दोस्तों क्या आपके पास एक Smartphone है और आप सोच रहे हैं कि क्या मैं इस मोबाइल से ब्लॉगिंग Start कर सकता हूं या फिर नहीं? तो इसका जवाब आपको इस पोस्ट (Mobile Se blogging kaise Kare) के अंदर मिलने वाला है। आज मैं आपको बताने वाला हूं कि Mobile के अंदर Blogging करने के लिए आपको किन-किन चीजों कि जरूरत पड़ेगी या फिर मोबाइल से Blogging करने के कौन-कौन से फायदे होते हैं।
आजकल हर किसी के पास Mobile होता है, लेकिन उसका सही ढंग से उपयोग सिर्फ 100% में से 40% ही करते हैं और आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं, ताकि आप अपने मोबाइल का उपयोग करके Blogging से घर बैठे लाखों रुपए कमाने का सोच रहे हैं इसका मतलब यह है आप उन 40% लोगों में है,जो कुछ जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं । इसलिए चलिए बिना समय गवाएं जान लेते हैं कि Mobile से Blogging शुरू कैसे करें.
Mobile Se Blogging Kaise Kare Aur Kya mobile se blogging kar sakte hai ?
शायद आपके मन में भी यह सवाल बार-बार आ रहा होगा कि kya mobile se blogging kar sakte hai या फिर नहीं ? तो इसका जवाब है, जी हां आप आसानी से अपने फोन से घर बैठे बैठे ब्लॉगिंग कर सकते हैं क्योंकि आज तो आपको पता ही होगा कि किसी भी smartphone के अंदर ram अच्छा खासा मिल जाता है, जिससे कि फोन Hanging नहीं होता है।यदि आपका jio phone भी है तो भी आप ब्लॉगिंग कर सकते हैं लेकिन थोड़ी सी problem आ सकती है.
भारत में कई सारे ऐसे लोग हैं, जिन्होंने ब्लॉगिंग की शुरुआत अपने एक छोटे से स्मार्टफोन से ही की थी और आज वे लाखों रुपए कमा रहे हैं जैसे कि ब्लॉगिंग का उभरता हुआ उदाहरण Ashish Sinha. जिन्होंने ब्लॉगिंग की शुरुआत अपने एक छोटे से स्मार्टफोन की थी। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मोबाइल से ब्लॉगिंग करना बहुत ही आसान काम होता है।
Mobile के अंदर Blogging करने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ेगी ?
Mobile के अंदर Blogging करने के लिए आपके पास Strong internet connection होना बहुत जरूरी है । दूसरा की आपके फ़ोन के अंदर Space होनी चाहिए मतलब कि यदि आपकी Phone memory 4Gb है तो थोड़ी सी दुविधा आ सकती है, लेकिन यदि 4Gb से ज्यादा मेमोरी है तो आपको कोई दूसरी Sd card लेने की कोई जरूरत नहीं है । तीसरा की आप को Blogging के अंदर Basic चीजें आनी अनिवार्य है जैसे कि SEO कैसे करते हैं और थोड़ी सी Coding भी आनी चाहिए।
मोबाइल से Blogging करने के फायदे- (Benefits of blogging from mobile)
यदि आप ब्लॉगिंग करने के लिए अपने मोबाइल फोन का उपयोग करेंगे तो आपको बहुत सारे फायदे होने वाले हैं। आपको कौन-कौन से फायदे होंगे, वह हम आपको बताते हैं।
•सबसे पहला फायदा आपको यह होगा कि आप अपने smartphone को आसानी से किसी भी जगह ले जा सकते हैं और वहां पर आसानी से ब्लॉगिंग कर सकते हैं क्योंकि Laptop को ले जाने के लिए आपको बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
Read This Also:-Pioneer Broadband
•दूसरा कि आप अपने smartphone को कम समय में charge करके ब्लॉगिंग कर सकते हैं बल्कि मोबाइल में ब्लॉग पोस्ट लिखना बहुत आसान काम होता है।
आप बहुत ज्यादा प्रोडक्टिव हो सकते हैं, इसका मतलब की जब आप फ्री हों तब आप टाइमपास करने के बदले में blogging कर सकते हैं.
