Fire Extinguisher Kya Hai Aur Kaise Kam Karta Hai | Best 05 Types of Fire Extinguisher

Rate this post

अगर आप नहीं जानते हैं कि Fire Extinguisher kya hai aur kaise kaam karta hai? तो यह आर्टिकल आप को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए।

इसका इस्तेमाल आमतौर पर बिजली के उपकरणों में शॉर्ट सर्किट लगने के कारण आग बुझाने के लिए किया जाता है, लेकिन आमतौर पर गर्मी के सीजन में Fire Extinguisher का इस्तेमाल बढ़ जाता है। क्योंकि इस मौसम में आग लगने की घटनाएं बाकि दिनो के मुकाबले बढ़ जाती हैं |

Fire Extinguisher का आमतौर पर इस्तेमाल आग किस चीज में और कैसी लगी है? उस पर निर्भर करता है, क्योंकि अगर आग लकड़ी, पेपर या फिर कपड़े में लगी हो तो आग बुझाने वाली Fire Extinguisher का गैस वहां पर इस्तेमाल नहीं किया जाता है। इसके लिए अलग-अलग टाइप के एक्सटिंग्विशर होते हैं।

 

Fire Extinguisher क्या है?

Fire Extinguisher एक सिलेंडर है जिसका इस्तेमाल आग लगने की स्थिति में उसे बुझाने के लिए किया जाता है। इसलिए घर हो या फिर ऑफिस या फिर किसी भी पब्लिक प्लेस में सुरक्षा के लिहाज से Fire Extinguisher का काफी महत्व होता है |

इसलिए आपने कई बार पब्लिक प्लेस में या फिर किसी बिल्डिंग ओर ऑफिस में Fire Extinguisher सिलेंडर को जरूर देखा होगा क्योंकि आग लगने से बचाने के लिए काफी प्रभावशाली है। 

Fire Extinguisher का इस्तेमाल हम आमतौर पर इसलिए करते हैं कि जब आग लगती है, तो तुरंत ही फायर ब्रिगेड वाले नहीं होते इतने टाइम में काफी नुकसान हो जाता है। इसलिए इसे कोई भी व्यक्ति आसानी से यूज करके तत्काल आग के प्रभाव को कम कर सकता है |

 

Fire Extinguisher

 

Fire Extinguisher कैसे काम करता है?

Fire Extinguisher में अलग-अलग तरह के आग को बुझाने के लिए अलग-अलग प्रकार के Fire Extinguisher आते हैं, जैसे कि वाटर, फोम, कार्बन डाइऑक्साइड, पाउडर, ये सारे Fire Extinguisher अलग अलग तरीके से काम करते हैं। वाटर एक्सटिंग्विशर जब आग बुझाने के लिए उपयोग किया जाता है तो ये आग की लपटों के बीच एक लेयर बना देता है जिसे हाथ धीरे-धीरे करके बुझ जाती है।

इसमें मौजूद ड्राई पाउडर Fire Extinguisher इस तरीके से काम करता है, कि आग लगने पर ऑक्सीजन को आग तक पहुंचने से रोकता है, जिसके कारण आग को ऑक्सीजन न मिलने से वो आसानी से बुझ जाता है। 

इसी प्रकार केमिकल Extinguisher इस तरीके से काम करता है कि यह जलते हुए तेल या फिर उसकी सतह पर फोम की एक परत बना देता है जिससे ऑक्सीजन आग तक नहीं पहुंच पाती और आसानी से आग बुझ जाती है।

 

Fire Extinguisher

Fire Extinguisher को कैसे यूज करे 

Fire Extinguisher को यूज करना बहुत ही आसान है, लेकिन इसका यूज कैसे करना है, इससे अक्सर लोग घबरा जाते हैं। जब भी Fire Extinguisher का इस्तेमाल करना हो सबसे पहले सिलेंडर के नोजल के पीछे एक पिन लगी होती है, उसे निकाल देना होता है।

इसके अलावा वहां पर लगे Tamper Seal को भी तोड़ दें और फिर हैंड ग्रिप में से से सेफ्टी लॉक ग्रिप को भी निकाल दे, इसके बाद सिलेंडर के हैंड ग्रिप को प्रेस करना होता है फिर एक्सटिंग्विशर सिलेंडर में से आग बुझाने वाला पदार्थ निकलने लगता है।

Read More:- UPS Kya Hai Aur Kaise Kaam Karta Hai

Fire Extinguisher सिलेंडर का इस्तेमाल करते वक्त कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए जैसे कि:

  • Extinguisher का यूज़ करते वक्त बिल्कुल नहीं घबराए।
  • Fire safety Gear जरूर पहन लेना चाहिए।
  • नोजल पिन पर सेफ्टी लॉक को जरूर हटा लें।
  • सिलेंडर का प्रेशर जरूर चेक करें।
  • आग से दूरी बनाकर उसे बुझाने की कोशिश करें।
  • एक्सटिंग्विशर सिलेंडर में से आग बुझाने वाला पदार्थ निकलता है तो आप पीछे की तरफ झटका सा महसूस होगा इसलिए उसे टाइट से पकड़े।

 

Fire Extinguisher का महत्व क्या है?

