WifiNanScan App क्या है ओर WifiNanScan App Download केसे करें
Smartphone के यूजर्स को अक्सर एक ऐसे App की आवश्यकता होती है, जिसकी सहायता से वह बिना Internet और Bluetooth कनेक्शन के ही devices को एक दूसरे से Connect कर सके. इसलिए टेक कंपनी Google ने एक ऐसी ही App बनाई है जिसका नाम है WifiNanScan. इस App के माध्यम से यूजर्स बिना इंटरनेट और ब्लूटूथ के ही एक दूसरे Devices को कनेक्ट कर सकेंगे. इसलिए आज हम आपको इस App के बारे में A to Z जानकारी देने वाले हैं. जैसे कि WifiNanScan App क्या है ओर WifiNanScan App Download केसे करें आदि.
WifiNanScan App क्या है
आमतौर पर Users को अपने आसपास के Devices को अन्य Device के साथ Connect करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. इसलिए गूगल ने WifiNanScan App को बनाया,ताकि यूजर बिना इंटरनेट और ब्लूटूथ कनेक्शन के ही एक दूसरे Devices को कनेक्ट कर सकें.मतलब कि यदि आपके फोन में Internet नहीं है तो भी आप इस ऐप कि मदद से अपने Phone में ऐसे कार्य कर सकेंगे जिसमें की इंटरनेट की जरूरत पड़ती हो.अभी तो यह App केवल चुनिंदा Smartphone पर ही चल पाएगा, जो Android 8 और Higher Versions को समर्थन करते हों.
इस ऐप से यूजर्स को मिलने वाले लाभ:
●इस App की सहायता से यूजर्स बेहद सुरक्षित तरीके से प्रिंटर के जरिए डॉक्यूमेंट भेज
सकते है। वही यूजर्स को इसके किसी नेटवर्क में लॉगिन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
●यूजर्स अपने किसी मनपसंद रेस्टोरेंट में रिजर्वेशनकर सकेगे, उन्हे इसके लिए इंटरनेट की
भी आवश्यकता नहीं होगी। यूजर्स के लिए यह कई प्रकार से उपयोगी साबित हो सकता है.
●एक अन्य लाभ जोकि यूजर्स को प्राप्त होगा इसके तहत यदि आप एयरपोर्ट पर किसी
कारणवश आईडी लाना भुल गए है तो आप सिक्योरिटी, कस्टम, इमिग्रेशन में बिना किसी
आईडी के चेक इन कर सकते हैं। इसके अलावा आपको 2G & 3G स्मार्टफोन में भी
एक्सेस किया जा सकेगा.
WifiNanScan App Download केसे करें
इस App को Use करने के लिए आप Play store की सहायता से डाउनलोड कर सकते है। खास बात तो यह है की इसमें आपको login करने की जरूरत नहीं होती है। वही Google की ओर से किए गए दावे के मुताबिक आप इस App को Access करने के लिए बगैर internet के उपयोग कर सकेगे. इस App से सबसे ज्यादा लाभ उनको मिलेगा जिनके पास Internet डाटा मौजूद नहीं है।अतिरिक्त लाभ के तौर पर Users को 1 मीटर से लेकर 15 मीटर की रेंज तक Sport करने में सक्षम होता है। चलिए अब जान लेते हैं कि WifiNanScan App Download केसे करें
Also Read :- SOCIAL MEDIA In Hindi
STEP 1
इसके लिए यूजर्स को सबसे पहले google pay store को Open करना होगा.इसके बाद यूजर्स के search bar में Wifinanscan App को Type करके Search करना होगा।
STEP 2
अब यूजर्स के पास Wifinanscan App दिखाई देगा आपको इसको ‘ Install’ करने के लिए महज क्लिक करना होगा। डाउनलोड होने तक आपको रुकना होगा,ऐप के Install होते ही साइड में open User नजर आएगा
STEP 3
इस प्रकार से आप इस App को Download कर सकते है, इसके साथ ही इसको एक्सेस करके इस App के जरिए प्रदान की गई सुविधाओं से जुड़ सकते है।WifiNanScan App कार्य कैसे करता है ?आपकी जानकारी के लिए बता दे की WifiNanScan Aware प्रोटोकोल के प्रिंसिपल पर संचालित होता है। इस ऐप की मदद से यूजर्स स्मार्टफोन मध्य स्थित दूरी को माप सकते है वही दो डिवाइसेज की दूरी की बात करे तो वह 1 मीटर से लेकर 15 मीटर तक के मध्य तक की दूरी को कनेक्ट करने के योग्य है। वैसे तो वर्तमान समय में इस ऐप को लेकर एक्सपेरिमेंट किया जा रहा है। इस ऐप को सिर्फ Android 8.O Oreo version जोकि गूगल के ही ऑपरेटिंग सिस्टम के अंतर्गत आता है। वही इससे ऊपर xवर्जन वाले भी इस ऐप का यूज कर सकते है। हालाकि कुछ समय के बाद सभी यूजर्स इस सिस्टम का उपयोग कर सकेंगे.
आज आपने क्या सीखा-
जैसा की अब तक आपको पता लग गया होगा की WifiNanScan App यूजर्स के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है. इससे Users का कार्य आसान हो जाता है तथा Users के Security कि दृष्टि से भी यह काफी सुरक्षित माना गया है. इसको Download करना और उपयोग में लाना दोनो ही प्रक्रिया काफी आसान है. अन्य App को Use करने के लिए Internet Plan की आवश्यकता होती है वही इस App को Access में internet की कोई जरूरत नहीं पड़ती यानी को Users को महंगे Internet Plan खरीदने नहीं पड़ते । इसकी उपयोगिता को अब तक आप समझ ही गए होंगे, आशा करते है की आपको हमारा यह Post पसंद आया होगा । यदि आपके इससे संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप Comment करके पूछ सकते है।