Tips for Studying दोस्तों आज की इस Article में आप सभी को बताने वाला हूं टोटल 10 ऐसे तरीके जहां से आप लोग प्रेरणा ले सकते हो मोटिवेशनल हो सकते हो, अपने पढ़ाई को आगे बढ़ाने के लिए. इस Article को पढ़ने के बाद आपको बहुत सारी Motivate and Positive Energy आपकी बॉडी में आने वाली है, क्योंकि यहां पर मैं टोटल आप सभी को 10 ऐसे है टिप्स शेयर करने वाला हूं जिसको सुनने के बाद जिसको पढ़ने के बाद आप भी एक बार के लिए जरूर से सोचोगे कि हां यार, मुझे भी पढ़ना चाहिए.
Tips for Studying For Students
दोस्तों हम लोग जानते हैं कि आज के दिन में बहुत सारे ऐसे स्कूल एंड कॉलेजेस बने हैं जोकि Govt. and Private Sector में Available है. लोग आज भी कहते हैं कि Govt. School में अच्छी पढ़ाई नहीं होती है, हम सभी को अपने बच्चों को Private School में देनी चाहिए.
- Read More:- IAS Kaise Bane?
लेकिन दोस्तों आपको सुनकर हैरानी होगी कि अभी कुछ सालों के बाद बहुत सारी Govt. School अभी बहुत ही ज्यादा इंप्रूवमेंट हुई है तो यहां पर मैं आप सभी को यह बात क्लियर करना चाहूंगा कि अगर आप लोग सोच रहे हो कि अपने बच्चों को Private School में एडमिशन कर आओगे तो आपका बच्चा अच्छा पड़ेगा अगर आप लोग Govt. School पर एडमिशन कर आओगे तो आपका बच्चा अगर बिगड़ सकता है, तो आपकी सोच पूरी तरीके से गलत है. क्योंकि चाहे School Private हो चाहे Govt.पढ़ाई करने वाला कहीं पर भी अच्छी पढ़ाई कर सकता है.
तो दोस्तों इस Article में आप सभी को 10 ऐसे टिप्स शेयर करने वाला हूं जिसको अगर आप अपने लाइफ में उतारते हैं तो आपको अच्छी पढ़ाई के साथ-साथ अच्छी नॉलेज में मिलेगी और आप लोग थोड़ी टाइम पढ़कर भी आप लोग अपन बहुत सारे ज्यादा है ना सिलेबस याद कर सकते हो तो नीचे दे दिए गए 10 टिप्स को फॉलो करें जो भी मैंने इस आर्टिकल पर बताए हैं इसको आप लोग एक-एक करके अपने जीवन में उतारें तो आपको सक्सेस जरूर से मिलेगा
Top 10 Study Tips for Students
- किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें
नशा छोटा हो या बड़ा आपको नशे की कोई भी ल तो आपको उनसे दूर रहनी है. आजकल नशा एक मॉडर्न हो चुका है आजकल के यूथ बिना नशे के नहीं रहते जहां तक मुझे लगता है कि छोटी सी छोटी नशा भी आपको आपकी एजुकेशन सिस्टम को खराब कर सकता है.
नशा ना करना ही आपकी सेहत के लिए सही है और आपके परिवार के लिए भी आप अभी अगर कोई नशा करते हो तो अभी आपको अच्छा लगेगा उसे आप इंजॉय करोगे, लेकिन आज के 10 साल बाद जब आप कॉलेज जाओगे या फिर आप एक बिजनेसमैन बन जाओगे तब यह जो पहले आपने छोटी-छोटी या फिर बड़ी नशे करे थे इसका आपको उस वक्त रिजल्ट मिलेगा और उस वक्त आपको पछतावा होगा कि क्यों मैंने यह नशे करे थे.
-
Read More:- 10 Best Qualities Of Good Leader
तो दोस्तों मैं आपको कहना चाहूंगा चाहे नशा छोटा हो या फिर बड़ा आपको दूर रहना चाहिए और आपको आपकी पढ़ाई में फोकस करनी चाहिए क्योंकि पैसे हैं अगर आप पढ़ाई करोगे तो आगे चलकर आप अच्छी नाम कमा पाओगे पैसे बहुत ज्यादा कमा पाओगे.
उसके बाद आप अपनी लाइफ को बहुत ही बेहतर तरीके से गुजर पाओगे नशे के अलावा भी दुनिया में बहुत सारे ऐसे अच्छी चीज में हैं जो अगर आप लोग खाते हो तो आपकी सेहत के लिए बहुत अच्छी भी होती है और आपकी हेल्प के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है.