आमतौर पर अगर आग लगती है तो उसे बुझाने के लिए हम पानी का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन पानी से हम सभी प्रकार के आग नहीं बुझा सकते हैं, जैसे कि अगर आग किसी बिजली के उपकरण में लग जाए तो उसे आप पानी से बुझाने की कोशिश नहीं करेंगे। वहां पर Fire Extinguisher का इस्तेमाल ज्यादा बेहतर और सुरक्षित है।

Fire Extinguisher

Fire Extinguisher का इस्तेमाल पहले की तुलना में ज्यादा बढ़ गया है, क्योंकि हमें ऐसे वातावरण में रहते हैं जहां पर आग लगाने का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ गया है। क्योंकि हमारे द्वारा इस्तेमाल किया हुआ ज्यादातर चीजें जैसे कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणे और गैस ,लकड़ी, के सारे प्रोडक्ट ज्वलनशील होते है, इसलिये आग लगने का खतरा बढ जाता है।

 

आज के समय में हम आमतौर पर आग बुझाने के लिए इसी Fire Extinguisher Cylinder या फिर Fire Extinguisher ball का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आग बहुत तरीकों से लगती हैं इसलिए हमारे पास अलग-अलग तरह के Fire Extinguisher होते हैं। 

इसलिए आग को बुझाने से पहले यह जान लेना चाहिए कि आग किस कैटेगरी की है, और उसको बुझाने के लिए कौन सा Extinguisher का इस्तेमाल करना है।

 

 

आग कितने प्रकार के होती हैं? (Types of Fire In Hindi)

आग को जलने वाली चीजों के आधार पर निम्नलिखित प्रकार में बांटा गया है जैसे कि 

Class A : अगर आग किसी लड़की ,पेपर या फिर कपड़े जैसी कार्बनिक पदार्थ में लग जाए तो इसे Class A Fire कहते है।

Class B : आग अगर पेट्रोल, डीजल, Paraffin आदि में आग लग जाये तो उसे Class B Fire कैटेगरी कहेंगे।

Class C : आग अगर ज्वलनशील गैस मे लग जाये जैसे कि Butane, Propane या Methane तो इसे Class C Fire कहेंगे।

Class D : अगर आग किसी Metals में लग जाए जैसे कि Aluminium, Lithium या magnesium इत्यादि तो इसे Class D कैटेगरी का आग कहेंगे।

Class E : अगर आग Electronic Appliances में लग जाए तो उसे Class E फायर कहेंगे।

Class F : अगर आग खाना बनाने वाले सामान में लग जाए तो इसे Class F or K फायर कैटेगरी में रखा गया है।

 

Fire Extinguisher

Types of Fire Extinguisher in Hindi

आग अलग-अलग कैटेगरी की होती है इसलिए इसे बुझाने के लिए अलग-अलग कैटेगरी के Fire Extinguisher आते हैं जैसे कि :

1. Water Fire Extinguisher

सबसे ज्यादा उपयोग Water Fire Extinguisher का किया जाता है, क्योंकि इसमें केवल पानी का उपयोग किया जाता है और इसका इस्तेमाल Class A कैटेगरी के आग को बुझाने के लिए किया जाता है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल अगर बिजली कट गई है तो Class E कैटेगरी के फायर में भी कर सकते हैं। वाटर एक्सटिंग्विशर पर लाल रंग का Label होता है।

Water Extinguisher का उपयोग : अगर आग कार्बनिक पदार्थ में लग जाए जैसे कि पेपर और कार्डबोर्ड, लकड़ी और कोयला या फिर कपड़े आदि, तब इसका इस्तेमाल किया जाता है।

इसका इस्तेमाल इन चीजों में बिल्कुल ना करें जैसे कि अगर आग किसी बिजली उपकरण में लग जाए और बिजली हो उसमे, रसोई के आग या फिर ज्वलनशील गैस और तरल पदार्थ आग लगी हो तो इसका इस्तेमाल बिल्कुल ना करें।

Water Extinguisher दो प्रकार के होते हैं

i) Water Mist Extinguisher: इसमें Demineralised water का उपयोग आग बुझाने के लिए किया जाता है इसके जरिए पानी धुंध या कोहरे के रूप में आग पर डाला जाता है जिसके जरिए एक लेयर बन जाती है जो आग को बुझाती है |

ii) Water Spray Fire Extinguishers: इसकी नोजल इस प्रकार की होती है जब उसमें से पानी निकलता है तो वो पानी फैलता है इसका उपयोग करके आप ज्यादा एरिया में लगी आग को बुझा सकते हो।

