 90% students मे से 60% students Battlegrounds गेम्स खेलना पसंद करते हैं, जो अगर हम आज देखे तो कई गमर्स ने हमारे देश का नाम भी रोशन किया हैं।
लेकिन कुछ students एइसे भी हैन जिसके पास यक smart phone तो हैं लेकिन Battlegroundsके pass या फिर diamonds  खररीदने  के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं, तो एन सब बात को ध्यान मैं रखते हुए ये article लिख रहा हु ताकि आप सभी का कुछ न कुछ यह से बेनीफिट्स हो। 
तो दोस्तों Google opinion rewards एक ऐसा एंड्रॉयड ऐप्लकैशन  हैं जो आपको पाओस देगा और आप उन पैसों से गूगल रेवर्ड्स अर्न कर सकते हो और उनी पैसों से APP अपने Battlegrounds Games के लिए  pass या फिर diamonds खरीद सकते हो।

Google Opinion Rewards Account कैसे खोले?

Google Opinion Rewards पर Register / Account open करने के लिए आपको सिर्फ एक Gmail Id की जरूरत पड़ेगी जो की आपके पास होगा ही और आराम से आप Google Opinion Rewards पर अपना account बना सकते हो ।
  1. सबसे पहले आपको Google Opinion Rewards Open करना हैं और Gamil id Select करना हैं।
  2. उसके बाद आपको अपना Name और Age Enter करना हैं।
  3. उसके बाद आपको अपनि Area का नेम और Area का pin Code देना हैं।
  4. उसके बाद आपको Language Select करना हैं जो की आपको रखना हैं , Hindi and English Both . और आपको save कर देना हैं ।
  5. अब आपको अपनि Gmail id का Location Permition दे देना हैं जो की आगे आपको Survey मिलने के बोहोत जियादा help करेगा ।

 

तो friends एसे कुछ Step आपको Follow करके आप बोहोत ही आसानी से Google Opinion Rewards पर Account Open / Register कर सकते हो ।
Google Opinion Rewards
Google Opinion Rewards

Google opinion rewards मे surveys कैसे ले?

आप सभी को हम कुछ टिप्स दे रहे हैं जहा से आप बोहोत जियाद Survey ले सकते हो अपने Google Opinion Rewards के अंदर…

or

1. अपना Android Phone का GPS Enable रखे। अगर आप अपना gps enable रखते हो तो आप कभी भी कोई भी shoping complex, या फिर Medical store , या फिर ATM के सामने हो के आते हो तो उसका surveys आपको दिया जाता हैं।

2.  अपनि Google Opinion Rewards को Location permission Allow कर दे।

3. अपनि YouTube Application का भी Location permission Allow कर दे।

4. अपनि Google Opinion Rewards Surveys नहीं या रहा हैं तो Feedback Section पर जाए और हफ़्ते मे यक बार Feedback भेजे। (Exp. Hello Google Opinion Rewards Team, I Have Not Received A Surveys since………(Date). Please Send me A Survey ASAP).

5. अगर आपको भी Youtube Related Surveys चाइए तो दोस्तों आपको अपनि यूट्यूब और Google Opinion Rewards की Login Gmail Id  same रखना हैं |

Google opinion rewards India के कोन कोन से State पर use कर सकते हैं ?

Google Opinion rewards को अगर आप इस्तमाल करना चाहते हो और कुछ Rewards earn करना चाहते हो तो आप इंडिया के कोई भी state से क्यू न आप बोहोत ही आराम से google opinion rewards use कर सकते हो।

Please Note:-अगर आप दो महीने से Surveys नहीं ले पा रहे हो तो प्लीज आप अपना Google Opinion Rewards को डिलीट कर दे और नया Gmail Id दे कर नया Account Create करे। 

दोस्तों लास्ट मैं कुछ इम्पॉर्टन्ट कुछ टिप्स आपको बताना चाहता हु जो की हैं ।। 
1. आपको अपनि Google Opinion Rewards पर Location पर्मिशन देना होता हैं।
2. हर रोज आपको Google Opinion Rewards दिन पर 2-3 बार open करना हैं ।
3. आपको Google Opinion Rewards का latest Version हमेसा इस्तमाल करना हैं। यानिकी आपको Playsotre से  Google Opinion Rewards को Update करते रहना हैं ।

