दोस्तों आज हम जानेंगे Indian Best Top 10 Bloggers के बारे में । घर बैठे ज्यादा पैसा कमाने के लिए एक शानदार प्रोफेशन के तौर पर ब्लॉगिंग को जाना जाता है, जिसके तहत आप जिस चीज को पसंद करते हैं आप उसके बारे में लिख सकते हैं, फिर चाहे वह गेम्स के बारे में हो,
टेक्नोलॉजी, राजनीति या फिर कुकिंग के बारे में हो और पैसा कमा सकते हैं। हमारे देश में साल 2005 के बाद से ब्लॉगिंग काफी लोकप्रिय हुई और जैसे जैसे लोगों को इसके बारे में पता चलता गया वैसे वैसे लोगों ने ब्लॉगिंग करने के बारे में सोचा।
हालांकि कुछ लोगों ने बीच में ही अपने हथियार डाल दिए तो कुछ लोगों ने मेहनत करके सफलता के झंडे गाड़ दिए और आज वह अपनी मेहनत का पूरा फायदा भी उठा रहे हैं। आज के इस आर्टिकल में हम कुछ बेस्ट इंडियन हिंदी ब्लॉगर के बारे में जानेंगे जिन्होंने ब्लॉगिंग में सफलता हासिल की। चलिए चलते हैं मुद्दे पर और जानते हैं “भारत के टॉप टेन इंडियन ब्लॉगर कौन से हैं?”
टॉप 10 इंडियन ब्लॉगर (Indian Best Top 10 Bloggers)
भारत के अंदर टॉप ब्लॉगर के बारे में चर्चा की जाए तो सभी ब्लॉग पर आपको अलग-अलग ब्लॉगर के नाम और उनके ब्लॉग की जानकारी दी जाती है, क्योंकि सभी की अपनी अलग अलग राय होती है। इसलिए हम आपको यहां पर स्पष्ट तौर पर बता देना चाहते हैं कि हमने आर्टिकल में जिन ब्लॉगर के नाम शामिल किए हुए हैं वह अपनी-अपनी फील्ड में काफी अच्छा काम कर रहे हैं।
इसका मतलब यह नहीं है कि दूसरे ब्लॉगर बेकार है या फिर वह अच्छा काम नहीं कर रहे हैं। किसी भी ब्लॉगर को हतोत्साहित करना हमारा उद्देश्य नहीं है। हालांकि बेस्ट ब्लॉगर की जब चर्चा की जाती है तो अधिकतर आर्टिकल में आपको जो नाम बताए गए हैं, उनकी चर्चा किया जाना आवश्यक होता है।
भारत के 10 सबसे अच्छे ब्लॉगर अब हम अपने मुख्य कंटेंट पर पहुंच चुके हैं, जहां पर हम जानकारी प्राप्त करेंगे कि इंडिया में सबसे अच्छे ब्लॉगर कौन से हैं और इंडिया के टॉप ब्लॉग का नाम क्या है, ताकि आप भी ऐसे ब्लॉग पर दी जाने वाली जानकारियों का लाभ उठा सके और कुछ ना कुछ सीख सके।
1: Hindime.net
वर्तमान के समय में हिंदी के टॉप ब्लॉग में हिंदी में नेट ब्लॉग की गिनती हो रही है। इस शानदार हिंदी ब्लॉग का निर्माण साल 2016 में चंदन और प्रभंजन के द्वारा किया गया था। चंदन इस ब्लॉग के फाउंडर है और प्रभंजन हिंदी में नेट ब्लॉग के कोफाउंडर है।
आपको इस ब्लॉग पर लेटेस्ट टेक्निकल इंफॉर्मेशन की जानकारी प्राप्त होती है। इसके अलावा ब्लॉगिंग की जानकारी भी विस्तार से प्राप्त होती है, साथ ही सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन और ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जैसे टॉपिक भी यहां पर कवर किए जाते हैं।
इसके अलावा एजुकेशनल इंफॉर्मेशन और मोटिवेशनल चीज भी यहां पर पोस्ट की जाती है। इस ब्लॉग के द्वारा कमाई करने के लिए गूगल ऐडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग और डायरेक्ट सेलिंग जैसे तरीके का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। आप यकीन नहीं करेंगे कि हिंदी के टॉप ब्लॉग को पछाड़कर सिर्फ 4 से 5 सालों में ही हिंदी में नेट ब्लॉग टॉप हिंदी ब्लॉग की कैटेगरी में शामिल हो गया है।
