Blogging Meaning in Hindi 2024:क्यों बनें एक ब्लॉगर?

Rate this post

आज के समय में चलने वाला सबसे ज्यादा Trending है Blogging. आखिर यह ब्लॉगिंग क्या होता है? Blogging Meaning in Hindi, ब्लॉगिंग करके आप किस तरीके से पैसे कमा सकते हैं? ब्लॉगिंग आखिर क्या है? आज हम आपको अपने इस ब्लॉक में बताएंगे.

आज के समय में हर कोई व्यक्ति passive income के लिए नए-नए कामों की तलाश में लगा रहता है. आज हम आपको पैसे कमाने का तरीका आसान और सरल तरीका बताएंगे जिससे आप घर बैठे ही आसानी से पैसा कमा सकते हैं. कोरोना के समय में जहां अधिकतर लोगों के काम बंद हो गए थे या फिर कम हो गए थे, तब दूसरी ओर Affiliate marketing, Digital marketing, Blogging, Youtube, Online work की तरफ लोगों ने पैर पसारना शुरू किया. 

और फिर क्या था देखते ही देखते लोगों में Digital marketing, Blogging की होड इतनी ज्यादा बढ़ गई कि Market में इस competition तेजी से बढ़ता चला गया. उस समय जब लोग घर बैठे ऑनलाइन काम कर रहे थे तो अच्छा खासा पैसा कमा रहे थे. जिसके बाद आज तक लोगों ने अपने काम को जारी रखा और पैसा कमाना सीख लिया.

Blogging Meaning in Hindi: ब्लॉगिंग का क्या मतलब है?

ब्लॉगिंग से आप किसी भी विषय और विचार पर लोगों के साथ अपनी जानकारी को share करते हैं. यह सभी possibilities इंटरनेट के माध्यम से संभव हो पाती हैं. 

ब्लॉगिंग की वेबसाइट बनाने के बाद आप अपना एक ब्लॉक बनाते हैं जो की पूरी तरह से फ्री होता है और पेट भी हो सकता है यह प्रक्रिया काफी easy होती है. आप किसी भी विषय पर ब्लॉक लिख सकते हैं जिसके बारे में आपको पूरी तरह knowledge हो. या फिर आप गूगल पर keyword को सर्च करके उसके results देखकर अच्छा सा article तैयार कर सकते हैं. और अपनी ब्लॉगिंग वेबसाइट के द्वारा लोगों को अपनी जानकारी साझा कर सकते हैं.

Blog के प्रकार

क्या आपके मन में यह सवाल कभी आया है कि आखिरकार ब्लॉक कितने प्रकार के होते हैं? तो आइए आज हम आपको बताते हैं. वैसे तो ब्लॉक को कई प्रकार में बांटा गया है, लेकिन mainly blogging के 8 प्रकार होते हैं जो कि निम्नलिखित हैं;

  • Affiliate Blog
  • Niche Blog 
  • Group Blog 
  • Corporate Blog
  • Micro Niche Blog
  • News Blog
  • Personal Blog
  • Multi Niche Blog

Website और Blog

वेबसाइट और ब्लॉग दोनों ही अलग-अलग है इन दोनों में कुछ हद तक similarities देखी जा सकती है. जैसे कि सभी ब्लॉक को हम वेबसाइट का नाम दे सकते हैं लेकिन वेबसाइट अलग-अलग तरह की होती हैं, जिसे हम blog का नाम नहीं दे सकते.

अगर देखा जाए तो वेबसाइट और ब्लॉग के लिए domain name और hosting की जरूरत हमेशा होती है. और अगर आपको इसके बिना ही access करना है, तो आपको URL की जरूरत जरूर पड़ेगी. जो दोनों के अंदर एक जैसी होती है. लेकिन कुछ चीजों में देखा जाए तो दोनों में काफी अंतर होता है तो आइए जानते हैं आखिर यह किस तरह का अंतर है.

ब्लॉकिंग जनरल वेबसाइट है जिस पर आप अपने विचार लोगों के साथ साझा करते हैं. रोजाना आप अपने विचार खबर समाचार समय-समय पर अपडेट करते रहते है. रेगुलर बेसिस पर लोगों को अपने कंटेंट अपडेट करते हैं. एक ब्लॉगर हमेशा ही लोगों को नई नई जानकारियां प्रदान करता है. पर वेबसाइट एक particular company के लिए बनाई जाती है जो कि केवल उसी कंपनी की जानकारी प्रदान करती है.

Blog और Blogging के बीच का अंतर

Basically ब्लॉग एक ऐसी सामान्य वेबसाइट होती है जिस पर आप daily basis पर आपने ब्लॉक अपडेट करते रहते हैं. और Blogging 1 तरीके से blog को बनाने का ही तरीका है. 

