How To Use SEMrush SEO Tool Best Explanation In Hindi

Rate this post

SEMrush SEO Tool Kya Hai Aur Ye Kese Kaam Karta Hai

SEMrush SEO Tool Bloggers और इंटरनेट मार्केटर्स के मध्य एक बहुत ही लोकप्रिय टूल माना जाता है,SEMrush SEO Tool को Writing  Assitant  Tool  भी कहते है. मुख्यता SEMrush SEO Tool को कंटेंट मार्केटिंग एवं SEO के लिए इस्तेमाल किया जाता है। SEMrush SEO Tool को इंटरनेट जगत के एक्सपर्ट के द्वारा recommend किया गया है क्युकी इसकी परफॉरमेंस और रिजल्ट बहुत ही अच्छे प्राप्त होते है यही कारण है अधिकतर वेबसाइट डेवेलपर्स,इंटरनेट मार्केटर्स,bloggers, इसका Tool का उपयोग अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के ट्रैफिक और गूगल पर रैंकिंग को बढ़ाने के लिए करते है। आज हम अपने इस लेख में बताएँगे की SEMrush SEO Tool Kya Hai Aur Ye Kese Kaam Karta Hai

SEMrush SEO Tool Kya Hai

जैसा की हम भली भांति जानते है की SEMrush SEO Tool इंटरनेट जगत से जुड़ा हुआ एक बहुत ही महतवपूर्ण टूल्स में से एक है, आसान भाषा में समझा जाये तो SEMrush SEO Tool एक प्रकार का smart content optimization extention है। जिसका मुख्य कार्य गूगल डॉक्यूमेंट एवं वर्डप्रेस के साथ integrate होकर कंटेंट को बेहतर बनाना होता है ,SEMrush SEO Tool को वर्डप्रेस के प्लगइन के साथ भी आसानी से integrate कर सकते है.

SEMrush SEO Tool का मुख्य कारण कंटेंट को बेहतर बनाना होता है चाहे कंटेंट छोटा या बड़ा या ईमेल कंटेंट हो, इसका कार्य उसको एनालिसिस करके उसको सर्च इंजन और रीडर के अनुसार बेहतर बनाना होता है.

Read More:-WordPress vs Blogger

SEMrush SEO Tool Features

SEMrush SEO Tool के बहुत सारे ऐसे फीचर्स है जो हमें किसी दूसरे टूल्स में देखने को नहीं मिलते आइये जानते है इस टूल के कुछ महतवपूर्ण फीचर्स जो आपके बहुत काम आ सकते है 

Overall score – इस फीचर की मदद से हम कंटेंट के ओवरआल क्वालिटी के बारे में ठीक प्रकार से पता लगा सकते है इसके अतिरिकत कीवर्ड,content length ,और readbility के अनुसार कंटेंट स्कोर को कैलकुलेट भी कर सकते है.

Target Keywords-की मदद से आपको keywords recommendations की विकल्प प्राप्त होगा जिससे आपको कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ करने में आसानी हो जाएगी.

Download Original SCT Templates -SEMrush SEO Tool  के फीचर्स की मदद से आप बहुत ही सरलता से original  SCT template को डाउनलोड कर सकते है जिसमे पहले से ही बहुत सारे आर्टिकल ,टाइटल एवं डिस्क्रिप्शन आपको लिखे हुए मिलेंगे जिनके अनुसार आप अपने कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ करके उसको सर्च इंजन एवं रीडर के अनुसार बेहतर बना सकते है.

SEMrush Writing Assistant Tool को कैसे सेटअप करे

SEMrush Writing Assistant Tool एक फ्री टूल है जिसको आप Google  documents या wordpress प्लगइन की तरह इस्तेमाल कर सकते है इसको उपयोग करना एवं सेटअप करना बहुत ही सरल है ,हम आपको SEMrush Writing Assistant Tool को सेटअप करने का सबसे आसान तरीका बताने जा रहे है जोकि कुछ इस प्रकार है 

SEMrush Writing Assistant Tool को सेटअप करने के लिए आपको पास कुछ चीज़ो का होना अनिवार्य है .

1. Gmail ID.

2. SEMrush अकाउंट जिसको आप Gmail Id की सहायता से बना सकते है.

STEP NO.1

SEMrush Writing Assistant Tool को वर्डप्रेस के साथ इंटेग्रटे करने के लिए सबसे पहले आपको अपने वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में जाकर plugin पर क्लिक करना होगा  Plugin >New Plugin में जाकर SEMrush  assistant को डाउनलोड करने के पश्चात उसको इनस्टॉल एवं एक्टिव करना होगा.

semrush seo

STEP NO.2

इसके बाद ये स्वतः आपके पोस्ट एडिटर के साथ इंटेग्रटे हो जायेगा और आप आसानी से इस टूल को अपने वर्डप्रेस में प्लगइन के रूप में इस्तेमाल कर पाएंगे.

STEP NO.3

SEMrush Writing Assistant Tool को Google Add -on के रूप में इस्तेमाल करने के लिए आपको SEMrush Writing Assistant Tool की ऑफिसियल वेबसाइट या दिए गए लिंक पर जाना होगा https://www.semrush.com/swa/login इस लिंक के माध्यम से आप आसानी से लॉगिन कर सकते है.

