Top 5 Indian Companies and Their Products In Hindi

Rate this post

Top 5 Indian Companies and Their Products

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सभी? मैं आशा करता हु की आप सभी अच्छे ही होंगे| तो दोस्तों आज मैं आप को भारत के Top 5 कंपनियों और उनके प्रोडक्ट्स (Top 5 Indian Companies and Their Products)के बारे में बताने जा रहा हु|किसी भी देश की कंपनियां उस देश के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती हैं क्योंकि इनसे ना सिर्फहमारे देश के करोडो लोगो को रोजगार मिलता हैं बल्कि इनके कोई भी Product खरीदने पर देश का पैसाभी देश में ही रहता हैं|तो दोस्तों आईये जानते हैं की भारत की 5 सबसे बड़ी कंपनिया और उनके प्रोडक्ट्स (Top 5 Indian Companies and Their Products) कौन- कौन से हैं|

Indian Companies
Indian Companies

Top 5 Indian Companies and Their Products

5. Indian Companies Dabur (डाबर)

डाबर भारत के सबसे पुराने और विश्वसनीय कंपनियों में से एक हैं| Dabur Company खासकर आयुर्वेदिकप्रोडक्ट्स बनाने के लियए जानी जाती हैं| इस कंपनी की शुरुआत सन 1884 में S. K. Burman ने किया था और तब से यह कंपनी यु की चली आ रही हैं| बात करे Dabur के Products के बार में तो यह कंपनी Digestive (पाचन तंत्र), Health Food, Fruit Drinks,Dental Care, Hair Care, Home Care, Beauty Products आदि आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स बनाती हैं|डाबर प्रोडक्ट्स के अंतर्गत Hajmola, Pudin Hara, Sat Isabgol, Honey, Glucose D, Chyawanprash, AmlaJuice, Lal Dant Manjan, Amla Hair Oil, Almond Oil, Odonil, Odomos, और Sanifresh आदि शामिल हैं|

Read This Also:-Global Warming kya hai

4. Indian Companies Britannia (ब्रिटानिया)

Top 5 Indian Companies की इस लिस्ट में 4 th नंबर पे हमने रखा हैं ब्रिटानिया को जिसकी शुरुआत सन1892 में की गयी थी और इसका Headquarter भारत के कोलकाता शहर में स्थित हैं| Britannia भारतकी Best Food और Beverage कंपनियों में से एक हैं|बात करे इस कंपनी के प्रोडक्ट्स की तो Good Day Biscuits, 50-50 Buiscuits, Nutri Choice, Marie Gold,Tiger, और Milk Bikis ब्रिटानिया के काफी लोकप्रिय बिस्कुट हैं|इनके अलावा Britannia Beverage की श्रेणी में Rusk, Treat Wafers, Britannia Bread और Cakes आदिProducts शामिल हैं|

Indian Companies
Indian Companies

3. Indian Companies Patanjali (पतंजलि)

दोस्तों Top 5 Indian Companies में तीसरे नंबर पर हैं पतंजलि जिसने सन 2006 में व्यापार जगत में पाँव रखते ही तहलका मचा दिया था| इसका Headquarter, भारत के उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित हैं और इसका रजिस्टर्ड ऑफिस Delhi City में हैं| यह कंपनी मुखयतः खनिज और हर्बल उत्पाद बनाती है| सीएलएसए और एचएसबीसी के अनुसार, पतंजलि भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाली एफएमसीजी कंपनी है। पतंजलि आयुर्वेद व्यक्तिगत देखभाल और भोजन की श्रेणियों में उत्पादों का उत्पादन करती है। कंपनी 45 प्रकार के कॉस्मेटिक उत्पादों और 30 प्रकार के खाद्य उत्पादों सहित 2,500 से अधिक उत्पादों का विनिर्माण करती है। पतंजलि के अनुसार, पतंजलि द्वारा निर्मित सभी उत्पाद आयुर्वेद और प्राकृतिक घटकों से बने हैं। पतंजलि ने ब्यूटी और बेबी प्रोडक्ट भी लॉन्च किए हैं। Patanjali Ayurvedic manufacturing division में सामान्य सर्दी से लेकर पक्षाघात जैसे पुराने रोगों तक, कई बीमारियों और शरीर की स्थितियों का इलाज करने के लिए 300 से अधिक दवाएं शामिल हैं।

2. Indian Companies Amul (अमूल)

दोस्तों Top 5 Indian Companies के इस लिस्ट में दुसरे स्थान पे आता हैं Amul जो भारत के कुछ सबसे ज्यादा प्रशिद्ध कंपनियों में से एक हैं| अमूल की स्थापना सन 1946 में की गयी थी जो आज Gujarat Co-operative Milk Marketing Federation (GCMMF) द्वरा Manage की जा रही हैं| अमूल की स्थापना को श्वेत क्रांति के रूप में जाना जाता है और अमूल ने भारत की श्वेत क्रांति को बढ़ावा दिया, जिसने देश को दूध और दूध उत्पादों का सबसे बड़ा उत्पादक बना दिया। बात करे अमूल के Products के बारे में तो इसकी शुरुआत होती हैं दूध से जिसके अंतर्गत Amul Gold, Amul Taaza, और Cow Milk शामिल हैं| अमूल के Dairy Products के अंतर्गत Amul Paneer, Cheese, Dahi, Ghee और Amul Butter शामिल हैं|

Indian Companies
Indian Companies

1. Indian Companies ITC

आईटीसी लिमिटेड (ITC Ltd) एक Indian Multinational कंपनी है जिसका Headquarter कोलकाता, पश्चिम बंगाल में स्थित है। ITC Company की शुरुआत सन 1910 में Imperial Tobacco Company of India Limited के नाम से हुआ था जिसे नाम बदल कर सन 1970 में Tobacco Company Limited और सन 1974 में ITC कर दिया गया था| ITC सिगरेट, FMCG, होटल, पैकेजिंग, पेपरबोर्ड और स्पेशलिटी पेपर्स और एग्रीबिजनेस जैसे तरह-तरह के उद्योगों में बाटी हुई है। कंपनी ने 2010 में 100 साल पूरे किए और 2019–20 तक, इसका वार्षिक कारोबार $10.74 बिलियन और Market Capitalization $35 बिलियन था। यह भारत भर में 60 से अधिक स्थानों पर 36,500 से अधिक लोगों को रोजगार देता है और Forbes 2000 की सूची का हिस्सा है। बात करे ITC के Products की इसके अंतर्गत Aashirvaad Aata, Sunfeast Biscuits, Yippee Noodles, Pasta, Vivel, Savlon, Superia, Engage, Mangaldeep, और Safety Matches जैसे Products शामिल हैं|

Final Words

तो दोस्तों आज मैंने आप को भारत के Top 5 कंपनियों और उनके प्रोडक्ट्स (Top 5 Indian Companies and Their Products) के बारे में विस्तार से बताया हैं और मैं आशा करता हु की आप सभी को हमारा यह आर्टिकल जरुर से पसंद आया होगा और हेल्पफुल भी होगा| दोस्तों आप को इनमे से कौन सी कंपनी और उसके कौन से प्रोडक्ट्स सबसे ज्यादा पसंद हैं हमे कमेंट कर के जरुर बताये| अब अगर आप को यह आर्टिकल पसंद आया हैं तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ भी जरुर से शेयर करे और हमे सपोर्ट करे| आर्टिकल को पूरा पढने के लिए आप सभी का दिल से धन्यबाद…आपका दिन शुभ हो|

Leave a Comment