2. अश्लील बातें सुनने या फिर देखने से दूर रहें.
दोस्तों आज के दौर पर अश्लीलता हर सोशल मीडिया पर भर भर के पड़े हैं. मैं यह नहीं कह रहा कि सोशल मीडिया खराब है लेकिन, कुछ लोगों की वजह से सोशल मीडिया आज बदनाम है बहुत सारे लोग सोशल मीडिया से अपना नाम बना रहे हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सोशल मीडिया को गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं अश्लील चीजों को बढ़ावा देते हैं.
तो मेरा कहने का मतलब यह है कि आप सोशल मीडिया यूज करो लेकिन अश्लील चीजों से दूर रहो क्योंकि आप सभी को पता है कि आज की डेट में शार्ट के नाम पर कैसे वीडियोस हमारे सामने आते हैं और आज के यूथ इन चीजों को देखकर अपनी दिलो-दिमाग में अश्लीलता भर लेते हैं तो यह बहुत बड़ी गलत चीज है आप इन चीजों से दूर रहें अगर आप इनसे दूर रहते हो तो आप अपनी पढ़ाई बहुत बढ़िया तरीके से कर सकते हो और लाइफ में अपना नाम ऊंचा कर सकते हो.
3. रिलेशनशिप से दूर रहें
देखो दोस्तों मैं तो यह आर्टिकल लिख रहा हूं ना इसमें मैं आपसे भी के टोटल क्लियर कर देना चाहता हूं कि आपके दिन पर क्या कुछ बीत रही है क्या कुछ हमारे सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं और जो भी न्यूज़ हमारे सामने आते हैं उन सब से हम लोग वाकिफ हैं और हम सभी को पता है कि क्या सच है और क्या गलत.
दोस्तों इस आर्टिकल के जरिए में आप सभी को यही कहना चाहता हूं कि देखो आप लोग जैसे जैसे बड़े होते जाते हो वैसे वैसे दिलो-दिमाग में आज की सोच को लेकर आज की जो सोशल मीडिया से, उनको देखने के बाद हमारे मन, दिमाग में एक ही सवाल आता है कि क्या, हम लोग भी रिलेशनशिप में जाए? क्योंकि लगभग 80% लोग ऐसे हैं कि आज की डेट में रिलेशनशिप में रहना पसंद करते हैं जैसे कि बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड हो गया या फिर गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड एक दूसरे को इस तरीके से Introduce कराते हैं.
तो हमारे कहने का मतलब यह है कि अगर आप लोग रिलेशनशिप में रहते हो तो आप सभी को पता है कि आपकी जो पढ़ाई है और डिस्टर्ब हो नहीं है अगर आप लोग रिलेशनशिप से दूर रहते हो तो आप मेंटली और फिजिकली भी फ्री रहोगे और आप लोग बहुत ही बढ़िया तरीके से अपनी पढ़ाई कर सकते हो.
4. किसी भी तरीके के बैट या फिर जुए से दूर रहें.
दोस्तों आप सभी ने बहुत सारे न्यूज़ सुने होंगे या फिर न्यूज़ में देखे भी होंगे कि आप साल के युवक आना बैटिंग या फिर जुएसास जैसे चीजों में ज्यादा जुड़े रहते हैं. हालांकि आजकल जो बैटिंग है एक प्रकार से लीजल तो नहीं है लेकिन बहुत सारे सेलिब्रिटी लोग इसको प्रमोट करते हैं हम सभी ने बहुत सारे ऐड देखे होंगे यूट्यूब पर या फिर टीवी पर जो कि बड़े-बड़े सेलिब्रिटी इसको प्रमोट करते हैं.
लेकिन दोस्तों मैं आप सभी को इस आर्टिकल के जरिए बताना चाहता हूं कि अगर आप किसी भी जुएं या फिर बैटिंग करते हैं तो आपकी जो पढ़ाई है इसमें आपको डिस्टर्ब मिल सकती है आपकी जो फाइनेंसियल प्रॉब्लम है यह बढ़ सकती है यह गारंटी नहीं है,
कि आप हर एक बैटिंग में जीत जाओ क्योंकि बहुत सारे लोग जानते हैं कि जुवा आज तक किसी का ना हुआ यह आज हिस्ट्री बन चुके हम सभी को पता है कि महाभारत जुए की वजह से हुआ था जो पांडवों ने पूरा का पूरा राज्य ही जुए के बजे से हार चुके थे.
