Website को बिना Backlinks गूगल पर Rank कैसे करें

1/5 - (3 votes)

Website को बिना Backlinks गूगल पर Rank कैसे करें

Website को बिना Backlink गूगल पर Rank कैसे करें: दोस्तों आज इसी‌ टॉपिक के बारे में हम आपको विस्तार पूर्वक जानकारी बताने वाले है जो वाकई आपके लिए फायदेमंद रहने वाली है।

आपको तो पता ही होगा कि Blog या website को गूगल के अंदर Ranking प्राप्त कराने के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और उल्टा मेहनत करने के बाद भी हम असफल हो जाते हैं, इसलिए आज मैं आपकी सहायता के लिएWebsite को बिना Backlink गूगल पर Rank कैसे करें के बारे में बताने वाला हूं । आप लोगों में से बहुत सारे लोगों को अभी भी लग रहा होगा कि क्या यह चीज संभव है या फिर नहीं ? 

तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, जी हां दोस्तों आप बिना Backlink का इस्तेमाल किये भी बहुत ही आसानी से Top position के अंदर Ranking प्राप्त कर सकते है। तो चलिए दोस्त मेरे साथ एक ऐसे सफर पर जहां पर मैं आपको बताने वाला हूं कि Website को बिना Backlink गूगल पर Rank कैसे करें

Read This Also:- Pioneer Broadband

जिन लोगों को Backlinks के बारे में नहीं पता है, मैं उनको बता दूं कि यह एक ऐसा Link होता है जिससे कि दूसरे किसी भी Web page पर पहुंच सकते हैं मतलब की एक link से दूसरे link तक पहुंचने का रास्ता। यदि आपको अभी भी पता नहीं चला तो मैं आपको एक उदाहरण के द्वारा समझाता हूं :

मान लीजिए किसी दूसरे व्यक्ति की एक High traffic वेबसाइट है जहां पर रोजाना बहुत सारे visitor आते हैं और public किए हुए पोस्ट को पढ़ते हैं। ओर यदि वह व्यक्ति उस पोस्ट के अंदर आपकी साइट की Link को Add कर देता है तो संभावना बढ़ जाती है कि वह visitor आपकी साइट को भी visit करेगा।  जिससे कि आपको अच्छा ट्रैफिक प्राप्त होगा और आपकी साइड भी Grow करेंगी। इसे ही Blogging की भाषा में कहा जाता है Backlink

अब आप सोच रहे होंगे कि, आखिरकार यह Backlink कितने प्रकार की होती है तो मैं आपको बता दूं कि बैकलिंक 2 प्रकार की होती है जिसमें की 1)Do follow backlink और दूसरी 2) No follow backlink इन दोनों में बहुत सारा फर्क है क्या है वह हम आपको बताते है।

backlinks

यह एक ऐसी Backlink होती है जो कि juice को पास करने में मदद करती है जबकि यह आसानी से किसी भी Website को किसी दूसरी Website से जोड़ लेती है और इसलिए इसे कहा जाता है Do follow Backlink मतलब कि किसी भी साइट को Follow करना। इससे Search engine के अंदर साइट कि ranking बढ़ाई जाती है और Blog के लिए भी फायदेमंद होती है। आपको पता ना हो तो बता दें कि ज्यादातर backlink Do follow होती है और यदि आप इसमें No follow tag लगा देते हैं तो यह no follow backlink बन जाती है।

आप आसानी से no follow backlink पर क्लिक करके किसी भी वेबसाइट के अंदर जा तो सकते हैं, लेकिन यह कभी भी link Juice को pass नहीं करती है और इसी वजह से गूगल के अंदर Ranking भी बहुत कम मिलती है, बल्कि Search engine के अंदर no follow backlink कि कोई भी value नहीं होती है। 

लेकिन Google के algorithm के मुताबिक साइट के अंदर  No follow backlink बनाना भी बहुत जरूरी होता है क्योंकि यह आपकी Website के profile link को natural look देते हैं, जो वाकई एक बेहतरीन बात है ।ओर दोस्तों आपकी जानकारी के हम आपको Link juice backlink के बारे में भी बता देते हैं:

आपको तो पता ही होगा कि Do follow backlink गूगल में अच्छी ranking के लिए बहुत जरूरी होती है, वैसे यह भी वेबसाइट के लिए उतनी ही important होती है । Link Juice backlink उसे कहा जाता है  जब आपकी साइट का कोई भी page किसी दूसरे व्यक्ति के site से Link हुआ होता है । 

