GOOGLE SKY Keya Hai in Hindi

Rate this post

GOOGLE SKY Keya Hai in Hindi

Google Sky ,गूगल का ही एक उत्पाद है . जोकि बहुचर्चित गूगल अर्थ एवं गूगल आउटर स्पेस व्यूअर प्रोग्राम का ही एक हिस्सा है। Google Sky का निर्माण 27 अगस्त 2007 में गूगल के द्वारा ही किया गया था . इस एप्लीकेशन की सहायता से यूजर उन फोटोज को देख सकता है जो नासा satelites ,गूगल सर्वे ,और हबल टेलिस्कोप की सहायता से ली जाती है।  

इस सुविधा का आनंद यूजर एंड्राइड पलटफोर्म पर से इसकी एप्लीकेशन डाउनलोड करके उठा सकते है. ये एप्लीकेशन ऑगमेंटेड रियलिटी टेक्नोलॉजी पर आधारित है.

Google Sky वर्जन एडिशन

सर्वप्रथम Google Sky का पहला वर्जन वर्चुअल ग्लोब प्रोग्राम जिसको हम गूगल अर्थ के नाम से भी जानते है. इसमें भिन्न – भिन्न प्रकार की परते सम्मिलित हैं, जोकि काफी हद तक अर्थ मोड की भाँती प्रतीत होती थी. ये गूगल अर्थ क्षेत्र के भीतरी भागो के समान प्रतिचित्रित थी जिसमे नार्थ पोल एवं साउथ पोल Google Sky के दो धुर्वो के समान्तर चलता प्रतीत होता है. इसको सेण्टर से अंदर से बहार की और देखने पर देखा जा सकता है. वर्तमान में इसको माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के वर्ल्डवाइड टेलिस्कोप से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है.

Layers परते

1.वेलकम टू स्काई 

इंट्रोडक्शन टू द स्काई मोड , इस लेयर्स में स्काई मोड के बारे बेसिक जानकारी उपलब्ध कराई जाती है. कैसे इसको ऑपरेट करना है ,किस प्रकार का कंटेंट उपलब्ध है ,किस प्रकार डाटा का आदान प्रदान होता है आदि .

2. करंट स्काई पॉडकास्ट एंड स्काई इवेंट्स

इस सेक्शन में आपको Google Sky से जुडी इवेंट्स एवं स्काई पोडकास्टस के बारे विस्तृत जानकारी उपलबध रहती है जो की कुछ इस प्रकार है

google sky
  1. Hubblecast
  2. StarDate from McDonald observatory
  3. VOEventNET

3.सोलर सिस्टम

इस सेक्शन आपको हमारे समूचे ब्रह्मण्ड और इसके सोलर सिस्टम की जानकारी प्राप्त होती है. जैसे सोलर सीटें के प्लैनेट्स ,उनकी स्थिति ,उनके ऑर्बिट की जानकारी जैसी महतवपूर्ण जानकारी आपको इस सेक्शन से प्राप्त होती है.

4.Backyard Astronomy बैकयार्ड एस्ट्रोनॉमी

इस सेक्शन में बैकयार्ड एस्ट्रोनॉमी नामक तकनीक से अंतरिक्ष एवं तारामंडल की जानकारी बैकयार्ड टेलिस्कोप के माध्यम से जुताई जाती है.

5.Education Center शिक्षा केंद्र 

इस सेक्शन में आपको तारामण्डल एवं अंतरिक्ष से सम्बंधित शैक्षिक ज्ञान की प्राप्ति होगी. जैसे टारे का जीवन ,अंतरिक्ष की आयु ,सोलर सिस्टम ,लाइफ ऑन मून आदि। इसमें आपको निम्न प्रकार की सुविधाएं  भी प्राप्त होगी जोकि निम्न प्रकार है ,स्काई स्काउट ऑडियो ,वर्चुअल टूरिज्म ,यूजर गाइड टू गैलेक्सीज ,लाइफ ऑफ़ स्टार आदि.

Historical SkyMaps (ऐतिहासिक स्काई मैप्स)

इस सेक्शन में आपको अंतरिक्ष एवं तारामंडल में स्थित ऐतिहासिक मैप्स के बारे विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाती है.

