Website Pa DA PA Kya Hai
हेलो दोस्तों आज हम अपने इस पोस्ट में कंप्यूटर एवं इंटरनेट जगत से जुड़े एक बहुत ही महतवपूर्ण विषय पर चर्चा करेंगे, इस विषय के बारे में आपने कम ही सुना होगा. आज हम आपको बताएँगे Domain Authority (DA/PA) Page Authority क्या है इसका उपयोग इंटरनेट एवं वेबसाइट में कैसे किया जाता है और Domain Authority (DA/PA) Page Authority कैसे कार्य करता है.
वेबसाइट रैंकिंग एवं सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन में क्या भूमिका होती ,हम Domain Authority (DA/PA) Page Authority के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे ,पूर्ण रूप से जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्ट पर बने रहिये.
जैसा की हम भली भांति जानते है आजकल इंटरनेट एवं कंप्यूटर जगत के विकास एवं प्रचलन को देखते हुए इस टेक्नोलॉजी का उपयोग बहुत अधिक हर क्षेत्र में बहुत तेजी से किया जा रहा है. कंप्यूटर,इंटरनेट,और वेबसाइट का उपयोग भिन्न-भिन्न क्षेत्रों जैसे शिक्षा,व्यापर ,सोशल मीडिया ,छोटे बड़े उद्योग में किया जा रहा है.
जैसा की हम जानते है हर व्यक्ति अपने व्यवसाय को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर देखना चाहता है इसीलिए दिन प्रतिदिन नयी-नयी वेबसाइट बन रही है. इसलिए ब्लॉगर ,वेबसाइट डेवलपर अपनी नयी एवं पुरानी वेबसाइट का Domain Authority (DA/PA) Page Authority को बिल्ड एवं बेहतर करने का प्रयास करते रहते है जोकि किसी भी वेबसाइट के लिए बहुत ही महतवपूर्ण चीज़ होती है
Website Pa DA PA Kya Hai Domain Authority (DA) Kya Hai
Domain Authority को शार्ट फॉर्म में DA भी कहते है ,Domain Authority को सर्वप्रथम SaaS कंपनी वेब मीट्रिक जो MOZ के द्वारा बनाया था. Moz का मुख्य कार्य इस बात को तय करना होता है की किसी भी वेबसाइट अथवा ब्लॉग को 1 से लेकर 100 की संख्या के मध्य कितने ग्रेड देने है.
1 ग्रेड को बहुत ख़राब ग्रेड एवं 100 ग्रेड को बहुत अच्छी ग्रेड समझा जाता है. Domain Authority किसी भी ब्लॉग और वेबसाइट के सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन में भी बहुत मददगार होता है.
यदि आपकी वेबसाइट का Domain Authority ठीक ढंग से किया गया होगा तो सर्च इंजन आपके पेज को रैंक करने आपकी मदद करेगा जिसका परिणाम ये होगा आपके वेबसाइट पर अधिक लोग विजिट करेंगे और आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ जायेगा.
तो उम्मीद करते है आप समझ गए होंगे Domain Authority क्या होता है. किसी भी नयी बनाई गयी वेबसाइट का Domain Authority 1 से 10 के मध्य होता है जोकि धीरे -धीरे बढ़ता जाता है Domain Authority का बढ़ना इस बात पर निर्भर करता है आप अपनी वेबसाइट पर सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन,बैकलिंक्स,एवं आर्गेनिक ट्रैफिक का उपयोग कैसे करते है.
Page Authority (PA) Kya Hai
Domain Authority (DA/PA) Page Authority क्या है
आसान भाषा में समझा जाये तो Page Authority तो सबसे प्रसिद्ध सर्च इंजन गूगल का ही ऑफिसियल अल्गोरिथम है जोकि तय करता है किस पेज को सर्च में पहले दिखाना है.
अगर आपके वेबसाइट अथवा ब्लॉग की Page Authority अच्छे ढंग से की गयी होगी तो जब कोई व्यक्ति आपके पेज या ब्लॉग से सम्बंधित कीवर्ड गूगल पर सर्च करेगा तो आपका वेबसाइट एक ब्लॉग सर्च में पहले सर्च में दिखेगा.
