what is fire- Type Of Fire- Type of Fire Extinguisher in hindi

4.2/5 - (5 votes)

दोस्तों What is Fire ? ये सवाल सबसे जयदा पूछा जाता हैं अगर आप कोई भी साउथ इंडियन सिटी में जॉब के लिए जाते हो थो , ज़्यदातर Security Guards के कामो में इसे इम्पोर्टेन्ट दिया जाता हैं । आज हम जंगेंगे के आग (Fire) कैसे लगता हैं और इसको कैसे रोका जा सकता हैं ।

What is Fire ?

आग तीन तत्वों के संयोजन के कारण होती है। यदि एक स्थान पर Oxygen, Fuel और Heat हो जाते हैं, तो आग जलती है। दूसरे शब्दों में, आग के होने के लिए इन तीन कारकों की उपस्थिति आवश्यक है।
1. Oxygen
2. Fuel &
3. Sufficient Degree of Heat.

Fire Extinguishing Methods

आग को बुझाने के लिए 3 तरीके हैं— Oxygen, Fuel और Heat में से किसी एक को हटा कर आग को बुझाया जा सकता है।

1. हवा (Oxygen) को निरोधित करना (Damp-Blanketing Method ):- झाग, रेत से ढककर Oxygen cut off करके आग को अलग किया यानि आग को बुझा जा सकता हैं।

2. ईंधन (Fuel ) की आग को बुझाना (smothering ):- ईंधन (Fuel) की आग को इस तत्व के जरिये रोका जा सकता हैं ।

3. शीतल करना (Cooling):- तापमान (Heat) को कम करने के लिए पानी का उपयोग करके आग को बुझाया जा सकता हैं ।

The Fire Tringle-What is Fire

Type of Fireआग के प्रकार

Experts ने आग को 4 प्रकार में भाग किया हैं । तो चलिए जानते हैं 4 प्रकार के आग के बारे में

आग को 4 Types से बिभाजित किया गया हैं जैसे की…

(i) Solid Fire

(ii) Liquid Fire

(iii) Gas Fire and

(iv) Metel Fire.

Classification of fire…

1. A-Class Fire

2. B Class Fire.

3. C Class Fire &

4. D Class Fire.

A Class Fire

A Class Fire में लकड़ी, कागज, कपड़ा, जूट और कोयले जैसे तत्व शामिल होते हैं। इस श्रेणी की आग को बुझाने के लिए शीतलन (Cooling) जैसी विधियों का उपयोग करना चाहिए, जिससे आग की सप्लाई काट हो जाए।

B Class Fire

B Class Fire में ज्वलनशील द्रवों को मना जाता हैं, जैसे कि मिट्टी के तेल, डीजल, पेट्रोल आदि । इस प्रकार की आग को बुझाने के लिए कभी भी जल की उपयोग ना करे। इस श्रेणी की आग को बुझाने के लिए smothering Method का प्रयोग करना चाहिए।

C Class Fire

सिलेण्डर में भरी LPG गैस व CNG में लगी आग इस श्रेणी की आग के अन्तर्गत आता है। इस प्रकार की आग को बुझाने के लिए यदि संभव हो तो आग की सप्लाई काट देनी चाहिए। इस श्रेणी की आग को बुझाने के लिए smothering Method (स्मद्धि आग की सप्लाई काट देना) विधि का प्रयोग करना चाहिए।.

D Class Fire

धातुओं (Metal) के आग इस श्रेणी के अन्तर्गत होती है। इस श्रेणी में आग को बुझाने के लिए Dry Chemical Powder (DCP) or Cooling Method का उपयोग किया जाता है।

Type of Fire Extinguisher

(i) Solid Fire (A Class Fire):- Water Type Fire Extinguisher.

(ii) Liquid Fire (B Class Fire):- Foam Type Fire Extinguisher.

(iii) Gas Fire and (C Class Fire):- Dry Powder Type Fire Extinguisher.

(iv) Metel Fire (D Class Fire):- Carbon dioxide (co2) Type Fire Extinguisher.

Read This Also:- FIRE EXTINGUISHER KYA HAI AUR KAISE KAM KARTA HAI?

Leave a Comment