2: Shoutmeloud.com
साउट मी लाउड ब्लॉग का निर्माण हर्ष अग्रवाल नाम के जवान ब्लॉगर के द्वारा किया गया है, जो कि दिल्ली में रहते हैं और वहीं से ब्लॉगिंग का काम करते हैं। बता दें कि हर्ष अग्रवाल प्रोफेशन से एक इंजीनियर है।
इन्होंने अपने ब्लॉगिंग कैरियर की शुरुआत साल 2008 में की थी। अपने ब्लॉग का नाम इन्होंने Shoutmeloud.com रखा था।
हर्ष अग्रवाल के इस ब्लॉग को रोजाना 1.5 मिलियन से अधिक पेज विजिट प्राप्त होते हैं। आपको इनके
ब्लॉग पर इस बात की जानकारी मिलती है कि ब्लॉग कैसे शुरू किया जाता है साथ ही सर्च इंजन
ऑप्टिमाइजेशन क्या होता है, किसी बिजनेस को कैसे शुरू कर सकते हैं।
इसके अलावा आपको यहां पर सोशल मीडिया मार्केटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग और सबसे अच्छी वेब
होस्टिंग पर आधारित कई आर्टिकल पढ़ने को मिलते हैं जो आपके काफी काम आते हैं।
हर्ष अग्रवाल इसके अलावा भी कई वेबसाइट को मैनेज करते हैं, जैसे कि Shout Me Tech, WP Sutra, WPHosting Discount, and CoinSutra इत्यादि। इनकी कमाई का मुख्य जरिया एफिलिएट मार्केटिंग और गूगल ऐडसेंस है।
3: Deepawali.co.in
दीपावली के मालिक के तौर पर पवन अग्रवाल को जाना जाता है, जो कि देश के एक छोटे से शहर गाडरवारा के रहने वाले हैं। इन्होंने भोपाल में मौजूद मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हुई है।
उन्होंने अपनी पहली नौकरी टाटा कंसलटेंसी सर्विस में चालू की थी। दीपावली ब्लाग की स्थापना साल 2013 में फरवरी के महीने में की गई थी। आपको इस ब्लॉग पर मल्टी टॉपिक पर आधारित कंटेंट पढ़ने को मिलते हैं। जो भी कंटेंट यहां पर उपलब्ध होते हैं वह काफी विस्तार से होते हैं, ताकि आपको संबंधित सब्जेक्ट की पूरी जानकारी प्राप्त हो सके।
दीपावली ब्लाग के मालिक पवन अग्रवाल महिलाओं को आगे लाने के लिए काफी पक्षधर है। इसलिए
दीपावली वेबसाइट पर यह कई महिलाओं के साथ मिल कर के काम करते हैं, जिनके नाम अंकिता अग्रवाल, कर्णिका पाठक, रचना, सुरभि अग्रवाल, प्रियंका खंडेलवाल, स्नेहा परिहार है।
दीपावली ब्लॉग के मालिक पवन अग्रवाल से संपर्क करने के लिए आप उनके फोन नंबर 8700278745 का इस्तेमाल कर सकते हैं। दीपावली पर आपको कविता, इंफॉर्मेशन, मनोरंजन, सेहत, सुंदरता, कहानी, पर्व, त्यौहार, बायोग्राफी, ब्लॉगिंग जैसे टॉपिक पर आधारित कंटेंट पढ़ने को मिलते हैं।
4: Happyhindi.com
हैप्पी हिंदी ब्लॉग की ग्लोबल रैंकिंग 87310 है और इंडिया में इसकी रैंकिंग 9882 है अर्थात यह इंडिया के टॉप ब्लॉग में शामिल होता है। आपको इस ब्लॉग पर हिंदी में सुविचार पढ़ने का मौका मिलता है।
इसके अलावा विभिन्न प्रकार की शानदार हिंदी कहानियां भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं, साथ ही
मोटिवेशनल चीजें भी आपको यहां पर प्राप्त होती है। अगर आप नए बिजनेस आइडिया के बारे में जानना चाहते हैं तो भी आपको यहां पर यह जानकारी मिलेगी।
इसके अलावा यहां पर वेब स्टोरी, शेयर मार्केट, आईपीओ, इन्वेस्टमेंट, बैंकिंग, लोन, पर्सनल फाइनेंस जैसे टॉपिक पर आधारित आर्टिकल भी पढ़ने को
मिल जाते हैं।
5: labnol.org