जानिए ब्लॉक कैसे बनाएं?

आइए अब बात करते हैं कि आप ब्लॉक किस तरह से बना सकते हैं.

  • ब्लॉक बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक विषय का चुनाव करना होता है. यानी एक niche का चुनना बहुत जरूरी होता है जिस पर आप लोगों के साथ जानकारी share करना चाहते हो.
  • इसके बाद आप एक कस्टम डोमेन नेम खरीदेंगे इसी के साथ आपको एक होस्टिंग भी purchase करनी है. अगर आपकी जेब टाइट है और आप फ्री में ही ब्लॉगिंग स्टार्ट करना चाहते हो. तो आप blogger.com से भी अपनी ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं.
  • इसके बाद आप blogger.com पर तो अपना अकाउंट बनाए हैं इसके साथ ही साथ WordPress पर भी अपना अकाउंट बनाए ताकि आप अपने ब्लॉक को पोस्ट कर सके.
  • अब आपको daily basis पर अपने blog अपडेट करने हैं. साथ ही 20 से 25 लोग होने के बाद आप Google Adsense के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अगर आपका यह approve हो जाता है तो आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. 

Blogging की शुरुआत किस तरह से कर सकते हैं?

ब्लॉगिंग की शुरुआत करने के लिए आप blogger.com पर अपनी आईडी बना सकते हैं या फिर अगर आप पैसा निवेश करके काम करना चाहते हैं तो अन्य वेबसाइट पर अपनी आईडी बनाकर Blogging की शुरुआत कर सकते हैं.

क्या हिंदी ब्लॉगिंग करके पैसा कमाया जा सकता है?

जी हां दोस्तों हिंदी ब्लॉगिंग करके भी आज के समय में बहुत अच्छा पैसा कमाया जा सकता है. एक बार जब आपका Google Adsense अप्रूव हो जाता है तो गूगल एडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग और प्रोडक्ट का प्रमोशन करके पैसा कमा सकते हैं. 

Blogging से किस तरह पैसा कमाया जा सकता है?

ब्लॉगिंग की शुरुआत आप आसानी से घर बैठे हैं केवल अपनी फोन या लैपटॉप से इंटरनेट के द्वारा कर सकते हैं. ब्लॉगिंग करने के बाद आप घर बैठे ही पैसे के साथ-साथ अपना नाम भी कमा सकते हैं. आप अपने हिसाब से कुछ भी और कितना भी earn कर सकते हो आइए जानते हैं ब्लॉगिंग से किस तरह पैसा और नाम कमाया जा सकता है;

1. एक बार जब आप ब्लॉगिंग शुरू करते हैं तो आप पैसा कमाने के साथ-साथ अपना नाम भी लोगों के बीच प्रसिद्ध कर लेते हैं.

2.जैसे-जैसे गूगल आपकी ब्लॉगिंग साइट को रैंक देगा वैसे वैसे लोगों के बीच आपका नाम प्रसिद्ध होगा.

3.आप अपनी किसी भी और अपने बिजनेस को साथ ही साथ promote भी कर सकते हैं.
और घर बैठे ही passive income का यह सबसे आसान तरीका आपके लिए बन सकता है.

ब्लॉगिंग की शुरुआत करने के लिए किन चीजों की जरूरत है?

जब हमारे दिमाग में यह ख्याल आता है कि, क्यों ना ब्लॉगिंग की शुरुआत की जाए? तो हमारे मन में सबसे पहला सवाल यह आता है कि आखिर हमें किन-किन चीजों की जरूरत होगी? जिससे हम लोग भी शुरुआत कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं ब्लॉकिंग करने के लिए हमें किन चीजों की आवश्यकता होती है;

1. सबसे पहले जरूरत होती है मोबाइल या लैपटॉप की.
2.आपके पास अच्छा सा इंटरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है.
3.जरूरी है इसके लिए आप हार्ड वर्क और स्मार्ट वर्क दोनों का इस्तेमाल करें.
4.जिस विषय के बारे में आप ब्लॉकिंग करना चाहते हैं उसके बारे में आपको पूर्णता जानकारी होनी जरूरी है.

आपने क्या सीखा है?

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम सभी ने जाना Blogging क्या होता है और Blogging कैसे की जाती है. अगर आपको घर बैठे पैसे कमाना है तो आपको यह आर्टिकल बहुत ही ज्यादा हेल्प करेगा. हमने इस Article में डिटेल्स में बात किया है कि Blogging होता क्या है और यह कैसे काम करता है. अगर आपको हमारी यह Article पसंद आई है तो Please Comments करके जरूर बताइए. आपको हमारी यह Article पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.

Leave a Comment