890+ Fake Loan App In India

Rate this post


नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में हम आपको Fake loan app के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी जानकारी होना आपके लिए बहुत जरूरी है कई बार हमने देखा है कि जब हमें लोन की जरूरत होती है तब हम बैंक जाकर विभिन्न प्रोसेस को करना होता है तब जाकर बैंक हमें लोन देती है।


परंतु यदि हमें कम पैसे की जरूरत बहुत कम समय के लिए हो तो हम बैंक जाने से कतराते हैं और लोग ऑनलाइन लोन लेना पसंद करते हैं वर्तमान समय में प्ले स्टोर पर ऐसे कई एप्लीकेशन उपलब्ध है। जिनके माध्यम से हम घर बैठकर ऑनलाइन लोन ले सकते हैं। परंतु आपको सोच समझकर यह फैसला लेना होगा वैसे तो हमने सुन रखा है। कि भारत सरकार ने हाल ही में कुछ मोबाइल एप्लीकेशन को बैन कर दिया है।


ऐसे एप्लीकेशन फ्रॉड तरीके से लोन देनेका काम करते थे मोबाइल में ऐसे ऐप होते थे जो लोगों को केवल 7 दिन के लिए लोन देते थे और उसके बाद उन लोगों को लोन की राशि से 100 गुना ज्यादा पैसे जमा करने होते थे। और यदि वह पैसे जमा नहीं करते थे तो उन्हें हरासमेंट करते रहते थे। इसलिए सरकार ने इन एप्लीकेशन पर बहुत ही सख्ती दिखाई है और भारत में ऐसे ऐप को बंद कर दिया गया है भारत में किन ऐप पर बैन लगाया गया है।


इसके बारे में हम आपको आगे जानकारी देंगे परंतु इससे पहले आपको कुछ और बातों पर ध्यान देना होगा जो आपके लिए बेहद जरूरी है जिससे आपको भी सावधान रहना होगा। ताकि कोई भी एप्लीकेशन आप से फर्जीवाड़ा ना कर सके आज का यह लेख आपके लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है इसलिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।


फर्जी लोन ऐप कैसे काम करता है ? (How fake loan app works)

वर्तमान समय में हर किसी को पैसों की आवश्यकता होती है इसलिए हर कोई यही सोचता है कि वह कहीं ना कहीं से लोन ले और लोन के द्वारा अपनी जरूरतों को पूरा कर ले यह फर्जी लोन ऐसे ही लोगों का फायदा उठाती है।


गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे 100 से अधिक app थे जो इस तरह के फर्जी काम करते थे यदि कोई व्यक्ति इन app से लोन ले लेता था तो उसे दोगुना पैसा वापस करना होता था।


उदाहरण के तौर पर सामने यदि आपने किसी ऐप से 2 से ₹5 हजार तक का लोन लिया है तो वह ऐप आपसे 8 से 10 हजार रुपए वसूल कर लेता था इसके बाद भी लोगों के जितने मोबाइल नंबर उनके पास होते थे।


वह उन्हें फोन कर कर के परेशान करते रहते थे और यदि तब भी वह पैसे नहीं देते तो उनके रिश्तेदारों को गंदे गंदे sms मैसेज भेजते थे। ताकि उन लोगों से परेशान होकर मैं उन्हें पैसे दे।

Fake loan app से कैसे बचें (How to avoid fake loan app)


● यदि आप इस तरीके के फर्जीवाड़े से बचना चाहते हैं तो आपको निम्न बातों का ध्यान रखना होगा।


● जब भी आप अपने मोबाइल में किसीऐप को इंस्टॉल करते हैं तो पहले उसकी अच्छी तरीके से जांच कर ले उसके बाद ही आपको वह एप्लीकेशन इस्तेमाल करना चाहिए कि वह RBI द्वारा रजिस्टर्ड है या नहीं।


● जब भी आप किसी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करते हैं तब वह आपसे गैलरी परमिशन कांटेक्ट परमिशन कॉल परमिशन आदि जानकारी मांगता है इन सब को देने से पहले आपको एक बार समझ लेना चाहिए।

Fake loan app


● वह आपसे किस तरह की परमिशन मांग रहे हैं उसके बाद ही आपको allow option पर क्लिक करना चाहिए नहीं तो आप एक बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं।


● किसी भी एप्लीकेशन को नंबर से इंस्टॉल ना करें जो आपके बैंक से जुड़ा हुआ होता है क्योंकि इन सभी app मैं इंस्टॉल करने के लिए क्या access की जरूरत होती है।