अमित अग्रवाल की गिनती हमारे देश के टॉप ब्लॉगर में होती है, जिनके द्वारा labnol.org ब्लॉग को साल 2004 में शुरू किया गया था। बता दे कि अमित अग्रवाल आईटी प्रोफेशनल है, जिन्होंने उत्तराखंड के रुड़की में मौजूद आईआईटी से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है।
साल 2004 में इन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी थी और अपना ब्लॉगिंग कैरियर चालू किया था और अपने ब्लॉग पर हाउ टू गाइड टेक्नोलॉजी वाले आर्टिकल और दूसरे टेक्नोलॉजी से संबंधित आर्टिकल को पोस्ट करना चालू कर दिया था।
हमारे इंडिया के टॉप प्रोफेशनल ब्लॉगर में अमित अग्रवाल की गिनती होती है। यह मुख्य तौर पर अपने ब्लॉग के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा पैसा कमाते हैं। इन्होंने वाल स्ट्रीट जनरल में कॉलमनिस्ट के तौर पर भी काम किया।
हर महीने यह अपने ब्लॉग के माध्यम से $23000 की इनकम करते हैं, जो कि भारतीय रुपए में तकरीबन 2100000 रुपए के आसपास में होता है। आप इस ब्लॉग पर अंग्रेजी भाषा में शानदार
आर्टिकल पढ़ सकते हैं।
6: YourStory.com
योरस्टोरी ब्लॉग का निर्माण श्रद्धा शर्मा के द्वारा किया गया है। इसके पहले वह सीएनबीसी tv18 और
टाइम्स ऑफ इंडिया में भी काम कर चुकी है। बता दे कि श्रद्धा शर्मा बिहार के पटना शहर से बिलॉन्ग करती हैं और वर्तमान में यह बेंगलुरु शहर में रहती है। इनके द्वारा साल 2008 में अपनी वेबसाइट का निर्माण किया गया था और तकरीबन 15000 से भी ज्यादा स्टोरी को इस वेबसाइट पर अपलोड किया गया।
श्रद्धा शर्मा को फेसबुक पर 16 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। श्रद्धा शर्मा का ब्लॉग योरस्टोरी
एंटरप्रेन्योर के लिए नंबर वन प्लेटफार्म है। बता दें कि 1500 से भी ज्यादा एंटरप्रेन्योर योर स्टोरी ब्लॉग को दैनिक तौर पर पढ़ते हैं। वर्तमान के समय में स्टार्टअप की जानकारी पाने के लिए बड़े पैमाने पर लोग इस ब्लॉग को विजिट कर रहे हैं।
मुख्य तौर पर यह ब्लॉग गूगल ऐडसेंस के माध्यम से अपनी इनकम करता है। अच्छी बात यह है कि आप योरस्टोरी ब्लॉग को हिंदी के अलावा अंग्रेजी भाषा में भी पढ़ सकते हैं।
7: Techshole.com
इंटरनेट पर हिंदी भाषा में जब टेक्निकल आर्टिकल सर्च किए जाते हैं, तो पहले पेज पर आपको सबसे
अधिक जो वेबसाइट हमेशा दिखाई देती है, वह Techshole.com की वेबसाइट होती है। इसकी स्थापना साल 2019 में दिसंबर के महीने में रंजीत सिंह के द्वारा की गई थी, जिनके पास आज के समय में कई अनुभवी कंटेंट लिखने वाले व्यक्ति हैं, जो इस ब्लॉग के लिए शानदार टेक्निकल आर्टिकल लिखने का काम करते हैं।
अगर आप कंप्यूटर, इंटरनेट, ब्लॉगिंग, पैसे कमाए, बिजनेस, क्रिप्टो करेंसी और इन्वेस्टमेंट जैसे सब्जेक्ट पर अच्छी जानकारी पाना चाहते हैं तो आपको इस ब्लॉग को एक बार अवश्य ही विजिट करना चाहिए।
यहां पर जो आर्टिकल मौजूद होते हैं, उन्हें बहुत ही सामान्य हिंदी भाषा में लिखा जाता है, ताकि कोई भी व्यक्ति आर्टिकल में लिखे हुए शब्दों का या फिर सेंटेंस का मतलब समझ सके।
टेक्निकल जानकारियों को आसान भाषा में यहां पर प्रस्तुत किया जाता है। अगर आप इस ब्लॉग के मालिक से संपर्क करना चाहते हैं तो आप [email protected] ईमेल आईडी पर ईमेल कर सकते हैं।