Google opinion Reward क्या है ओर रोजाना ₹50 से ₹100 रुपए तक पैसे कैसे कमाए

यदि आप एक ऐसी App की तलाश कर रहे हैं, जिससे कि आप रोजाना ₹50 से ₹100 रुपए तक कमा पाए.तो आपके लिए ही Google opinion Reward ऐप बनाया गया है।

जिसमें कि आप आसानी से फ्री टाइम में घर पर बैठे बैठे कुछ सवालों के जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं. ओर उन पैसों से आप अपनी मनपसंद Paid game या फिर कोई book खरीद सकते हैं।

तो चलिए दोस्तों मेरे साथ एक ऐसे सफर पर जहां पर कि मैं आपको “Google opinion Reward क्या है ओर google opinion rewards से पैसे कैसे कमाएं के बारे में बताने वाला हूं।

Hindi Digital Trends Header Logo

Google opinion Reward एक ऐसा ऐप है जिसमें कि आपको Survey Complete करने होते हैं और उसके बदले गूगल आप को कुछ पैसे देता है। यानी कि Survey में यह आपसे कुछ सवाल पूछता है जिसका आपको सही उत्तर देना होता है.

यदि आप सभी सवालों के सही जवाबदेते हैं तो आप ₹5 से लेकर ₹50 रुपए तक कमाई कर सकते हैंओर उन पैसों को आप transfer भी कर सकते हैं।

 

दरअसल यह एक गूगल का ऐप है, जिसे भारत के अलावा अन्य देशों में भी लॉन्च किया गया है जैसे कि सिंगापुर, पाकिस्तान, भूतान, तुर्की आदि.

Google अपने सिस्टम को और भी ज्यादा imporve कर सके इसलिए इस App को बनाया है। जिसमें कि आपको बहुत ही आसान सवालों के जवाब देने होते हैं जैसे कि आप कौन सा Smartphone ज्यादा पसंद करेंगे, आपको क्या खाना पसंद है आदि. यह एक प्रकार का पूरा Survey होता है,जिसे पुरा करने के बाद आप कुछ पैसे Earn कर कर सकते हैं।

 

Google Opinion Rewards पर Account केसे बनाये?

Google opinion rewards से कमाई करने के लिए आपके पास एक Account होना अनिवार्य है। बिना अकाउंट के आप पैसे नहीं कमा सकते हैं।

STEP 1-सबसे पहले आप प्ले स्टोर पर जाकर Google opinion Reward ऐप Search करें और उसके बाद उसे install करें.

 

STEP 2-इंस्टॉल करने के बाद Sign up करने के लिए आपको अपनी Gmail id डालनी होगी और Terms of Service में Accept वाले बटन पर क्लिक करना है।

google opinion rewards

STEP 3-click करने के बाद “Full Name, Country, pincode” यह तीनों चीजें भर देनी है. फिर उसके बाद Continue वाले बटन पर क्लिक करें.

 

STEP 4-Click  करने के बाद अब आपको अपनी AGE डालनी होगी. अब एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर कि आपको “Gender ओर Language” डालनी है.

 

STEP 5-इस तरह आसानी से आप अपना Account बना सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं.

 

Read More:- How To Get Survey On Google Opinion Rewards (English)

 

Google Opinion Rewards से पैसे कैसे कमाएं?

उम्मीद करते हैं कि अब तक आप अकाउंट बनाना सीख गए होंगे, अब उसके बाद आप google opinion rewards से पैसे कमाने का सोच रहे होंगे. तो इस काम में हम आपकी पूरी सहायता करेंगे.

 

google opinion rewards से पैसे आप ज्यादा से ज्यादा Survey प्राप्त करके कमा सकते हैं। तो Account बनाने के बाद आपको एक trial सर्वे दिया जाएगा, जिसमें की टोटल 6 सवाल होंगे। उन 6 सवालों का जवाब देने के बाद ही आप पैसे कमा पाएंगे।

 

फिर दोतीन दिनों के बाद आपको एक और Survey आएगा जिसे आपको complete करना होगा। सभी सवालों के सही जवाब देने के बाद आपके Account में कुछ पैसे Add हो जाएंगे।

इस तरह Google आपको थोड़े थोड़े दिनों में Survey देता रहेगा और आप Free time में उन सर्वे को Complete करके पैसे कमाते रहेंगे।

 

Google Opinion Reward मैं ज्यादा Surveys प्राप्त कैसे करें?