STEP NO.4

ऊपर दिए गए लिंक को ओपन करने के बाद आपको एक विकल्प मिलेगा जिसका नाम Get Add-ons for Google docs button है आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है 

STEP NO.5

अब आपको free account पर क्लिक करके Google Docs में add करना होगा .याद रहे जब भी आप इस टोल की सहायता से आर्टिकल को लिख रहे हो समय आप Google Docs के Add-ons section से जाकर आप Show पर क्लिक करना अनिवार्य है अन्यथा ये टूल कार्य नहीं करेगा और आप बेहतर कंटेंट नहीं लिख पाओगे .

इस तरह आप बहुत ही आसान स्टेप फॉलो करके इस टूल को इस्तेमाल कर सकते है और seo friendly कंटेंट के लिए recommendation पा सकते है.

SEMrush SEO Tool को कैसे इस्तेमाल करे

SEMrush SEO Tool को इंडियन डेटाबेस के अनुसार इस्तेमाल करना बहुत आसान है अगर आप इंडिया ब्लॉग्गिंग ,कंटेंट मार्केटिंग करते है और SEMrush SEO Tool का उपयोग कर रहे है तो आपको इसके कुछ फीचर और इसके उपयोग करने का तरीका पता होना चाहिए अन्यथा आप इस टूल का लाभ नहीं उठा पाएंगे .

हम आपको SEMrush SEO Tool को कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे है.

Check Competitors Domain Keywords Ranking

अपने किसी प्रतिस्पर्धी की डोमेन कीवर्ड्स रैंकिंग को चेक करना इस टूल का एक बहु ही उपयोगी फीचर है अगर आप इस फीचर को उपयोग करना जानते है तो ये आपके बहुत काम आने वाला है.

इस फीचर की मदद से आप किसी भी व्यक्ति या किसी भी देश के Competitors Domain Keywords Ranking को चेक कर सकते है अगर आप इंडियन डेटाबेस के अनुसार देखना चाहते है की आपके डोमेन से कोनसे कीवर्ड्स या आपके कॉम्पिटिटर्स के कीवर्ड्स कोनसी रैंकिंग पर है तो आप इस फीचर के माध्यम से आसानी से चेक कर सकते है.

इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ महतवपूर्ण स्टेप्स को फॉलो करना होगा जोकि इस प्रकार है

•सबसे पहले आपको SEMrush के डैशबोर्ड पर जाकर एशिया के विकल्प को चुनकर उसमे India के विकल्प को सर्च करके उसको select करना होगा आपके सामने इंडिया का डेटाबेस बनकर आ जायेगा.

semrush seo

Keywords Find:- SEMrush Writing Assistant Tool को इस्तेमाल करना इतना आसान है अगर आप दिगीता मार्केटिंग या कंटेंट मार्केटिंग के क्षेत्र में अगर टेकिन्कल जानकारी नहीं भी रखते तब भी आप SEMrush Writing Assistant Tool के माध्यम से अच्छे और profitable keyword को find कर सकते है .

इस टूल के माध्यम से आप कोई भी डोमेन ऐड कर सकते है जैसे amazon.com या flipkart.com और आप ये भी पता लगा सकते है वो डोमेन कोनसे कीवर्ड्स पर रैंक करते है 

SEMrush Writing Assistant Tool की सहायता से आप लेटेस्ट कीवर्ड्स और लोंगटैल कीवर्ड्स को भी आसानी से ढूंढ सकते है ,ये एक ध्यान रखने योग्य बात है की आपको हमेशा लोंगटैल कीवर्ड्स ही सेलेक्ट करने चाहिए क्यूंकि ये हाई टार्गेटेड ट्रैफिक लाने में बहुत ज्यादा हेल्प करते है.

किसी भी keywords या domain के लिए live ads देखे 

SEMrush Writing Assistant को इस्तेमाल करके आप आसानी किसी डोमेन या कीवर्ड्स के लिए लाइव ads को आसानी से देख सकते है ,SEMrush Writing Assistant का ये फीचर विशेष रूप से मार्केटर्स, एफिलिएट मार्केटिंग एवं ब्लोग्गेर्स के लिए बहुत उपयोगी समझा  जाता है,इस फीचर का उपयोग करके आप उन लाइव ads की कॉपी देख सकते है जोकि आपके टार्गेटेड कीवर्ड्स के लिए Google Adwords द्वारा लाइव चल रही है .

आज़ आपने क्या सीखा

इस पोस्ट में हमने आपको विस्तार से बताया है की कैसे आप SEMrush Writing Assistant Tool को फ्री में इस्तेमाल करके अपने कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ करके उसको बेहतर बना सकते है और अपने ब्लॉग या पोस्ट की रैंकिंग को बढ़ा सकते हैं।

ये एक बहुत ही उपयोगी टूल है जोकि फ्री ऑफ़ कॉस्ट आता है जिसमे कुछ लिमिटेशन होती है मगर इसके बावजूद SEMrush Writing Assistant Tool बहुत सारे ऐसे फीचर्स उपलब्ध करता है जोकि एक complete seo suite का निर्माण करता है निचे कुछ फीचर्स दिए गए है जिनको आप स्वयं ही explore करके यूज़ कर सकते है.

  • Domain SEO audit
  • Backlink Checker
  • Keywords Position Tracker
  • Keywords Difficulty Checker
  • Domain VS Domain Comparison

हम आपसे ऐसी आशा करते है आपको SEMrush Writing Assistant Tool की सभी जानकारी मिल गयी होगी धन्यवाद.

Leave a Comment