How to edit Tweet in Hindi
यदि आप भी अपने स्मार्टफोन से ट्वीट को edit करना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं क्योंकि कई बार जल्दबाजी में ट्वीट करने की वजह से हमें बाद में अफसोस होता है. इसलिए आज आपकी सहायता के लिए How to edit Tweet in Hindi के बारे में बताने वाले हैं. इसके अलावा ट्विटर से जुड़े आपके मन में बहुत से सवाल होंगे जैसे कि ट्विटर क्या है, ट्विटर ऐप को किसने बनाया है , ट्विटर अकाउंट कैसे बनाते है आदि.
ट्विटर क्या है (What is edit Tweet)
Twitter एक ऐसा ऑनलाइन platform है जिसकी मदद से लोग एक दूसरे से बात कर सकते हैं. यानी कि 280 Character का एक छोटा सा मैसेज भेज सकते हैं जिसे ट्वीट कहा जाता है. ट्विटर का full form “Typing What I am Thinking That Everyones Reading” होता है.
यह Popular Networking Site(WhatsApp, Facebook) कि तरह ही काम करता है. जब आप किसी दूसरे व्यक्ति को ट्वीट करते हैं तो वह Tweeting कहलाता है. ट्विटर की मदद से आप Photos, Video’s, text आदि जैसी चीजें Post कर सकते हैं. पोस्ट के अलावा आप किसी दूसरे के ट्वीट को लाइक कमेंट और रिट्वीट भी कर सकते हैं.
Also Read This- Computer Fundamental in Hindi
Twitter के Active Users कितने है ?
Twitter के पास 350 million से भी ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं और इस प्लेटफार्म पर रोजाना 70 मिलियन से भी ज्यादा tweet किए जाते हैं. आप भी आसानी से ट्विटर पर ट्वीट करके अपने विचारों , भावनाओं, ज्ञान या किसी भी जानकारी को लिखकर या फिर फोटोस और वीडियो बनाकर लोगों तक पहुंचा सकते हैं. यदि लोगों को आप की जानकारी पसंद आती है तो वह आपको प्रोत्साहित भी करते हैं. Twitter क्या है, यह जानने के बाद आपके मन में भी यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिरकार Twitter को किसने बनाया होगा
ट्विटर ऐप को किसने बनाया है (Who made the twitter app)
तो हम आपको बता दें कि ट्विटर की स्थापना 21 मार्च 2006 को की गई थी और इसे 4 लोगों के द्वारा बनाया गया था जिसमें कि Jack Dorsey, Noah Glass, Biz Stone ओर आखरी में Evan Williams. तो टि्वटर को बनाने का आईडिया Jack Dorsey ने सोचा था, दरअसल एक दिन उनको अपने दोस्तों से बात करनी थी कि वह अभी इस समय क्या कर रहे हैं, कौन सी किताबें उन्होंने पढ़ ली.
इसलिए उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर ट्विटर को बनाया ताकि उनकी तरह ही दूसरे लोग भी इसका उपयोग कर सकें.अभी के समय में Twitter के CEO Jack Patrick Dorsey है,जिनका जन्म 19 नवंबर 1976 में हुआ था. यह एक अमेरिकन कंप्यूटर प्रोग्रामर और एक Popular entrepreneur भी हैं. ट्विटर के बारे में इतना सब कुछ जाने के बाद आप भी टि्वटर अकाउंट बनाने का सोच रहे होंगे.
Twitter Account कैसे बनाते है ?
टि्वटर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान काम होता है इसलिए आप इसे चुटकियों में कर लेंगे सिर्फ आपके पास Mobile number या फिर G-mail id होनी चाहिए. उसके बाद आप आसानी से Create कर पाएंगे.
STEP NO.1
Twitter Account बनाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Twitter Install करना होगा, जो कि मात्र 26MB का हैं.
STEP NO.2
Install करने के बाद “ Create Account ” वाले बटन को क्लिक करना है. क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा, जहां पर कि आपको अपना Name, Mobile number ओर Date of birth जैसी चीजें डालनी होगी.
STEP NO.3
यह सभी चीजें डालने के बाद आपको Sign up वाले Button पर क्लिक करना होगा, उसके बाद आपने जो भी मोबाइल नंबर डाले थे उस पर एक One time password आ जाएगा, वह आपको डालना है.
STEP NO.4
अब आपको एक Strong password डालना है और वह पासवर्ड आपको याद होना चाहिए. उसके बाद Profile Picture के लिए फोटो Add करना होगा. photo Select करने के बाद Bio लिखना है.
STEP NO.5
अब आपको Language select करने के लिए कहा जाएगा उसके बाद आपका अकाउंट आसानी से Create हों जाएगा.
ट्विटर पर ट्वीट कैसे करें (How to Tweet on Twitter)
ट्विटर पर ट्वीट करना बहुत ही आसान काम होता है. सिर्फ आप ट्वीट ही नहीं कर सकते हैं बल्कि उसे edit ओर Retweet भी कर सकते हैं। टि्वटर आपको 280 शब्दों में अपने विचार व्यक्त करने के लिए देता है ओर Tweet के साथ आप फोटोस भी डाल सकते हैं।
•ट्विटर पर ट्वीट करने के लिए सबसे पहले आप को अपने मोबाइल में टि्वटर Application Open करनी है.
•उसके बाद नीचे दाईं ओर पर Blue color का एक Logo दिखेगा,जिसपर + (Plus) का Sign होगा, उस पर आपको Click करना है.
•क्लिक करने के बाद आपके सामने Tweet करने का ऑप्शन खुल जाएगा, जिसमे आप अपना Tweet Type करके उसे Post कर सकते हो.
Tweet को edit कैसे करें (How to edit Tweet)
दोस्तों शायद आप इस बात से अनजान होंगे लेकिन Twitter कुछ ही दिनों के बाद एक नया feature Add करने वाला है, जिसके माध्यम से आप अपने Tweet को फिर से edit भी कर पाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि बहुत से लोग ट्वीट के अंदर कई सारी गलतियां कर देते हैं और जल्दबाजी में उसे Public भी कर देते हैं. जिसके बाद कई सारे लोग गुस्सा होकर उस Tweet को Retweet करते हैं। इस परिस्थिति में आप अफसोस कि अलावा और कुछ भी नहीं कर सकते हैं, इसलिए Twitter इस feature पर कई दिनों से काम कर रहा है.
आज आपने क्या सीखा
आज के इस पोस्ट के माध्यम से आपने जाना कि ट्विटर क्या है और ट्विटर पर ट्वीट कैसे करते है. उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी और आज आपने कुछ नया सीखा होगा. जिस तरह आप को जीवन में यह जानकारी काम आएगी उसी प्रकार आपके दोस्तों को भी इस जानकारी की जरूरत है. इसलिए इसे अपने दोस्तों के साथ Share करना ना भूले. तो चलिए दोस्तों जल्द ही मिलेंगे एक ऐसे ही नई पोस्ट के साथ तब तक के लिए अलविदा…