8: FoneArena.com
फोन अरीना ब्लॉग पर आपको मोबाइल के एनालिसिस के बारे में पढ़ने का मौका मिलता है। इसके अलावा यहां पर सभी मोबाइल के रिव्यु को भी पोस्ट किया जाता है, जिसकी वजह से आप अपने लिए बेस्ट मोबाइल को खरीदने की तैयारी कर सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल की रिलीज की जानकारी भी आपको यहां पर मिलती है, साथ ही अपडेट की इंफॉर्मेशन भी आपको यहां पर प्राप्त हो जाती है।
कुल मिलाकर देखा जाए तो मोबाइल से संबंधित मुद्दे को यहां पर कवर किया जाता है। फोन अरीना ब्लॉग को शुरू करने वाले व्यक्ति का नाम वरुण कृष्णन है। वरुण कृष्णन इंडिया के टॉप इंडियन मोबाइल ब्लॉगर है। इनके ब्लॉग में आपको फोन और टेबलेट का विशाल कंटेंट मिलता है।
बता दें कि साल 2005 में ही फोन अरीना ब्लॉग की शुरुआत हो गई थी और 4 साल के पश्चात अर्थात साल 2009 में इनका ब्लॉग इंडिया के टॉप पॉपुलर टेलीकॉम साइड में शामिल हो गया। इनकी कमाई का मुख्य जरिया एफिलिएट मार्केटिंग, ऐडसेंस है। आपको यहां पर अंग्रेजी भाषा में कंटेंट पढ़ने को मिलता है।
9: hellboundbloggers.com
प्रदीप कुमार के द्वारा इस ब्लॉग का निर्माण तब किया गया था, जब वह सिर्फ 17 साल के थे और स्कूल में अपनी पढ़ाई कर रहे थे। कुछ सालों तक स्टडी और ब्लॉगिंग के बीच असमंजस की अवस्था में रहने वाले प्रदीप कुमार के द्वारा प्रोफेशनल ब्लॉगिंग की शुरुआत साल 2009 में कर दी गई थी।
इनका ब्लॉग मुख्य तौर पर वेब मैगजीन के टॉपिक जैसे कि वर्डप्रेस, टेक्नोलॉजी, इंटरनेट, सोशल मीडिया, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन और ई-कॉमर्स तथा बिजनेस के लिए आईडिया और टिप्स जैसे मुद्दे कवर करने का काम करता है।
बता दें कि हेलबाउंड ब्लॉगर एसएलएस स्क्वेयर मीडिया प्राइवेट लिमिटेड का भाग है जिसकी शुरुआत साल 2011 में एक वेब कंसलटेंट मीडिया और ब्लॉग नेटवर्क के तहत हुई थी। कई बड़े ब्लॉगर के
द्वारा इस वेबसाइट पर अपने आर्टिकल को पोस्ट किया जाता है।
10: Trak.com
अरुण प्रभूदेसाई के द्वारा उपरोक्त ब्लॉग का निर्माण साल 2007 में किया गया था और साल 2007 से ही इन्होंने अपने ब्लॉगिंग कैरियर की भी शुरुआत की। बता दे कि अरुण प्रभूदेसाई महाराष्ट्र राज्य के पुणे शहर में रहते हैं। इनका खुद का एक यूट्यूब चैनल भी है, जिसका नाम Trakin Tech है, जिसकी शुरुआत साल 2011 में की गई थी और वर्तमान में इस यूट्यूब चैनल पर 11 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर मौजूद है।
आपको इस ब्लॉग पर बिजनेस से संबंधित लेटेस्ट अपडेट की जानकारी मिलती है। इसके अलावा मोबाइल, इंटरनेट, फाइनेंशियल समाचार और स्टार्टअप की जानकारी भी आपको यहां पर प्राप्त हो जाती है। ब्लॉगर के तौर पर अपना कैरियर शुरू करने के पहले अरुण अमेरिका में रहते थे और दिमाग में बदलाव होने की वजह से यह वापस भारत आ गए।
अरुण के अनुसार इंडिया में रह करके बहुत कुछ किया जा सकता है और इसीलिए उन्होंने इंडिया में रहकर ही तरक्की करने का फैसला किया और इस प्रकार से एक सफल ब्लॉग का निर्माण किया जो आज कई लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बना हुआ है।
टॉप 10 इंडियन ब्लॉगर कितना कमाते है?