यदि आप अभी भी नहीं समझ पाए हैं तो मैं आपको बता दूं कि एक article के link से या फिर आपके homepage से जुड़ा हुआ होता है, तो उस link को Follow करके आपके website तक आसानी से पहुँचता है उसे ही कहा जाता है  link juice। यह भी कहीं हद तक आपके पोस्ट को rank करने में मदद करता है साथ ही साथ आपके domain authority को भी ज्यादा बेहतर करता है।

backlinks

High quality backlinks उसे कहा जाता है जिस वेबसाइट कि DA तथा पेज अथॉरिटी ज्यादा होती है तो उस सबसे अच्छे मिलने वाली सभी बैकलिंक्स हमेशा High quality की होती है। जो भी popular वेबसाइट है वह हमेशा High quality backlink ही बनाते हैं क्योंकि उनको पता है कि 50 Low quality backlink से 5 high quality backlink ज्यादा अच्छी होती है।

इसलिए Google भी Website को अच्छी Ranking प्राप्त करने के लिए मदद करता है । यदि आपकी साइट को हाई क्वालिटी backlink मिलते हैं तो संभावना बढ़ जाती है कि आपकी साइट को भी high ranking प्राप्त होगी।

Low quality links उसे कहा जाता है जो किसी भी गलत Website या फिर बहुत सारी spam sites ओर यदि porn Website से आप का Blog या Website लिंक है, तो ऐसे links को low quality backlink कहां जाता है । यह backlink हमेशा आपकी साइट को नुक्सान पहुंचाती है,इसका उदाहरण Techno vedant (YouTuber) है, जिन्होंने रात दिन मेहनत करके backlink बनाई थी, लेकिन बहुत सारी low quality backlink होने की वजह से उनका Score 16/18 है, जिससे कि उनकी साइट band भी हो सकती है ।  इसलिए जब भी आप बैकलिंक का उपयोग करें तो अपने साइट में इस चीज का खास ध्यान  रखें की आपकी साइट की link high quality web page से ही जुड़ी होनी चाहिए।

यदि आप गूगल पर अपनी साइट को बिना backlink का उपयोग किये rank तो करा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको कुछ Trick अजमानी पड़ेगी। आपको क्या क्या करना पड़ेगा उसकी जानकारी नीचे है:

•सबसे जरूरी बात की हमेशा अपने Website के अंदर मौजूद cache को Delete करने के लिए plugins का उपयोग करें।

•जितने भी social media प्लेटफॉर्म है उनको अपने Website से कनेक्ट करें और वेबसाइट को भी उनसे कनेक्ट करें।

•यदि आप बिना Backlink का  उपयोग करेंगे तो आपको अपने site के अंदर Title, Tag और Description यह तीनों चीजों को Limit के अनुसार लिखना है।

backlinks

•और जब भी blog Post लिखे,तो हमेशा Meta Data तथा H1 एवं H2 Headings का उपयोग करें और post के अंदर 3-4 images भी Add करें और उसे अच्छी तरह public करें।

•हमेशा अपने वेबसाइट के लिए प्रोफेशनल तथा दूसरों से एकदम Unique Logo का ही इस्तेमाल करें और इतना ही नहीं बल्कि domain तथा hosting किसी अच्छी कंपनी का ही इस्तेमाल करें।

•Blog या Website के लिए SEO friendly theme का उपयोग करना बहुत जरूरी है, जिससे कि ज्यादा लोग Attract भी हों सकें।

•ओर हमेशा अपने site के अंदर robots.txt, sitemap.xml, एवं 404 page को जरूर बनाये ।

•अपने वेबसाइट के अंदर रोजाना Blog पोस्ट public करें क्योंकि इससे Google के Algorithm पर अच्छा प्रभाव पड़ता है । 

•आप अपने Blog या Website में Schema markup का ही उपयोग करे क्योंकि आपके site के बारे में Google को बहुत ही जल्द Information provide करने में help करता है।

•आप अपने blog post के अंदर Images का जरूर इस्तेमाल करें और हमेशा हो सके तो उन images को खुद बनाये क्योंकि आपने देखा होगा कि non copyright images से आपके द्वारा बनाया गया हुआ images ओर भी ज्यादा Attractive दिखाई देता है और इस्तेमाल करते समय Alt tag का भी जरूर उपयोग  करे।

•Blog post के लिए Keyword research जरूर करें हमेशा High-Quality Keyword पर ही Post create करें और उस पोस्ट को Social Media पर अवश्य Share करे।

Conclusion

आज के इस पोस्ट (Website को बिना Backlinks गूगल पर Rank कैसे करें) के माध्यम से आपने सीखा कि किस तरह बिना Backlink का उपयोग किये Google पर आसानी से Rank किया जा सकता है। इस विषय के बारे में हमने आपको विस्तार से जानकारी बताई, जो आपके लिए वाकई फायदेमंद रही होगी। उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा, ऐसे ही valuable information जानने के लिए हमारे इस Blog को visit करते रहे.  धन्यवाद

Leave a Comment