5. टाइम मैनेजमेंट
दोस्तों टाइम मैनेजमेंट एक ऐसी कला है जो आपको एक छोटी सी आर्टिकल के जरिए नहीं बताएं जा सकती हैं, टाइम मैनेजमेंट के लिए बड़े से बड़े दिक्कत लोग भी फेल हो जाते हैं.
अगर आपने टाइम मैनेजमेंट सीख लेना तो लाइफ में आप कुछ भी कर सकते हो मैं सिर्फ आपकी एजुकेशन सिस्टम को लेकर बात नहीं कर रहा हूं आपकी पढ़ाई क्यों लेकर नहीं बता रहा हूं अगर आपने टाइम मैनेजमेंट को सीख लिया तो लाइफ में आप बहुत आगे जा सकते हो जो कि आपने खुद कल्पना नहीं करी होगी.
तो आप सभी को टाइम मैनेजमेंट करना आना चाहिए आपके पास कितना वक्त रहता है उसको शेड्यूल के हिसाब से आप लोग यूज़ करो, टेबल बना लो और उस टेबल पर आप लोग कौन सा काम कितने वक्त करते हो उसका पूरा का पूरा शेड्यूल बना दो.
हम सभी को बताया कि हमारे स्कूल के टीचर हम सभी को टाइम मैनेजमेंट के ऊपर बहुत सारे लेक्चर देते हैं तो हम सभी को भी इसके ऊपर आना काम करनी चाहिए और हम सभी को भी टाइम मैनेजमेंट सीखनी चाहिए.
6. सुबह की पढ़ाई
दोस्तों कहा जाता है कि स्टूडेंट्स को सुबह सुबह पढ़ाई करनी बहुत जरूरी है. लेकिन आजकल के दौर पर हम सभी को सुबह सुबह ट्यूशन जाना पड़ता है तो दोस्तों मैं आप सभी को कहना चाहता हूं कि जितने भी आपकी कोचिंग क्लासेस हैं, उनको आप इवनिंग को सेट कर दो.
क्योंकि सुबह की पढ़ाई आप के लिए बहुत अच्छी होती है, अगर आप सुबह के 5:00 बजे उठते हो तो आपको लगभग 7:00 से 8:00 बजे तक पढ़ाई करनी है, उसके बाद आधे घंटे आपको रिलैक्स करनी है, थोड़ी बहुत आप को सुबह की सूरज की किरने अपने शरीर पर लेना है, मेरे कहने का मतलब यह है कि आपको धूप में सुबह आधे घंटे या फिर 15 मिनट के लिए बैठना है.
अगर आप ऐसा करते हो तो सुबह की पढ़ाई भी आपको यादगार रहेगी और सुबह आपकी शरीर पर जो सूरज की किरने पड़ेंगे उससे आपकी बॉडी भी हेल्थी रहेगी.
7. होमवर्क टाइम पे करना.
देखो होमवर्क जो है यह हम सभी को टाइम पर कर लेनी चाहिए. मैंने बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट्स देखे हैं और जब मैं कोचिंग क्लास कर रहा था, तब कुछ स्टूडेंट्स को मैंने नोटिस करा था तो यह बात मुझे यह आर्टिकल लिखते लिखते याद आ गई कि वह लोग क्या करते थे कि जो भी स्कूल पर उनको होमवर्क मिलता था वह अपने कोचिंग क्लास में लेकर जाते थे
और कोचिंग क्लास में वह होमवर्क करते थे ताकि उनका जो रात की पढ़ाई हो वह सही हो सके लेकिन ऐसा कुछ नहीं था वह लोग रात को फ्री होने के लिए या फिर मूवी प्लान करते थे या फिर कुछ अलग प्लान के लिए वह लोग होमवर्क को अपने कोचिंग क्लास में करते थे.
दोस्तों मैं आप सभी को एक चीज बताना चाहूंगा जो भी होमवर्क आपको मिले यह होमवर्क आपको घर पर रात को करनी चाहिए ना की कोचिंग क्लास में. इसको आप को ध्यान से सीखनी चाहिए. अगर आप लोग अपनी होमवर्क टाइम पर नहीं करते हो तो भी आपकी जो पढ़ाई है डिस्टर्ब हो सकती है तो अच्छे बड़े स्टूडेंट्स बनो और टाइम पर होमवर्क करो.
8. स्टडी इन ग्रुप.
दोस्तों हम सभी को सिखाया जाता है कि अगर हम लोग पढ़ाई ग्रुप में करें तो हमारी एजुकेशन सिस्टम बहुत ही अच्छी होती हैं और हमें अपनी जो भी पढ़ाई की है वह सारे के सारे चीजें याद रहती हैं.
