AHrefs Tool Kya Hai Best 05 Benefits In Hindi

Rate this post

AHrefs Tool क्या है और इसको कैसे इस्तेमाल करे

दोस्तों आज हम अपने इस पोस्ट में आपके लिए एक बहुत अच्छे विषय पर चर्चा करने वाले है ,आजकी जानकारी उन लोगो के लिए बहुत महतवपूर्ण होने जा रही है जो लोग डिजिटल मार्केटिंग ,ब्लॉग्गिंग SEO सीखना चाहते है। आज हम आपको डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े एक ऐसे टूल के बारे में बताएँगे जिसका नाम AHrefs Tool है और इसको  AHrefs Webmaster भी कहते है। जो लोग इस क्षेत्र में नए अथवा पुराने है वो इस बहुप्रचलित टूल से भली भांति परिचित होंगे आइये  AHrefs Tool के बारे में विस्तार से चर्चा करते है आखिर AHrefs Tool क्या है और इसको कैसे इस्तेमाल करें

AHrefs Tool क्या है (What is AHrefs Tool)

जैसा की हम पहले भी बता चुके है AHrefs Tool bloggers एवं वेबसाइट मैनेजर्स के मध्य एक बहुत ही प्रचलित टूल के नाम से जाना जाता है क्युकी इसके परिणाम एवं परफॉरमेंस बहुत ही सटीक और अच्छे होते है . एक सर्वे के अनुसार सत्तर प्रतिशत से भी अधिक लोग अपने ब्लोग्स एवं वेबसाइट को मॉनिटर करने के लिए AHrefs Tool का उपयोग करते है . AHrefs Tool एक paid टूल है मतलब की आपको इसको पूरी तरह से इस्तेमाल करने के लिए AHrefs Tool की वेबसाइट पर जाकर शुल्क देना होगा मगर हाल में ही AHrefs Tool के कुछ फीचर को फ्री में भी इस्तेमाल किया जा सकता है जिसका पूरा प्रोसेस हम आगे चलकर बताएँगे.

Read More:-How To Use SEMrush SEO Tool

AHrefs Tool एक प्रकार का एनालिसिस Tool है जिसकी सहायता से हम Backlinks एवं SEO को एनालिसिस कर सकते है , AHrefs Tool की मुख्य वेबसाइट AHrefs.com है. आप AHrefs Tool की मदद से अपने ब्लॉग या वेबसाइट की Backlinks profile ,keyword research ,content explorer ,साइट एक्स्प्लोरर, कीवर्ड्स डिफिकल्टी ,को बहुत आसानी से चेक कर सकते है और अपने दूसरे कॉम्पिटिटर्स की सभी गतिविधियों पर भी नजर रख सकते है और उसकी साइट का एनालिसिस भी कर सकते है। 

AHrefs Tool के उपयोग 

AHrefs Tool आपको बेहतरीन कीवर्ड्स ideas देने के साथ traffic बढ़ाने के अनुमानों की भी सटीक जानकारी उपलब्ध कराता है इस टूल के द्वारा दिए गए परिणाम और दूसरे टूल्स की अपेक्षा बहुत सटीक होते है। Paid टूल होने के कारण इस टूल में बहुत से ऐसे एडवांस फीचर्स दिए गए जो आपको किसी और दूसरे टूल में नहीं देखने को मिल सकते है।  AHrefs Tool  के रैंक ट्रैकर फीचर की मदद से आप किसी भी स्थान की वेबसाइट अथवा ब्लोग्स की रैंकिंग को चेक कर सकते है.

ahrefs tool

AHrefs Tool के सामने आजकल मार्किट में ऐसे बहुत सरे टूल मौजूद है जैसे semrush moz आदि मगर AHrefs Tool का डाटा इन सभी टूल्स की तुलना में कही अधिक सटीक होता है हम ऐसी आशा करते है की आप AHrefs Tool के बारे में बेसिक बाते जान गए होंगे AHrefs Tool का इस्तेमाल किसी भी ब्लॉग अथवा वेबसाइट को grow कराने के लिए SEO का होना अनिवार्य होता है इसीलिए AHrefs Tool की मदद से SEO को करना बहुत आसान हो जाता है.

AHrefs Tool के महतवपूर्ण फीचर्स 

AHrefs Tool में आपको बहुत से ऐसे महतवपूर्ण फीचर्स दिए गए हैं जो आपको दूसरे टूल्स में मिलना संभव नहीं है ,ऐसे ही कुछ फीचर की जानकारी नीचे दी जा गई है.

