Sonu Sood Biography (Real Hero)

1/5 - (4 votes)

Sonu Sood (Real Hero)

हेलो दोस्तों, आज हम आपको अपने आज के इस पोस्ट से मनोरंजन जगत की एक ऐसी शख्शियत के जीवन के बारे में बताएँगे जिनका नाम आपने जरूर सुना होगा ,जी हाँ हम बात कर रहे है जाने माने अभिनेता ,मॉडल Sonu Sood के बारे में. आज हम आपको Sonu Sood और उनके जीवन से जुडी कुछ महतवपूर्ण बातो पर प्रकाश डालेंगे ,कैसे Sonu Sood ने बॉलीवुड में कदम रखा ,उनका संघर्ष ,सफलताएं ,और कैसे इस कठिन महामारी के समय में पिछले वर्ष और वर्तमान समय में लोगो के लिए मसीहा बनकर सामने आये है ,आज हम Sonu Sood की Biography के बारे में जानेंगे.

Sonu Sood कोन है (Sonu Sood Biography in Hindi)

रील लाइफ में Hero के किरदार निभाकर मशहूर हुए Sonu  Sood ,दरअसल रियाल लाइफ में एक बहुत ही उदार एवं शांत छवि वाले व्यक्ति माने जाते है जिन्होंने बॉलीवुड में एक ख़ास पहचान बनाई है. दक्षिणी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुवात करने वाले Sonu  Sood ने अपनी दमदार एक्टिंग और बेहतरीन बॉडी के दम पर बॉलीवुड में एक अलग पहचान बना चुके है।  Sonu  Sood की गिनती बॉलीवुड में एक वर्सटाइल एक्टर के रूप में की जाती है क्युकी वो अपने आपको किसी भी किरदार में ढाल लेने की महारत रखते है.

Sonu Sood का शुरूआती जीवन 

Sonu Sood का जन्म 30 जुलाई 1973 को पंजाब राजय के मोगा नामक स्थान पर एक पंजाबी परिवार में हुआ. इनके पिता का नाम शक्ति सागर सूद है और माता का नाम सरोज सूद है. सोनू सूद ने अपनी स्कूली शिक्षा अपने पैतृक गांव मोगा से ही प्राप्त की उनके स्कूल का नाम सेक्रेड हार्ट स्कूल था.

Sonu  Sood एक सफल अभिनेता एवं मॉडल होने के साथ साथ एक कुशल निर्माता भी है।  Sonu  Sood हिंदी भाषा के अतिरिक्त तमिल ,तेलुगु ,कन्नड़ ,मलयालम जैसी दूसरी क्षेत्रीय भाषाओ में भी दर्जनों फिल्मो में काम कर चुके है।  हाल में हुई कोरोना महामारी के चलते परेशानी में फसे लोगो की मदद करके एवं उनको सुरक्षित घर पहुंचकर लोगो के दिलो में एक ख़ास जगह बना ली है ,लोगो की समस्याओ को हल करने के लिए Sonu Sood सोशल मीडिया पर बहुत अधिक सक्रीय रहते है और हर संभव सहायता करने के लिए प्रयासरत रहते है.

इसके बाद उन्होंने अपनी कॉलेज स्तर की शिक्षा को यशवंत राव चवान कॉलेज से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग की शिक्षा ग्रहण करने के बाद मॉडलिंग की बुनियादी शिक्षा हासिल करके मोडलिंगावं फ़िल्मी जगत में कदम रखा ,1996 में Sonu sood ने सोनाली से विवाह किया जिससे उनको दो बेटे भी है.

Sonu Sood का फ़िल्मी करियर 

सोनू सूद ने अपने करियर की शुरुआत अपनी जीविका चलने के लिए एक मॉडल के रूप में की थी, मगर 1999 में Sonu Sood ने अपनी जिस पहली फिल्म में काम किया था वो एक तमिल फिल्म थी जिसका नाम Kallazhagar था. इस मूवी में आने के बाद उनके काम की बहुत अधिक प्रशंशा होने लगी और उनको हिंदी सिनेमा यानि बॉलीवुड में काम करने का मौका मिला. 

Sonu Sood  की बॉलीवुड की पहली फिल्म 2002 में शहीद ऐ थी, जिसमे Sonu Sood  भगत सिंह के किरदार में थे ये अपने समय की एक बहुत बड़ी हिट मूवी साबित हुई जिसमे Sonu Sood ने एक बहुत ही महतवपूर्ण रोल निभाया था।  मगर Sonu Sood  के जीवन के लिए मणिरत्नम के द्वारा बनाई गयी फिल्म युवा में Sonu Sood ने अभिषेक बच्चन के भाई किरदार निभाया और अपनी एक्टिंग के कौशल का लोहा मनवा लिया.