देखिए हमने आपको आर्टिकल में जिन ब्लॉगर के बारे में बताया हुआ है, उन सभी ब्लॉगर की कमाई अलग-अलग होती है। किसी ब्लॉगर के द्वारा हर महीने ₹200000 कमाए जाते हैं जो किसी ब्लॉगर के द्वारा हर महीने 1500000 तो किसी ब्लॉगर के द्वारा हर महीने 2000000 से भी अधिक रुपए की कमाई कर ली जाती है।
अगर आप किसी पर्टी कूलर ब्लॉगर की इनकम के बारे में जानना चाहते हैं तो उस ब्लॉगर का नाम गूगल पर लिखें और उसके बाद इनकम रिपोर्ट लिख कर सर्च कर दें। ऐसा करने से आपके स्क्रीन पर कई वेबसाइट आएंगी, जिनमें उस स्पेसिफिक ब्लॉगर की कमाई के आंकड़े के बारे में आपको बताया जाएगा।
इसके अलावा बता देना चाहते हैं कि किसी भी ब्लॉगर की कमाई स्थिर नहीं होती है। कोई ब्लॉगर 1 महीने में अपने ब्लॉग से 1000000 कमाता है तो अगले महीने ही उसकी इनकम 12 लॉख हो सकती है या फिर चार लाख भी हो सकती है। क्योंकि गूगल के ऐसे कई एल्गोरिदम है जो कमाई के आंकड़े को प्रभावित करते हैं।
FAQ Top 10 Indian Bloggers
भारत के बेस्ट हिंदी ब्लॉग और ब्लॉगर कौन कौन है?
सभी ब्लॉगर ब्लॉगर अपनी अपनी जगह पर अच्छा काम करते हैं इसलिए किसी भी ब्लॉग अथवा
ब्लॉगर को बेस्ट ब्लॉगर अथवा ब्लॉगर का तमगा दिया जाना सही नहीं होगा
हिंदी का प्रसिद्ध ऑनलाइन ब्लॉग कौन सा है?
हिंदी का प्रसिद्ध ऑनलाइन ब्लॉग techshole.com, Hindime.net है, जहां पर आप टेक्निकल
जानकारी हासिल कर सकते हैं।
भारत में सबसे अच्छा ब्लॉगर कौन है?
भारत में सबसे अच्छा ब्लॉगर चंदन साहू है जो हिंदी में डॉट नेट ब्लॉग चलाते हैं।
टॉप वन ब्लॉगर कौन है?
टॉप वन ब्लॉगर का नाम अमित अग्रवाल है, जो Labnol.org ब्लॉग चलाते हैं।
2023 में भारत में नंबर वन ब्लॉगर कौन है?
2023 में नंबर वन भारत का ब्लॉगर अमित अग्रवाल है।
Conclusion
तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद टॉप टेन इंडियन ब्लॉगर कौन से हैं? इस विषय पर पूरी जानकारी आपको मिल चुकी होगी। आपका पसंदीदा हिंदी ब्लॉगर कौन सा है? कृपया कमेंट करके बताएं, साथ ही यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित हुई है तो इसे शेयर भी जरूर कर दें।