Leave Application कैसे लिखे
हेलो दोस्तों, आज हम अपने इस पोस्ट के माध्यम से एक बहुत ही जरुरी विषय पर चर्चा करने जा रहे है जो की हमारे व्यावसायिक एवं शैक्षिक क्षेत्र में बहुत ही महतवपूर्ण भूमिका निभाती है. जैसे की हम जानते आज कल इस दौड़ भाग के समय में हर किसी को आना जाना लगा रहता है जिसके लिए हमें अपने स्कूल या ऑफिस से छुट्टी प्राप्त करने के लिए Leave Application देनी होती है। आज हम आपको बताएँगे की लीव अप्लीकेशन कैसे लिखी जाती है और अलग -अलग प्रयोजन के लिए किस प्रकार से Leave Application लिख सकते है।
Leave Application क्या है
जब कोई व्यक्ति विशेष किसी कंपनी /फर्म /संगठन/ या किसी शैक्षिक संसथान में कार्यरत या शिक्षा ग्रहण कर रहा हो और उसकी किसी आवशयक कार्य या प्रयोजन के लिए आपातकालीन या आकस्मिक अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र देता है या छुट्टी के लिए आवेदन देता है तो इस प्रकिर्या को अवकाश पत्र या Leave Application कहा जाता है। Leave Application का प्रकार प्रयोजन के अनुसार भिन्न -भिन्न हो सकते है ,अलग -अलग प्रयोजन के लिए Leave Application का प्रारूप अलग होता है.
Read This:- Dell Inspiron 15 Review
Leave Application के प्रकार
जैसे की हम जानते है की हर व्यक्ति को लीव लेने का अलग -अलग कारण होता है जिसके कारण Leave Application का प्रारूप उस प्रयोजन के अनुसार बदल जाता है हम आपको Leave Application के कुछ प्रकार बताएँगे जोकि इस प्रकार है .
- कार्यालय में अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र (Leave application for office)
- विद्यालय में अवकाश प्राप्त करने के लिए प्रार्थन पत्र (Application for Leave in School)
- भाई की शादी के अवसर पर अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र (Application Leave for brother marriage occasion)
- वार्षिक अवकाश के लिए Leave Application ( Annual Leave Application)
- आकस्मिक अवकाश के लिए छुट्टी का आवेदन (Casual Leave Application)
- एक दिन के अवकाश के लिए छुट्टी का आवेदन (One day Leave Application)
- आधे दिन के अवकाश के लिए छुट्टी का आवेदन (Half day Leave Application)
- बीमारी के कारण छुट्टी के लिए आवेदन (Application Leave Due to Illness)
बीमारी के कारण छुट्टी का आवेदन (Application for leave due to illness)
जैसा की हम सभी भली भांति जानते है की इस समय समस्त भारत देश कोरोना नमक भयंकर महामारी से जूझ रहा है जिसका सभी देश वासियो के स्वास्थ्य पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है और बहुत सारे लोग अपनी जान भी गवा चुके है। इसी परिस्थिति को देखते हुए हम आपको बताएँगे की अगर आप किसी ऑफिस या संसथान में कार्यरत है और किसी बीमारी के कारन बीमार पद जाते है तो बीमारी के कारन अवकाश प्राप्ति के लिए आप Leave Application कैसे लिखेंगे.
सेवा में दिनाक :-
श्रीमान/श्रीमती मैनेजर साहब
(कंपनी/संसथान/फर्म का नाम एवं पता)
विषय :- बीमारी के कारण में कार्य पर आने असमर्थ हु
महोदय/महोदय (प्राप्तकर्ता का नाम)
में आपको एक महतवपूर्ण और अप्रत्याशित अवकाश और मेरी आवश्यकता से अवगत कराने के लिए ये Leave Application (अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र ) लिख रहा हूँ। पत्र लिखने का और अवकाश लेने का मुख्य कारण ये है की में पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित हूँ मगर पिछले दो दिनों से मेरी तबियत अधिक बिगड़ गयी है जिसके कारण डॉक्टर ने मुझे घर पर रहकर आराम करने के सलाह दी है ,मेरा आपसे निवेदन है की मुझे पांच दिनों की मेडिकल लीव (अवकाश) प्रदान करे ,अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो में पांच दिनों के बाद ऑफिस ज्वाइन कर लूंगा अगर पांच दिनों में भी मेरी तबियत में कोई सुधर नहीं हुआ तो में आपको अवगत करा दूंगा,
Read This Also:- How To Increase Oxygen In Blood With Food?