● आप चाहे किसी भी एप्लीकेशन से लोन ले आज के समय में सभी app फर्जी हैं परंतु कुछ एप्लीकेशन ऐसे होते हैं जो वास्तव में आप को लोन की सुविधा देते हैं और आपकी आपकी जरूरतों को पूरा भी करते हैं।


● जब भी किसी ऐप को इंस्टॉल करें परमिशन का ध्यान रखें।


TOP Fake Loan app list in India 2023


वर्तमान समय में प्ले स्टोर में कई ऐसे एप्लीकेशन उपलब्ध है जो लोन देने का काम करते हैं और जरूरतमंद लोग जिन्हें तत्काल पैसों की जरूरत होती है।बस किसी भी परिस्थिति में पैसा लेना चाहते हैं और जब ऐसे हैं उन्हें लोन लेते हैं तो वह किसी भी application पर बहुत ही आसानी से विश्वास कर लेते हैं।


उन से लोन ले लेते हैं यह fake Loan app लोगों के बारे में सभी जानकारी लेकर बाद में उन्हें ब्लैकमेल करने लगते हैं। भारत में ऐसे कई ऐप हैं जिनके द्वारा लोन दिया जाता है।आजकल कई बच्चे ऐसे हैं जो गेम खेल कर पैसे हार जाते हैं और उनकी भरपाई करने के लिए वैसे एप्लीकेशन में फंस जाते हैं तो आइए जानते हैं।


इस लेख में हम आपको आगे फर्जी लोन एप लिस्ट की पूरी जानकारी दे रहे हैं इस लिस्ट को आप बहुत ही ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि आपके साथ कोई ऐसा ना करें।

  • Mobile Cash
  • flash Rupi
  • gold cash
  • Live Cash
  • Sun cash
  • Metro Finance
  • Sharp Cash
  • Easy credit
  • money pocket
  • 1Express loan
  • M pocket
  • marble cash
  • Royal cash
  • unit cash
  • Bright Cash
  • Voice Loan
  • income loan
  • case host
  • Money tree
  • cash Park
  • lawn fortune
  • Rupi smart

Fake loan app की पहचान कैसे करें ? (How to identify Fake loan app)


जब भी किसी व्यक्ति को एकदम से पैसों की जरूरत आ जाती है तो वह इंटरनेट पर कम ब्याज लोन की तलाश करने लगते हैं और जब भी कोई आकर्षित करने वाला add आता है उसके चक्कर में फस जाते हैं और उसे ऐप को अपने मोबाइल पर इंस्टॉल कर लेते हैं।


यह फेक लोन वेबसाइट पर पैसे लेने के लिए अप्लाई कर देते हैं और अपनी सभी महत्वपूर्ण जानकारी और पर्सनल डाटा उनके साथ शेयर कर लेते हैं।

Fake loan app


इंसाफ और लोगों से बचने के लिए आपको पहचान होना आवश्यक है कुछ बातों का आपको ध्यान भी रखना है इन्हीं के द्वारा आप fake loan app से बच सकते हैं।

Unknown source से app डाउनलोड करने से बचें

जब भी आपके मोबाइल में आप को आकर्षित करने वाले यालन संबंधित मैसेज आते हैं तब आपको इन लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए कई बार इन सेट लोन एप पर वायरस होता है। जो आपकी पर्सनल डिटेल्स को साझा कर देता है इसीलिए आपको गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर से ही किसी भी ऐप को डाउनलोड करना चाहिए और किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी
अच्छे से जांच पड़ताल कर लेनी चाहिए।

लोन लेने के लिए कम दस्तावेजों का प्रलोभन दिया जाता है

जब भी इन forad app द्वारा फोन या मैसेज किया जाता है और उनके द्वारा बताया जाता है कि आपको कम से कम दस्तावेज यह आधार कार्ड पर ही लौंडे दिया जाएगा। तो यह सत्य बात है कि ऐसे ऐप पर वायरस होते हैं अरे app मैं इस प्रकार से सेटिंग की जाती है कि वह आपकी पर्सनल इनफॉरमेशन पैन कार्ड आधार कार्ड कांटेक्ट लिस्ट को स्कैन कर लेता है और इसी स्कैनर का गलत इस्तेमाल कर आवेदकों से पैसे मांगते हैं।

एडवांस पेमेंट संबंधित जानकारी रखें

ऐसी एप्लीकेशन जो लोन देने के लिए या लोन की प्रोसेस के लिए आपसे पहले एडवांस पेमेंट की मांग करते हैं आपको इन एप्लीकेशन का कभी भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए

बैंक डिटेल देने से पहले सही जानकारी लें

ऐसे कई एप्लीकेशन होते हैं जो बैंक खाते के अलावा आपसे आपकी पर्सनल इंफॉर्मेशन नहीं मांगते हैं। ऐसे लोन एप से आपको बच कर रहना चाहिए और इन एप्स के साथ अपनी क्रुशल इंफॉर्मेशन भी कभी राधा नहीं करनी चाहिए।

क्रेडिट हिस्ट्री ना लेने वाले app से बचें

जब भी कोई एप्लीकेशनबिना किसी सिविल और क्रेडिट हिस्ट्री जाने लोन देने की बात करते हैं तो आपको इन लोगों से बचकर रहना चाहिए।

क्योंकि इस तरह के एप्लीकेशन अधिकतर कांटेक्ट लिस्ट को डेवलपर के साथ जोड़ देते हैं और उस लिस्ट के द्वारा फोन लगा लगा कर लोन के पैसा जमा करने के लिए धमकी देते रहते हैं । और कई बार वह लोगों को डरा धमका कर अधिक रूपों का भुगतान जमा करवा लेते हैं।

fake loan app क्या होती है और इसका उपयोग कैसे किया जाता है?

fake loan app ऐसी मोबाइल ऐप होती है जो बिना पूर्व सत्यापन के आपको आसानी से लोन देने का दावा करती है। ये ऐप आपको ऑनलाइन लोन की सुविधा प्रदान करने का वादा करती है, जहां आपको न केवल तुरंत मंजूरी मिलती है बल्कि आपके बैंक खाते में धन की स्थानांतरण भी होती है। इसके द्वारा, इसकी तारीख से पहले लोन चुकता करने का दबाव डाला जाता है, जो बाद में आपको बहुत अधिक राशि भुगतान करने के लिए मजबूर करता है।

कैसे मुझे पता चलेगा कि मैं किसी fake loan app के साथ लेनदेन कर रहा हूँ?

fake loan app को पहचानने के लिए आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। यहां कुछ चीजें हैं जिनका ध्यान रखना चाहिए:
1.ऐप के डेवलपर का पता लगाएं और उनकी प्रमाणिकता की जांच करें।
2.ऐप की रेटिंग और समीक्षाओं को देखें, जिससे आपको उसकी लोकप्रियता के बारे में अधिक जानकारी मिलेगी।
3.लोन की शर्तों और शर्तों की पूरी जानकारी प्राप्त करें, और उचित रूप से इनको समझें।
4.किसी भी ऐप से पहले, ऐप के निजी और व्यापारिक अनुच्छेदों को पढ़ें, जहां लोन और उसके प्रदाता के बारे में सभी जानकारी दी गई होगी।
5.इन सावधानियों को अपनाने से आप नकली लोन ऐप की पहचान कर सकते हैं और अपने वित्तीय सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकते हैं।

fake loan app को कैसे पहचानें?

Fake loan app को पहचानना आमतौर पर कठिन हो सकता है, लेकिन कुछ चीजें ध्यान में रखते हुए आप उन्हें पहचान सकते हैं। सबसे पहले, एक प्रमाणित और प्रसिद्ध लोन ऐप कंपनी के बारे में जानकारी ढूंढें और उसकी वेबसाइट और ऐप की जाँच करें। दूसरे, सचेत रहें जब कोई ऐप आपको असामान्य या अद्यतित विवरण या व्यक्तिगत जानकारी की मांग करता है। तीसरे, फेक लोन ऐप आमतौर पर लोन प्राप्त करने के लिए अनुमानित रूप से बढ़ी रकम दर्ज करने की मांग करेंगे। अंत में, फेक लोन ऐप के उपयोगकर्ता समीक्षाएँ और रेटिंग्स की जांच करें, क्योंकि यह आपको उपयोगी जानकारी प्रदान कर सकता है कि ऐप कितना विश्वसनीय है।


निष्कर्ष


दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको fake loan app list In hindi से जुड़े सभी जानकारी आपको बताइए आज के समय में इंटरनेट की दुनिया में बहुत से ऐसे ऐप है। जो लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं इन सभी Apps को आरबीआई ने बैन कर दिया है।इन सभी ऐप से जुड़ी जानकारी आज की इस लेख में हमने आपके लिए साझा की है आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी सब खुश होंगे धन्यवाद।

Leave a Comment