इसीलिए आप पुराने जमाने पर या फिर हमारे जो जमाना था जब हम लोगों ने स्कूल पर पढ़ाई के रहते तो उस वक्त पेड़ के नीचे हमारे टीचर हमें पढ़ाते थे एक ग्रुप बनाकर या फिर अलग-अलग ग्रुप बनाकर भी हमारे टीचर हम सभी को पढ़ाया करते थे.
लेकिन आज की स्कूल में यह सारी चीजें बहुत ही कम देखने को मिलती हैं. तो अगर आपके पास टाइम रहे या फिर सैटरडे या संडे को आप सभी स्कूल स्टूडेंट्स एक ग्रुप बनाएं और 1 घंटे की या फिर 2 घंटे के लिए पढ़ाई जरूर से करें ग्रुप में. अगर आप लोग ग्रुप स्टडी करते हो तो आप की नॉलेज बहुत ही ज्यादा बढ़ सकती है कुछ डाउट क्लियर हो सकते हैं अपने ग्रुप के अंदर ही.
9. सवाल जवाब.
दोस्तों स्कूल पर टीचर ने आप सभी को क्या पढ़ाया है, अगर आपके समझ में नहीं आए तो आपको उसी वक्त टीचर से क्वेश्चन कर लेनी चाहिए सवाल पूछ लेनी चाहिए. अगर आप ऐसा करते हो तो आपकी जो भी डाउट्स रहते हैं वह इमीडिएट क्लियर हो जाते हैं.
अगर आप सवाल जवाब नहीं करते हो तो आपकी पढ़ाई आपके दिमाग में नहीं रहेगी आप बहुत जल्द भूल सकते हो. इसीलिए क्लास रूम पर अपने दोस्तों के साथ या फिर टीचर्स के साथ सवाल जवाब जरूर कीजिए.
10. पढ़ाई की सही जगह.
आप सोच रहे होंगे पढ़ाई की सही जगह क्या हो सकती है, जी हां दोस्तों पढ़ाई की भी एक सही जगह होती है देखो आप सभी ने नोटिस करा होगा बहुत सारे ऐसे स्कूल से जो रोड के पास नहीं है जहां पर ट्रेन या फिर बस से चल रही होती है.
जहां पर ज्यादा शोर मचाए हैं वहां पर स्कूल नहीं होते हैं. पढ़ाई के लिए आप सभी को शांत माहौल होना बहुत जरूरी है. मुझे बहुत सारे स्टूडेंट कंप्लेंट करते हैं कि सर जब मैं घर पर पेंट पर पढ़ने बैठता हूं तब हमारे पापा या फिर मम्मी टीवी लगा देते हैं टीवी पर गाने सुनते हैं या फिर सीरियल्स बगैरा देखते हैं.
अगर आपकी फैमिली में कभी कोई अगर ऐसा करता है तो उनको साफ साफ मना कर दो और उनको बोलो कि यह आपकी पढ़ाई की टाइम है तो कृपया टीवी ना लगाएं या फिर जाने ना सुने. अगर आपके घर के आसपास कोई शांत माहौल या फिर पार्क है तो आप लोग दिन में एक-दो घंटे के लिए वहां पर बुक लेकर चले जाओ और आराम से बैठ कर पढ़ाई करो.
अगर आप शांत जगह पर अच्छी तरीके से पढ़ाई करते हो तो कम पढ़ाई भी आपके दिमाग में बैठ जाएगा और आपको हर एक बात याद रहेगी. इसीलिए शांत जगह में पढ़ाई करना भी बहुत ही ज्यादा जरूरी है.
Conclusion
Tips for Studying इस आर्टिकल पर मैंने आप सभी को टिप्स फॉर स्टडी की डिटेल में बताई है. टोटल मैंने 10 ऐसे पॉइंट्स आप सभी के सामने रखा है जो आपके स्टूडेंट के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है. इस आर्टिकल को पढ़कर कोई भी स्टूडेंट अगर फॉलो करता है तो हमारी यह आर्टिकल लिखने का जो मोटी वे यह सक्सेसफुल हो जाएगा.
उम्मीद करते हैं कि आप सभी को यह आर्टिकल बहुत ही ज्यादा पसंद आएगी. अगर आप एक स्टूडेंट हो तो जरुर से इस आर्टिकल को अपने दूसरे स्टूडेंट दोस्तों के साथ भी शेयर करें इससे हमें बहुत ही ज्यादा खुशी होगी. धन्यवाद.