 

Fire Extinguisher

2. Foam Extinguisher

इस Extinguisher में पानी की उपयुक्त मात्रा होती है इसलिए ये आग को ठंडा करता है और इसका इस्तेमाल Class B कैटेगरी के आग बुझाने के लिए किया जाता है।

लेकिन इसका उपयोग Class A कैटेगरी पर भी कर सकते हैं क्योंकि फोम एक्सटिंग्विशर भी पानी युक्त होता है और इसका Label cream कलर का होता है।

Foam Extinguisher का उपयोग : पेपर और कार्डबोर्ड, लकड़ी और कोयला या फिर कपड़े के अलावा अगर आज ज्वलनशील तरल पदार्थ पेट्रोल, डीजल, Paraffin आदि में आग लग जाये तो इसका उपयोग करें।

इसका इस्तेमाल इन चीजों में बिल्कुल ना करें अगर आग रसोई में लग गई हो, बिजली के उपकरणों में लग गई हो या फिर किसी भी ज्वलनशील धातु में लग गई हो तो उसका इस्तेमाल ना करें।

 

 

3. Powder Extinguisher

Standard Dry पाउडर एक्सटिंग्विशर को “ABC” एक्सटिंग्विशर भी कहते हैं क्योंकि इसका उपयोग Class A, B, C तीनों कैटेगरी के आग को बुझाने के लिए किया जाता है। लेकिन इसका उपयोग बंद जगह में नहीं करना चाहिए क्योंकि ड्राई पाउडर आपके आंख नाक या फिर मुंह में भी जा सकता है और इसका Label Blue कलर का होता है।

 

Powder Extinguisher का उपयोग : इसका उपयोग बिजली के तारों पर आग बुझाने के लिए भी किया जाता है और जैविक सामग्री जैसे कि पेपर और कार्डबोर्ड, लकड़ी, ज्वलनशील तरल पदार्थ ज्वलनशील गैस, और 1000 v तक के बिजली उपकरण में भी किया जाता है। स्पेशलिस्ट ड्राई पाउडर का उपयोग केवल ज्वलनशील धातु जैसे कि टाइटेनियम और मैग्नीशियम पर किया जाता है।

इसका उपयोग इन चीजों में बिल्कुल ना करें जैसे कि खाना पकाने के तेल में अगर आग लग जाए ,1000 v से अधिक बिजली उपकरण हो और बंद जगह में ना करें।

 

Fire Extinguisher

 

4. Carbon dioxide Extinguisher

इस प्रकार के Fire Extinguisher मे आग को बुझाने के लिए कार्बन डाइऑक्साइड का यूज किया जाता है, जिसका छिड़काव करने पर आग तक पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं पहुंचता और इसका Label Black कलर का होता है |

इसका उपयोग ज्वलनशील तरल, जैसे पेंट और पेट्रोल इसके अलावा इलेक्ट्रिक फायर में किया जाता है।

इसका उपयोग रसोई की आग के लिए ना करे, कागज लकड़ी कपड़ा जैसी दहनशील पदार्थों में ना करें और इसके अलावा ज्वलनशील धातु में भी ना करें।

 

Fire Extinguisher

5. Wet chemical extinguisher

इस Extinguisher में पानी के साथ alkali salts के Pressurised Solution का यूज किया जाता है। इसलिए इसका उपयोग Class F कैटेगरी के आग को बुझाने के लिए किया जाता है और इसका Label yellow कलर का होता है।

वेट केमिकल एक्सटिंग्विशर का उपयोग खाना पकाने वाले तेल में लगी आग, रसोई सामग्री,जैविक सामग्री जैसे कागज कपड़ा और लकड़ी के आग को बुझाने के लिए भी किया जा सकता है।

इसका उपयोग इन चीजों में बिल्कुल ना करें जैसे भी अगर आप किसी ज्वलनशील तरल, ज्वलनशील गैस, बिजली की आग और ज्वलनशील धातु में इसका उपयोग न करें।

 

 

निष्कर्ष

हम आशा करते हैं कि आपको हमारा ये लेख पसंद आ होगा और अब आप जान गए होंगे कि Fire Extinguisher kya hai aur kaise kaam karta hai? 

तो अब आप समझ गए होंगे कि Extinguisher का उपयोग करने के लिए हमें हर पब्लिक Place पर जैसे कि स्कूल, अपार्टमेंट, सोसायटी ,शॉपिंग मॉल, सिनेमा थिएटर, ऑफिस जैसी जगहों पर Fire Extinguisher को जरूर रखना चाहिए। 

ताकि जरूरत पड़ने पर हम इसका उपयोग करके आग को तुरंत बुझा दे ताकि अगर आग लग भी जाए तो ज्यादा से ज्यादा जगह पर ना पहले नुकसान होने से पहले ही इसका उपयोग करके हम उसे बचा सकते हैं।

Leave a Comment