Wi-Fi Calling क्या है ओर Wi-Fi Calling कैसे करें I Top 5 Secrets

Rate this post

आज हम आपको Mobile जगत के एक ऐसे महतवपूर्ण विषय के बारे में बताने जा रहे है जो आपके किसी भी समय बहुत काम आ सकता है ,जैसा की हम सभी जानते है की Mobile, टेक्नॉलजी और इसका इस्तेमाल हमारी जिंदगी का एक महतवपूर्ण हिस्सा बन चुका है. हमारे दिनभर के बहुत सारे कार्य Mobile के बिना अधूरे ही रह जाते है. इसीलिए आज हम आपको Mobile से जुडी एक बहुत ही मेहतपूर्ण जानकारी अपने इस पोस्ट के माध्यम से शेयर करने जा रहे है जैसे कि ‌Wi-Fi Calling क्या है ओर Wi-Fi Calling कैसे करें

Wi-Fi Calling क्या है

बहुत बार आपने देखा होगा कई जगहों पर Cellular Network  या Mobile नेटवर्क उपलब्ध नहीं होते है। इस स्थिति में न आप किसी को कॉल कर सकते है और नहीं किसी की कॉल अपने Mobile फ़ोन पर प्राप्त कर सकते है, तो इस तरह की समाधान लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से किया जा सकता है.

जिसको हम Wi -Fi  Calling या Vo Wi -Fi (Voice Over Wi–Fi Calling) के नाम से भी जानते है ,इस टेक्नोलॉजी की सहायता से अगर आपके पास Mobile नेटवर्क नहीं है और आपके आस पास  Wi -Fi नेटवर्क उपलब्ध है, तो अपने Mobile की कुछ सेटिंग को बदलकर  Wi -Fi कालिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते है.

धीरे -धीरे सभी Mobile कंपनी अपने नेटवर्क और 4G सपोर्टेड फ़ोन्स में इस फीचर को उपलब्ध किया जा रहा है,वर्तमान में मशहूर नेटवर्क प्रोवाइडर एयरटेल और जिओ के ग्राहक Wi-Fi  Calling की सुविधा का लाभ उठा सकते है. इस सुविधा का सबसे महतवपूर्ण लाभ ये है की इसमें ग्राहक को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होता है। इसमें केवल उपभोक्ता का इंटेरेंट डाटा का इस्तेमाल होता है.

Wi-Fi Calling कैसे करें 
wi-fi calling

Wi-Fi Calling के फीचर के इस्तेमाल करना बहुत ही सरल है ,इसके लिए आपके पास Wi-Fi Calling सपोर्टेड डिवाइस और Wi-Fi कनेक्शन या किसी Mobile का Wi-Fi हॉटस्पॉट खुला होना चाहिए, अगर आप एयरटेल एवं जिओ के उपभोक्ता है और आपको पता नहीं की हैं।

आपका फ़ोन Wi-Fi Calling के लिए सपोर्टेड है या नहीं तो उसके लिए आप एयरटेल या जिओ की वेबसाइट पर जाकर Mobile लिस्ट में अपने डिवाइस अथवा Mobile की सेटिंग को आसानी से चेक कर सकते है। 

Read More:-Website को बिना Backlinks गूगल पर Rank कैसे करें

कुछ पुराने Mobile में शुरुवाती समय में Wi-Fi Calling का फीचर उपलब्ध नहीं था मगर ग्राहकों की मांग को देखते हुए Mobile निर्माता कमपनी ने अपने पुराने मोबाइल्स को Wi-Fi Calling के फीचर्स के साथ अपडेट कर दिया है। जिससे अब पुराने Mobile में भी उपभोक्ता से फीचर का लाभ आसानी से उठा सकते है.

Wi-Fi Calling Supported Mobiles

यहाँ पर कुछ प्रसिद्ध मोबाइल्स कम्पनीज और सपोर्टेड मॉडल्स की लिस्ट दे रहे जोकि कुछ इस प्रकार है.

Apple:- एप्पल कंपनी के iPone 6 से लेकर iPone 12 प्रो तक सभी मॉडल्स में Wi-Fi Calling की सुविधा उपलब्ध है.

Samsung:- सैमसंग की J सीरीज ,M सीरीज ,नोट सीरीज ,और सभी फ्लैगशिप Mobile में उपभोक्ता आसानी से Wi-Fi Calling का आनद उठा सकते है.

Read This Also:- 8 Best Foods For Piles Patient In 2021

Vivo Oppo Realme :- भारत और विदेशो में विश्व प्रसिद्ध मोबाइल कम्पनीज Vivo Oppo Realme के सभी लेटेस्ट mobile में Wi-Fi Calling का फीचर देखा जा सकता है.

Xiaomi :- Xiaomi मोबाइल कंपनी के चुनिंदा mobiles में ही Wi-Fi Calling का फीचर दिया गया है मॉडल्स कुछ इस प्रकार है :- Poco F1, Redmi K20, Redmi K20 Pro.

Google :- Google pixel के उपभोक्ता भी अपने सभी नए और पुराने Google pixel मोबाइल्स पर आधुनिक तकनीक लाभ उठा सकते है।

Google pixel के सपोर्टेड मॉडल्स :- Google Pixel, Google Pixel 2, Google Pixel 2a, Google Pixel 3, Google Pixel 3a, Google Pixel 4 , Google Pixel 4a.

Motorola :- मोटोरोला कंपनी के मॉडल G3 से लेकर G60 एवं सभी लेटेस्ट फ्लैगशिप फ़ोन्स में Wi-Fi Calling की सुविधा उपलब्ध है.