AHrefs Tool में site audit करके वेबसाइट परफॉरमेंस ,click impressions ,coverage ,performance जैसी महतवपूर्ण पॉइंट्स के बारे में सटीक डाटा प्राप्त कर सकते है.

AHrefs Tool में अगर आप कुछ फीचर फ्री में इस्तेमाल करना चाहते है तो कुछ फीचर फ्री में इस्तेमाल कर सकते है जैसे की keywords research ,content explorer ,रैंक ट्रैकर आदि.

AHrefs Tool एक प्रकार का paid टूल है मगर आप इस फील्ड में नए है तो फ्री फीचर्स के साथ भी इस टूल को इस्तेमाल कर सकते है.

AHrefs Tool ko kese use kare

AHrefs Tool को इस्तेमाल करने का प्रोसेस बहुत ही आसान है जोकि इसको बहुत ही प्रसिद्ध और पॉपुलर बना देता है यही कारण है आजकल नए और पुराने users इस सॉफ्टवेयर को बहुत अधिक पसंद कर रहे है। अब हम आपको AHrefs Tool के इस्तेमाल करने का पूरा तरीका बताएँगे और ये भी बताएँगे की कैसे आप इसके कुछ फीचर्स को बिलकुल फ्री में बिना किसी प्रकार शुल्क दिए इस्तेमाल कर सकते है.

AHrefs Tool को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको AHrefs Tool के वेबसाइट पर जाकर आपको एक अकाउंट बनाना होगा जिसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जोकि कुछ इस प्रकार है.

ahrefs tool
  • सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में Ahref.com/webmaster-tools में जाना होगा अगर आप चाहे तो अभी इस लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर जा सकते है.
  • दूसरे स्टेप में आप AHrefs Tool के डैशबोर्ड पर पहुँच जायेंगे जहा पर आपको sign up का option देखने को मिलेगा आपको sign up के बटन पर क्लिक करना है.
  • अगर आप चाहे तो आप AHrefs Tool का नया अकाउंट भी बना सकते है और आप गूगल के अकाउंट के माध्यम से लोग इन करना चाहते है तो आप ये विकल्प भी चुन सकते है। आपके पास log in के लिए फेसबुक एवं ईमेल का भी विकल्प उपलब्ध रहता है आप अपनी सुविधा के अनुसार AHrefs Tool का अकाउंट बना सकते है इसके पश्चात आप I accept terms and conditions and privacy के ऑप्शन पर क्लिक करके sign -up free account के विकल्प को सेलेक्ट करे.
  • यदि आप अपनी ईमेल से sign up कर रहे है तो आपके ईमेल पर एक कन्फर्मेशन ईमेल आएगी जिसको आपके अपने ईमेल अकाउंट पर log in करके उसको वेरीफाई करना होगा.
  • कन्फर्मेशन ईमेल पर क्लिक करने के बाद आप complete account के पेज पर redirect हो जायेंगे जहा पर आपको जहा पर आपको आपका नाम ,पासवर्ड ,confirm password ,और पूछे गए सवाल का सही answer देना होगा सब डिटेल्स सही होने पर continue पर क्लिक कर सकते है.
  • अगले पेज में आपको import एवं add your project का विकल्प दिखाई देगा ,यहाँ पर आपको इम्पोर्ट के विकल्प पर क्लिक करना है यदि आपकी वेबसाइट या ब्लॉग दी गयी ईमेल पर बना है तो आपका ownership स्वतः ही वेरीफाई हो जायेगा.
  • इम्पोर्ट पर क्लिक करने के बाद ये आपसे कुछ परमिशन के लिए पूछेगा आपको allow करना है.
  • अब आपको अपनी वेबसाइट को सेलेक्ट करना होगा जिसकी डिटेल्स आप इस टूल पर देखना चाहते है उसके लिए आपको import website के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आप देख पाएंगे की आपकी वेबसाइट या ब्लॉग इस टूल पर इम्पोर्ट हो चुका है ,अब आप अपनी वेबसाइट को audit करके उसकी बेसिक इनफार्मेशन से लेकर परफॉरमेंस ,बैकलिंक्स ,रैंकिंग जैसी महतवपूर्ण जानकारी को बेहतर ढंग से एनालिसिस करके उसका SEO करके अपने वेबसाइट की रैंकिंग गूगल सर्च में बढ़ा सकते है.

हम ऐसी आशा करते है आपको इस टूल के बारे में पर्याप्त जानकारी मिल गयी होगी हमारे इस लेख में हमारे साथ बने रहने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.

Leave a Comment