में ऐसी आशा करता हूँ की मेरे इस कठिन समय में आप और हमारी कंपनी मेरा पूरा सहयोग देगी और मेरे इस अवकाश के लिए दिए प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर लिया जायेगा ,कृपया करके मेरे इस प्रार्थना पत्र को स्वीकार करे और मुझे पांच दिन का अवकाश प्रदान करने की किर्पा करे आपकी अति कृपा होगी
सदर
आपका नाम
पता :
मोबाइल नंबर :
ईमेल :
एक दिन की छुट्टी के लिए आवेदन (One Day Leave Application)
बहुत बार आपके साथ ऐसा होता है की अकस्मात ही कोई जरुरी कार्य करने के लिए एक दिन की ऑफिस से छुट्टी लेनी पड़ती है जिसके लिए आपको अपने ऑफिस को लिखित रूप में एक दिन के लिए अनुपस्थित होने का कारण लिखित रूप में देना होता है जिसमे आपको आपके अवकाश की अवधि व् ऑफिस न आ पाने का कारन विस्तृत रूप में देना अनिवार्य होता है इस प्रकार की Leave Application को वन डे Leave Application कहा जाता है जिसका प्रारूप कुछ इस प्रकार का होता है.
सेवा में दिनाक :-
श्रीमान/श्रीमती मैनेजर साहब
(कंपनी/संसथान/फर्म का नाम एवं पता)
विषय :- एक दिन के व्यक्तिगत कार्य हेतु अवकाश आवेदन
महोदय/महोदय (प्राप्तकर्ता का नाम)
में यह अवकाश पत्र आपको इस बात से अवगत करवाने के लिए लिख रहा हूँ,मुझे इस महीने की (दिन /तिथि) को एक दिन के लिए अवकाश की आवश्यकता है क्युकी उस दिन मुझे अपने किसी व्यक्तिगत कार्य को पूरा करने के लिए पास के एक गांव में जाना है. जिसके लिए मुझे एक दिन का समय लगेगा अपने उस अति महतवपूर्ण कार्य को समाप्त करके में अगले ही दिन ऑफिस को पुनः ज्वाइन कर लूंगा
अगर आपको मुझसे ऑफिस संबधित किसी कार्य की कोई जानकारी या प्रश्न पूछना हो तो आप बिना किस संकोच के मेरे मोबाइल या मेरी ईमेल पर मुझसे संपर्क कर सकते है ऑफिस के कार्य के लिए में सदा उपस्थित रहूँगा
में अपनी अनुपस्थिति के कारण हुई असुविधा के लिए माफ़ी मांगता हूँ और उम्मीद करता हूँ की विषम परस्थिति में भी आप पाने कार्य कौशल से ऑफिस का कार्य भार बहुत ही निपुणता एवं कुशलता से संभल लेंगे
सादर
आपका नाम
पता :
मोबाइल नंबर :
ईमेल :
Leave Application के फायदे
यदि आप किसी ऑफिस में कार्य करते है और प्लांड अथवा अनप्लांण्ड लीव लेते है तो उसके Leave Application लिखित रूप में देना अति आवश्यक होता है और Leave Application लिखित रूप में देने से कर्मचारी को कुछ फायदे भी मिल जाते है जोकि की निम्न प्रकार हो सकते है
1.यदि आप बिना बताये या बिना Leave Application के छुट्टी ले लेंगे तो आपकी कम्पनी आपकी सैलरी से अधिक पैसे काट सकती है
2.कंपनी में आपकी एक कर्मचारी के रूप में ख़राब छवि बनेगी अगर आप Leave Application के बिना अवकाश लेते है तो
3.रिकॉर्ड बुक में आपका ब्यौरा दर्ज नहीं होगा
तो दोस्तों आज हम लोगों ने सीखा के कैसे हम Leave Application लिख सकते हैं । उम्मीद हैं आपको ये लेख पसंद आई हैं अगर हां तो Comment करके हमारी मनोबल जरूर बढ़ाये ।