Sky Map स्काई मैप :- स्काई मैप Google Sky का ही एक दूसरा रूप है जिसको एंड्राइड प्लेटफार्म पर 20 जनवरी 2012 को लांच किया गया था. Google ने इस एप्लीकेशन को कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर बनाया था. जिसका गूगल लिंक कुछ इस प्रकार है 

Google Sky Maps ka Upyog Kese Kare

Google Sky मैप अआप्को आकाशीय मानचित्र को बेहतर ढंग से दिखने की सुविधा प्रदान करता है। इसकी मदद से यूजर तारामंडल ,आकाश ,तारे ,चाँद ,सूरज ,आकशगंगा ,जैसे ऑब्जेक्ट्स को देख सकता है। Google Sky की सुविधा का लाभ उठाने के लिए यूजर को गूगल पर इस लिंक विजिट करने की आवश्यकता होती है = https://www.google.com/sky/

google sky

Kis Prakar Khoje (किस प्रकार खोजे)

इस एप्लीकेशन या वेबसाइट पर किसी भी आकाशीय ऑब्जेक्ट को खोजने के लिए यूजर को उस ऑब्जेक्ट का नाम डालकर खोजना होता है। उसके पश्चात यूजर एप्लीकेशन या वेबसाइट पर कुछ खोज परिणाम देखता है। फिर अपनी जरुरत के अनुसार परिणाम पर क्लिक करके सम्बंधित ऑब्जेक्ट के मैप को देख पाता है।

उदहारण के लिए 

चाँद ,सूरज ,नेबुला ,सोलर सिस्टम आदि.

आकाश में भ्रमण 

इस एप्लीकेशन अथवा वेबसाइट को उसे करने के लिए यूजर दो तरीको का इस्तेमाल कर सकता है…पैन मोड, ज़ूम मोड

1) Pan Mode (पैन मोड)

पैन मोड को ठीक प्रकार से इस्तेमाल करने के लिए आवश्यक है आप मानचित्र को एक स्थान से दूर स्थान तक स्थान्तरित करे

  • उपस्थित दृश्य को किसी भी दिशा में खींचा जा सकता है.
  • उत्तर की दिशा की और ले जाने के लिए तीर को ऊपर की तरफ दबाये.
  • दक्षिण  की दिशा की और ले जाने के लिए तीर को नीचे की तरफ दबाये.
  • पूर्व  की दिशा की और ले जाने के लिए तीर को दायी तरफ दबाये.
  • पश्चिम  की दिशा की और ले जाने के लिए तीर को बायीं तरफ दबाये.

2) Zoom Mode (ज़ूम मोड)

इस मोड में ज़ूम को काम और ज़्यादा करने के लिए निम्न तरीको का इस्तेमाल किया जा सकता है

  • कंप्यूटर या मोबाइल एप्लीकेशन पर + कुंजी का इस्तेमाल मैप को ज़ूम करने के लिए किया जाता है.
  • कंप्यूटर या मोबाइल एप्लीकेशन पर कुंजी का इस्तेमाल मैप को ज़ूम  को कम करने के लिए किया जाता है.
  • किसी स्थान को केंन्द्र में लेन या ज़ूम को बढ़ने के लिए डबल क्लिक बटन का भी उपयोग किया जा सकता है.

भिन्न -भिन्न दृश्य देखने के लिए

गूगल स्काई मैप पर कोई भी दृश्य देखने के लिए ऊपर दायी और जाना होता है. अगर आप उस दृश्य को देखना बंद करना चाहते है तो फिर से वही जाकर क्लिक करना होता है

इमेजरी संग्रह :- आप गूगल स्काई मैप के निचले पृष्ठ के हिस्से पर क्लिक करके हबल शोकेस में इमेजरी संग्रह का आन्नद उठा सकते है.

प्रिंट सुविधा (Printing Feature)

अगर आप किसी इमेज को प्रिंट करना चाहते है तो उसके लिए आपको प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जोकि ऊपर दायी और स्थित होता है.

Google SkyMap Ka Upyog 

  • एक स्थान से दूसरे स्थान के बीच की सही दूरी मापने के लिए.
  • किसी भी देश की सीमाओं और उनके नामो की जानकारी प्राप्त करने हेतु.
  • स्थान ,ट्रैफिक सिग्नल्स ,बाइक्स रूट ,सार्वजनिक स्थानों की जानकारी प्राप्त करने हेतु.
  • अपने फोन ,टेबलेट ,कंप्यूटर पर दिशा निर्देश भेजने हेतु.
  • अपने या किसी दूसरे व्यक्ति के रोज़गारं के बारे में जानकारी प्राप्त करने हेतु.
  • गूगल मैप्स पर प्राकर्तिक आपदाओं की चेतावनी देने के लिए उपयोग में लाना
  • ऐसे स्थानों की खोज करना जहा व्हीलचेयर्स को आसानी से लाया एवं ले जाया सके.

Leave a Comment