यदि आप google opinion reward से ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको ज्यादा surveys की जरूरत पड़ेगी. ओर वह ज्यादा surveys कैसे मिलेंगे उसके लिए में आपको 3 method बताता हूं।

STEP 1-तो सबसे पहले आपको App ओपन करनी है और उसके बाद बाएं ओर 3 Lines होगी उस पर क्लिक करें.अब नीचे “setting” का ऑप्शन खुल जाएगा, जिसे आप Click करें.

STEP 2-सेटिंग में जाने के बाद दूसरा ऑप्शन “Google location history” वाले बटन को क्लिक करे. यदि आपके google opinion reward पर मल्टीप्ल अकाउंट है तो आपको अकाउंट Choose करने के लिए कहा जाएगा.

STEP 3-अब एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर आपको location history को “ Access ” देना पड़ेगा. उसके बाद नीचे की ओर Turn on वाले बटन को क्लिक करें। अब आपको थोड़े ही दिनों में बहुत सारे Surveys मिलेंगे, जिससे कि आप बहुत सारा पैसा कमा लेंगे.

METHOD NO.2-दुसरी method यह है कि आप जभी किसी दूसरी जगह पर घूमने जाएं, तो आपको हमेशा Location on रखना है क्योंकि उस टाइम गूगल आपको उस लोकेशन से जुड़े बहुत सारे अलगअलग Survey देता रहेगा। मतलब कि उन सर्वे में आपकी लोकेशन से जुड़े ही सवाल होंगे, कोई दूसरे सवाल आपसे नहीं पूछे जाएंगे.यह method 101% काम करता है.

 

METHOD NO.3-तीसरी method  यह है कि आप को App में जाकर नीचे की ओर Share वाला ऑप्शन दिख रहा होगा, उसे Click करें. अब सभी लोगों को Share करें, जिससे कि गूगल आपको ज्यादा से ज्यादा Survey देगा और आप ज्यादा पैसे कमा पाएंगे. कई सारे लोग इसी Method का यूज़ करके रोजाना ₹10 से लेकर ₹50 रुपए तक कमा लेते हैं।

 

Google Opinion Rewards App से पैसे कैसे निकालें ?

मान लीजिए आपने हमारे द्वारा दी गई methods का उपयोग करके बहुत सारे पैसे कमा लिया लेकिन यदि आपको यही नहीं पता है कि उन पैसों को transfer केसेकरते हैं तो आपके वह पैसे कोई काम के नहीं है. इसलिए हम आपको Guide करते हैं.

यदि आपको पता ना हो तो हम आपको बता दें कि उन पैसों को आप सिर्फ़ Google play store में ही Redeem कर सकते हैं। इसके अलावा Google की और से कोई भी दूसरा तरीका नहीं है।

 

Google Opinion Rewards Download

 

लेकिन यदि आप चाहें तो उन पैसों से play store पर paid Application को खरीद सकते हैं या फिर आपकी कोई भी मनपसंद Paid game हों तो आप उसे भी buy कर सकते हैं.

Play store पर मौजूद Paid Movie, App , book , Games इत्यादि को खरीदने के लिए आप गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स App से Earn किए हुए पैसे लगा सकते हैं और इन सभी चीजों में से कोई भी चीज आसानी से खरीद सकते हैं,इसके लिए आपको अलग से पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे।

 

आज आपने क्या सीखा?

आज आपने इस पोस्ट की मदद से Google opinion Reward App के बारे में A to Z जानकारी प्राप्त किजैसे कि पैसे कमाने से लेकर, पैसे निकालने तक

 

उम्मीद करते हैं कि आप कुछ ही दिनों में ज्यादा से ज्यादा Survey प्राप्त करके Free time आसानी से कुछ पैसे कमा लेंगे. और उन पैसों से मनपसंद गेम Game या Book खरीद सकेंगे.

चलिए दोस्तों मिलेंगे एक ऐसे ही नये पोस्ट के साथ तब तक के लिए आप हमारे द्वारा public किए हुए दूसरे पोस्ट पढ़ सकते हैं.

दोस्तों मैंने जो भी आपको यहा पर Google Opinion Rewards की Tricks बताया हु ये सब 100% Working हैं । तो जरूर से comment करके बताइए की आपको कैसा लगा ये सारे Tricks और Tips . 

                                                                        Thank You
 

Leave a Comment