Wi-Fi Calling Settings (Step to Step guide)

Go To Mobile Settings :- सबसे पहले आपको अपने सपोर्टेड डिवाइस की सेटिंग में जाना होता है.

Go To Connections :- सेटिंग्स में जाने के बाद आपको वहां पर connections का ऑप्शन दिखाई देगा connections के ऑप्शन पर क्लिक करे.

Turn On Wi-Fi Calling :- Connections पर क्लिक करने के पश्चात आपको वहां Wi-Fi Calling का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा आपको Wi-Fi Calling के ऑप्शन को ऑन करना है.

Connect Your Wi-Fi :- अब आपको अपने फ़ोन में Wi-Fi Calling को शुरू करने के लिए अपने Wi-Fi या आस पास उपलब्ध Wi-Fi नेटवर्क से अपने मोबाइल फ़ोन को कनेक्ट करना है.

Wi-Fi Calling Button :- इन सभी स्टेप्स को भली भांति ध्यानपूर्वक कम्पलीट करने के पश्चात अगर आपका फ़ोन wi-fi कालिंग के फीचर को सपोर्ट कर रहा है तो आपकी कालिंग सिम पर wi-fi कालिंग का आइकॉन दिखाई देना शुरू कर देगा जिसका अर्थ है की अब आप  wi-fi कालिंग के फीचर के द्वारा कॉल को कर सकते हो.

Make Wi-Fi Calls :- अब आप अपने फ़ोन के डाइलिंग पद के माध्यम से किसी भी नंबर पर कॉल कर सकते है. जब आप कॉल डायल करोगे तो नोटिफिकेशन बार के ऊपर आपको Wi-Fi Calling का आइकॉन भी दिखाई देगा.

Wi-Fi Calling ke Charges (Wi-Fi Calling के लिए कितने पैसे लगते है)

जैसा की हम अपने पोस्ट में पहले भी बता चुके है, अभी वर्तमान समय में Wi-Fi Calling के लिए कोई भी नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं ले रही है. ये पूरी तरह फ्री है मगर इस कालिंग फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपके फ़ोन पर कोई voice tariff Plan आपके नंबर एक्टिव होना अनिवार्य है अन्यथा आप इस फीचर का लाभ नहीं उठा सकते है.

Wi-Fi  Calling के फायदे (Wi-Fi Calling Advantages)

Wi-Fi Calling का फीचर बहुत ही काम का और महतवपूर्ण फीचर है ,जो आपके मुसीबत के समय में काम आ सकता है. मान लो की आप किसी ऐसे स्थान पर हो जहा पर नेटवर्क न हो तो उस दशा में आप Wi-Fi Calling के फीचर का उपयोग करके अपनी महतवपूर्ण कॉल कर सकते है.

  • Wi-Fi Calling की कॉल की गुणवत्ता आपके wifi नेटवर्क की स्पीड के ऊपर निर्भर करती है इसी कारण अगर आपका Wi-Fi नेटवर्क अच्छा है तो आपकी कॉल की गुणवत्ता भी अच्छी होगी और आप दूसरे व्यक्ति की आवाज़ को ठीक से सुन पाएंगे.
  • जब आप Wi-Fi से किसी को कॉल करते है तो दूसरे व्यक्ति के पास भी आपका मोबाइल नंबर ही जाता है इसीलिए दूसरे व्यक्ति को आपको पहचानने में कोई दिक्कत नहीं होगी.
  • इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी प्रकार के कोई सॉफ्टवेयर को डाउनलोड एवं इनस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं होती केवल मोबाइल में कुछ सेटिंग्स को चेंज करके इस फीचर को शुरू किया जा सकता है.
  • Wi-Fi Calling के माध्यम से यूजर बिना किसी बाधा के अनलिमिटेड कॉल का आनंद उठा सकते है. किसी प्रकार की समस्या जैसे कॉल ड्राप ,कॉल ब्रेकिंग की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है.

Wi-Fi Calling को इस्तेमाल करने से पहले कुछ ध्यान देने योग्य बाते

1. Wi-Fi Calling के फीचर को इस्तेमाल करने से पहले अच्छे से चेक कर ले की आपका फ़ोन लेटेस्ट एंड्राइड वर्जन पर अपडेट है की नहीं. अगर अपडेट नहीं है तो उसको जरूर अपडेट करे.

2. फ़ोन को अपडेट करने के पश्चात Wi-Fi कालिंग के फीचर को मोबाइल की सेटिंग्स में जाकर इनेबल कर ले.

3. Wi-Fi कालिंग के फीचर को इस्तेमाल करने के लिए हमेशा हाई स्पीड Wi-फि नेटवर्क को ही प्राथमिकता दे अन्यथा आपकी कॉल की गुणवत्ता ख़राब हो सकती है 

कुछ मुख्य स्मार्टफोन की Wi-Fi कालिंग की सेटिंग जैसे SAMSUNG ओर Apples 
wi-fi calling

SAMSUNG:- Go  to Settings > Connections > Turn on Wi-Fi Calling 

wi-fi calling

APPLE:Go to Settings > Phone > Wi-Fi Calling > Turn on Wi-Fi Calling

आज आपने क्या सीखा

आज आपने हमारे इस ज्ञानवर्धी पोस्ट‌ (Wi-Fi Calling क्या है ओर Wi-Fi Calling कैसे करें) के माध्यम से मोबाइल से जुडी अति महतवपूर्ण जानकारी के विषय में ज्ञान अर्जित किया ,जिसकी सहायता से आप निकट भविष्य में बहुत ही सरलता से Wi-Fi Calling के इस फीचर का आसानी से इस्तेमाल कर सकते हो.

Leave a Comment