Page Authority / Domain Authority में मुख्य अंतर क्या है
किसी डोमेन और सब डोमेन की मोज़ रैंकिंग की शक्ति के मापन के कार्य को Domain Authority के द्वारा किया जाता है. वही दूसरी और Page Authority द्वारा किसी वेबसाइट अथवा ब्लॉग की वेब शक्ति के मापन कार्य को किया जाता है.
Blog Ka DA/PA Kese Check Kare
Domain Authority की लोकप्रियता एवं उपयोगियता को देखते हुए बहुत सारी वेबसाइट के SEO टूल्स एवं ऑनलाइन प्लेटफार्म ने इसको अपने डैशबोर्ड में शामिल किया है. आप अपने ब्लॉग को URL explorer अन्य किसी कीवर्ड एक्स्प्लोरर के SERP विश्लेषण का उपयोग करके किसी भी वेबसाइट के डोमेन की Domain Authority को चेक कर सकते है.
ब्लॉग एवं वेबसाइट का DA /PA कैसे Improve करे
यदि आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग की वेब रैंकिंग को बढ़ाना है तो इसके लिए आपको DA /PA को इम्प्रूव करना होगा जिसके लिए कुछ महतवपूर्ण स्टेप्स आपको फॉलो करने होंगे.
•सबसे पहले अपनी ब्लॉग या वेबसाइट पर हाई बैकलिंक्स को बनाये ,आपको अपने ब्लॉग पर प्रतिदिन पोस्ट पब्लिश करने होंगे या अपनी वेबसाइट को अपडेट रखना होगा.
•अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर इंटरनल लिंकिंग को बढ़ाये जिससे आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का डोमेन अथॉरिटी एवं पेज अथॉरिटी तीव्र गति से बढ़ जायेगा.
•यदि आप अपने ब्लॉग एवं वेबसाइट का डोमेन अथॉरिटी को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपने ब्लॉग पर आर्टिकल काम से काम 1000 शब्दों का होना चाहिए.
•Page Authority को बढ़ाने के लिए इमेज में सदैव ALT text का उपयोग करना चाहिए इसके अतिरिक्त आप अपने आर्टिकल यूजर फ्रेंडली लिखने का प्रयास करे जिससे आपका Page Authority एवं डोमेन अथॉरिटी इम्प्रूव एवं बढ़ सके.
ध्यान दें कि Page Authority को बढ़ाने के लिए आपको डोमेन अथॉरिटी को भी increase करना होगा
Domain Authority कैसे Increase करे
Domain Authority को कई प्रकार की तकनीक का उपयोग करके आसानी से बढ़ाया जा सकता है जोकि निम्न प्रकार है.
•हाई क्वालिटी बैकलिंक्स बनाकर
•ब्लॉग अपडेट करके ऑनपेज seo
•ऑफ पेज seo
पेज लोडिंग स्पीड को बढ़ा कर
•अपने ब्लॉग पर कमैंट्स करके Domain Authority को आसानी से बढ़ाया जा सकता है
Page Authority कैसे Increase करे
Page Authority को बढ़ाने के लिए आपको अपने वेबसाइट या ब्लॉग के पेज पर इंटरनल लिंकिंग को बहुत अच्छे तरीके से करना होगा जिससे आपके पेज की Page Authority एकदम से बढ़ सके.
Note:- आपकी जानकारी के लिए आपको महतवपूर्ण बात बता दे किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के पेज का डोमेन अथॉरिटी एवं पेज अथॉरिटी कभी भी एक सामान नहीं रहता है ये परिस्थितयो के अनुसार घटता और बढ़ता रहता है.
आपने क्या सीखा:-
आज हमने इस पोस्ट Domain Authority (DA/PA) Page Authority क्या है के माध्यम से सीखा की कैसे हम अपनी किसी वेबसाइट या ब्लॉग के पेज को गूगल के सर्च में पहले रैंक पर लाने के लिए डोमेन एवं पेज अथॉरिटी का उपयोग करते है. एवं किस तरह हम डोमेन अथॉरिटी एवं पेज अथॉरिटी की गुणवत्ता को बढ़ा सकते है.
उम्मीद करते है की आपने हमारे इस पोस्ट Domain Authority (DA/PA) Page Authority क्या है से काफी कुछ सीखा होगा जो भविष्य में आपके काम में आएगा. हम आपसे विन्रम निवेदन करते है आप हमरे पोस्ट पर ऐसे ही ज्ञानवर्धक पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग/वेबसाइट पर विजिट करते रहिये धन्यवाद.