SBI KYC Form भरने का सही तरीका – जानिए स्टेप बाय स्टेप गाइड

Rate this post

SBI Bank हमेशा ही अपने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए नए नए प्रावधान करता रहता है. आज के समय में SBI KYC का कराना सबसे ज्यादा जरूरी है ताकि, बैंक द्वारा खोले गए खाते को हम सुरक्षित रख सके. बैंक हर समय अपने ग्राहक को KYC update करने को कहता है, ताकि खाते में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े.  

अगर आपका भी खाता SBI बैंक में है और आप भी KYC update करना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें. आज हम इस आर्टिकल में बताएंगे कि, आप किस तरीके से SBI bank में बिना किसी परेशानी के अपना KYC अपडेट कर सकते हैं तो आइए जानते हैं SBI KYC Form Kaise Bhare?

KYC क्या है?

हम आपको बता दें KYC की full form है “KNOW YOUR CUSTOMER” शादी हिंदी में इसका मतलब है “अपने ग्राहक को जाने”. यानी बैंक अपने ग्राहक को जानने के लिए KYC update करवाता है. जब भी केवाईसी की जरूरत बैंक को होती है बैंक कस्टमर को एक KYC updation का form fill करने के लिए कहता है.

बहुत से ऐसे बैंक है जो समय-समय पर केवाईसी अपडेट करवाते रहते हैं, ताकि अकाउंट में सेफ्टी बनी रहे. किसी तरह का लेनदेन करने में भी कोई परेशानी खड़ी ना हो सके. अगर आपका भी खाता SBI बैंक में है और बैंक द्वारा आपको केवाईसी अपडेट करने के लिए कहा गया है तो आप केवाईसी की प्रक्रिया का फॉर्म भर के जमा करवा सकते हैं. ताकि आपका KYC समय से अपडेट हो सके.

SBI Online KYC

SBI KYC Form Kaise Bhare पूरी जानकारी

SBI KYC Form Kaise Bhare इस सवाल का जवाब आप कुछ भी steps द्वारा निकाल सकते हैं. जिन्हें हम explain करने जा रहे हैं. नीचे दिए गए कुछ simple steps से आप आसानी से KYC का फॉर्म फिल करके अपना केवाईसी अपडेट कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आप अपनी नजदीकी एसबीआई बैंक शाखा में जाए. 
  • वहां बैठे staff से आप केवाईसी updation का फॉर्म मांगे.
  • अब आप ब्लू पेन का इस्तेमाल करके इस फॉर्म को बिल्कुल सही प्रकार से भरे.
  • एसबीआई फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी निम्नलिखित है जिन्हें आप बिल्कुल सही प्रकार से भरें.
  • फोन में सबसे पहले आपका पूरा नाम, अकाउंट नंबर, पेशा, आपका पूरा पता, आधार नंबर, पैन नंबर, वोटर कार्ड नंबर, आदि मांगा जाएगा. जिन्हें आप बिल्कुल सही प्रकार से अपनी जगह पर भरें.
  • इसके बाद आप अपने शहर का नाम केवाईसी फॉर्म जमा करने की तारीख कस्टमर सिग्नेचर के साथ पूरा फॉर्म भरिए.
  • इन सभी जानकारी को सही प्रकार से भरने के बाद branch Manager को अपना फार्म जमा करवा दीजिए ताकि आपका केवाईसी समय से और पूरी तरह update हो सके.

SBI KYC करवाने के लिए निम्नलिखित Documents की होगी आवश्यकता

SBI Bank में जवाब केवाईसी फॉर्म भरने के लिए जाते हैं तो आपको कुछ documents की आवश्यकता होती है ऐसी सभी डाक्यूमेंट्स जो केवाईसी के समय आवश्यक होते हैं वह निम्नलिखित है. जब भी आप एसबीआई बैंक में अपने केवाईसी करवाने के लिए जाएं तो नीचे लिखे गए सभी डाक्यूमेंट्स अपने साथ लेकर जाए ताकि आपको किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े और आसानी से आप अपनी केवाईसी का आवेदन कर सकें.

Online SBI KYC
  • सबसे पहले आप अपने पासपोर्ट की कॉपी ले जाना ना भूले.
  • आपके पास आपका मतदान पहचान पत्र अवश्य होना चाहिए.
  • अपने एक ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी भी जरूर लेकर जाए.
  • आपका आधार कार्ड या नरेगा कार्ड आपके पास जरूर होना चाहिए.
  • सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट है पैन कार्ड आप इसे बिल्कुल भी नहीं जाना ना भूले.

SBI KYC Form Pdf Download कैसे करें?

आप अपना एसबीआई केवाईसी फॉर्म ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं. जिसके लिए बहुत ही आसान steps है जोकि निम्नलिखित है. आप भी अगर अपना SBI KYC FORM PDF DOWNLOAD करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए चरणों को follow करें.

  • सबसे पहले आप एसबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए.
  • जरूरी नहीं है कि एसबीआई केवाईसी फॉर्म केवल अपनी ब्रांच से लिया जा सके इस फॉर्म को आप किसी भी अन्य ब्रांच से ले सकते हैं.
  • और किसी भी अन्य वेबसाइट से आप एसबीआई केवाईसी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.

FAQ’s

KYC की फुल फॉर्म क्या है?

KYC का अर्थ है “Know your customer”, यानी हिंदी में अगर इसका अनुवाद करें तो इसका मतलब है अपने ग्राहक को जाने. 

बैंक द्वारा KYC क्यों किया जाता है?

हमारी बैंक खाते को पूरी तरह सुरक्षित करने के लिए बैंक द्वारा समय-समय पर केवाईसी किया जाता है ताकि हमें किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े.

क्या हम एसबीआई फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं?

जी हां, ऑनलाइन किसी की वेबसाइट पर जाकर या एसबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड किया जा सकता है.

एसबीआई केवाईसी का फॉर्म भरते समय किन किन बातों का ध्यान रखें?

केवाईसी का फॉर्म भरते समय हमें निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए:

1.फार्म भरते समय अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड एवं खाते की संख्या बिल्कुल सही प्रकार से भरे.

2.फोन पर वही हस्ताक्षर करें जो आपने बैंक की पासबुक पर किए हैं क्योंकि हस्ताक्षर सही प्रकार से ना मिलने पर फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाता है.

3.फॉर्म भरते समय किसी भी तरह का करेक्शन ना करें या फॉर्म पर किसी तरह का कट ना लगाएं नहीं तो फॉर्म रिजेक्ट होने का डर रहता ह.

Conclusion

तो आज की इस लेख में हम लोगों ने जाना ऑनलाइन SBI KYC के बारे में. अगर आपको एसबीआई बैंक में केवाईसी अपडेट करने के लिए बहुत ज्यादा प्रॉब्लम हो रहा था तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपका जो प्रॉब्लम है यह सॉल्व हो चुका होगा. अगर आपको हमारी यह SBI KYC की आर्टिकल पसंद आई है तो कृपया कमेंट करके जरूर बताएं. आपको हमारी इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.

Leave a Comment