•Laptop या Computer के अंदर शुरुआती समय में ब्लॉगिंग करने में आप को तकलीफ हो सकती है लेकिन मोबाइल को आप बचपन से चलाते आ रहे हैं इसलिए आपको कभी भी तकलीफ नहीं होगी ।
• जब आप सफल ब्लॉगर हो जाएंगे तब आपको मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के दिन याद आएंगे और खुद में ही एक अलग सा motivation आने लग जाएगा ।
मोबाइल में ब्लॉगिंग शुरू करने के 2 बेहतरीन platform
मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के लिए Blogger ओर WordPress दोनों ही अच्छे प्लेटफार्म है । आप इन दोनों में से किसी भी एक के अंदर Blog Crete कर सकते हैं, सबसे पहले हम आपको blogger.com के बारे में बताते हैं ।
Blogger= यह एक Free Blog Create प्लेटफार्म है, यदि आपके पास Domain लेने के लिए ओर दुसरी अन्य चीजों के लिए पैसे नहीं है तो आप इस पर ही अपना ब्लॉग बनाएं क्योंकि इसमें आप 0 इन्वेस्टमेंट किए Blogging शुरू कर सकते हैं। Mobile Se blogging kaise Kare आप यह पोस्ट अभी तक पढ़ते आ रहे हैं, इसका मतलब आप एक नए ब्लॉगर होंगे।
इसलिए अभी आपको Blogging के बारे में बहुत कम चीजों के बारे में पता होगा। इसलिए आप अपना ब्लॉग blogger पर ही Create करें क्योंकि यह एक दम आसान और Simple होता है। इसे control करना भी बहुत आसान काम है। आप इसे play store से Download कर सकते हैं या फिर डायरेक्ट Google के अंदर भी इसका उपयोग कर सकते हैं।
WordPress=दोस्तों यह भी आपको play store के अंदर देखने को मिल जाएगा और यह Blogger के मुकाबले थोड़ा सा कठिन है। इसका जो Control है, वह आपको समझने में 15 दिन से भी ज्यादा का समय लग सकता है । इसके अंदर आप आसानी से Blog पब्लिश कर सकते हैं और इसकी design को भी Customized कर सकते हैं । अब आपकी choice कि आपको कोनसे platform पर ब्लॉग बनाना है, यह दोनों ही आपके फोन के अंदर Open होंगे ।
Blogging शुरू करने के लिए कौन–कौन से tools की जरूरत पड़ेगी ?
#1Plagiarism Checker
Blogging शुरू करने के लिए आपको अलग-अलग tools की जरूरत पड़ेगी जैसे कि Plagiarism checker, यह tool आपको बताता है कि आपका पोस्ट किसी दूसरे पोस्ट का copy है या फिर नहीं । यदि आप अपने पोस्ट का Plagiarism check नहीं करते हैं तो आपका ब्लॉग बहुत ही कम समय में Delete हो सकता है या फिर आपके ब्लॉग पर copyright strike आ सकती है ।
#2Google Analytics
दूसरा सबसे जरूरी tool है Google Analytics, यह आपको बताता है की आपके Blog पर monthly कितना traffic आ रहा है या फिर आपका ट्राफिक कहां से आ रहा है जैसे कि organic या अन्य Social media से,Traffic किस States से आ रहा है और युजर कोनसे डिवाइसेज से आपके ब्लॉग को विजिट कर रहे हैं आदि.यह tool आप play store से डाउनलोड कर सकते हैं।
#3Google keyword planner
तीसरा Tool है Google keyword planner, यह आपको बताता है कि किस Topic पर ब्लॉग बनाने से आपको ज्यादा ट्रैफिक प्राप्त होगा क्योंकि यदि आप keyword research किए बिना ही पोस्ट लिखते जाएंगे तो आप कभी भी ब्लॉगिंग के अंदर सफलता प्राप्त नहीं कर पाएंगे।
इसलिए इस टूल का उपयोग करके आप यह भी पता लगा सकते हैं कि, आपके keyword को Google पर कितने लोग सर्च कर रहे हैं या फिर उसे Rank होने में कितना समय लगेगा आदि.
#4 Non-copyright Images
ब्लॉगिंग या फिर यूट्यूब के अंदर सबसे ज्यादा पूछे जाने वाला सवाल यह है कि Blog के लिए Copyright free images कहां से Download करें ? तो इसका जवाब यह है कि आप Google के अंदर Non-Copyright सर्च करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. हम आपको कुछ Trusted वेबसाइट के names बताते है:
- pixabay
- shutterstock
- pexels
- Specify
- unsplash
- stoclsnap
- buffer
Mobile से blogging करने पर क्या successful हो सकते हैं ?
जी हां दोस्तों आप आसानी से अपने mobile की मदद से ही Blogging के अंदर Successful हो सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि श्रीमद भगवत गीता में भी लिखा हुआ है कि “कर्म किए जा फल की इच्छा मत रख”आप सिर्फ रात दिन मेहनत कीजिए और अपने Blog को Improve करते रहे.
ब्लॉगिंग के अंदर सफलता प्राप्त करने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा post पब्लिक्स करने है क्योंकि इससे आपका Blog गूगल के अंदर अच्छी Ranking प्राप्त कर पाएंगा ओर आप थोड़े ही महीनों में Earning भी कर पाएंगे। blogging के अंदर आप सिर्फ मेहनत करके ही सफल हो सकते हैं क्योंकि जो भी ब्लॉगर आज लाखों करोड़ों रुपए कमा रहे हैं, उन्होंने भी शुरुआत Starting से ही की थी ।
आज़ आपने क्या सीखा
आज के इस पोस्ट (Mobile Se blogging kaise Kare ) के माध्यम से आपने सिखा कि किस तरह अपने छोटे से Smartphone से Blogging Start करके लाखों रुपए कमा सकते हैं। यदि आपको इस पोस्ट से जुड़े कोई भी सवाल है तो आप हमे बेझिझक पूछ सकते हैं, हम आपकी जरुर सहायता करेंगे । उम्मीद है कि आपको हमारी यह पसंद आई होगी और आज आपने कुछ नया सीखा होगा।