Sonu Sood की कुछ प्रसिद्ध मूवीज 

सोनू सूद ने जिन टॉलीवूड और बॉलीवुड की कुछ बेहतरीन फिल्मो में काम किया है उनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार है

  • 1999 – कालज़घर
  • 1999 – नेंजिनिले
  • 2000 – हैंड्स अप!
  • 2001 – मजनू 
  • 2002 – शहीद-ए-आज़म
  • 2002 – ज़िंदगी खूबसुरत है
  • 2002 – राजा
  • 2003 – अमैलु अब्बिलु
  • 2003 – कोविलपट्टी वीरलक्ष्मी
  • 2003 – कहाँ हो तुम
  • 2004 – मिशन मुम्बई
  • 2004 – युवा
  • 2005 – चंद्रमुखी
  • 2005 – सुपर
  • 2005 – अथाडु
  • 2005 – आशिक बनाया आपने
  • 2005 – सिसकियाँ
  • 2005 – डाइवोर्स
  • 2006 – अशोक
  • 2006 – रॉकइन’ मीरा
  • 2008 – जोधा अकबर
  • 2008 – मिस्टर मेधावी
  • 2008 – सिंह इज़ किंग
  • 2008 – एक विवाह… ऐसा भी
  • 2009 – अरुंधति
  • 2009 – ढूंढते रह जाओगे
  • 2009 – अंजानेयुलु
  • 2009 – बंगारू बाबू
  • 2009 – एक निरंजन
  • 2009 – सिटी ऑफ़ लाइफ
  • 2010 – दबंग
  • 2011 – शक्ति
  • 2011 – तीनमार
  • 2011 – बुड्ढा होगा तेरा बाप
  • 2011 – कंदिरीगा
  • 2011 – दूकुडु
  • 2011 – वीर विष्णुवर्धन
  • 2011 – ओस्ते
  • 2012 -मैक्सिमम
  • 2012 -ऊ कोदथारा? उलिक्की पडथारा?
  • 2012 -जुलाई बिट्टू
  • 2013 – शूटआऊट ऍट वडाला
  • 2013 – माधा गजा राजा
  • 2013 – रमइया वस्ता वैया
  • 2013 – राणा
  • 2013 – कुछ दिन कुछ पल
  • 2013 – भाई
  • 2013 – ब्रह्मा

फ़िल्मी जगत के अवार्ड्स 

जैसा की हम जानते है की सोनू सूद ने हिंदी के अतिरिक्त भी कई और भाषाओ की फिल्मो में कार्य किया है जिसके लिए उनको अलग -अलग केटेगरी में अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है. हम उनके कुछ बेहतरीन अदाकारी के लिए दिए अवार्ड्स की जानकारी नीचे दे रहे है.

sonu sood

बोलीवुड में सोनू सूद में सलमान खान के बहु चर्चित फिल्म दबंग में छेदी सिंह नाम के गुंडे का किरदार निभाया गया था. उनके डायलाग डिलीवरी एवं लुक्स के कारण दर्शको ने उनके किरदार को बहुत अधिक सराहा था और मूवी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, उनकी दमदार एक्टिंग के कारण वर्ष 2009 में Sonu को बेस्ट परफॉरमेंस इन नेगेटिव रोल के लिए आइफा अवार्ड एवं अफसरा अवार्ड से सम्मानित  किया गया था.

इसके अतिरिक्त तेलगु ब्लॉकबस्टर मूवी अंधुरति के लिए भी सोनू सूद को अवार्ड मिला था, इस मूवी में भी सोनू सूद ने एक दमदार विलेन  का किरदार निभाया था जिसके लिए वर्ष 2009 में उन्हें बेस्ट विलेन अवार्ड एवं आंध्र प्रदेश राज्य की और से नंदी अवार्ड दिया गया था. वर्ष 2012 में उन्हें बेस्ट विलेन कैटेगरी SIIMA अवार्ड भी प्राप्त हुआ था.

सोनू सूद के सामाजिक कार्य 

साल 2020 कोरोना महामारी के चलते भारत के लोगो ने फ़िल्मी जगत में विलेन के किरदार के लिए प्रसिद्ध सोनू सूद का विशाल ह्रदय भी देखा, जो लोग 2020 लॉक डाउन में डेस्क के अलग अलग हिस्सों में फसे हुए थे. सोनू सूद उन लोगो के लिए फरिश्ता बनकर उनको घर तक पहुँचाया और रोज़गार के अवसर भी उपलब्ध कराये 

,सोनू सूद कोरोना के खिलाफ जंग में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है. कुछ दिन पहले खुद भी कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद उन्होंने लोगो की सहायता करना बंद नहीं किया है। हम अपने इस पोस्ट के माध्यम से देश के इस सच्चे देश भक्त को दिल से सलाम करते है और उम्मीद करते है की ऐसे ही सोनू सूद और दूसरे व्यक्ति मुसीबत के इस समय में देश के साथ खड़े रहे.

Leave a Comment