Gaon Me Business Kaise Kare जी हा दोस्तों, आज के इस लेख में आपको बताऊंगा के Gaon Me Business Kaise Kare और कुछ एसे Business Ideas जो आपको गाओं में बोहोत सरे पैसे बनके दे सकता हैं । वासे तो मैंने Business के बारे में बोहोत सरे Article लिखे हैं अगर आप उनको पड़ना चाहो थो यहां Click करके पड़ सकते हो ।
बिजनेस के बारे में जानकारी
Gaon Me Business Kaise Kare को बताने से पहले में आपको कुछ बताना चाहूंगा के Business क्या होता हैं और कैसे किया जाता हैं आप टेंसन न लो आपका में ज्यादा टाइम नहीं लूंगा ।
देखिये बुसिनेस्स का मतलब होता हैं, खुद के तरफ से किया गया पैसे कमाने वाला काम, जो आपको बिना किसी कंपनी या किसी के अंदर दबाव बने करना वाला काम। देखीय Business करने के लिए आपके सात कुछ ideas , कुछ एक्स्ट्रा Mind का होना बोहोत जरुरी हैं ताकि आप मार्किट में अपना अलग ही पहचान बना पाओ ।
Gaon Me Business Kaise Kare
दोस्तों Gaon Me Business Kaise Kare इसको लेकर न बोहोत सरे लॉगऑन के मनमे एक डर सा बसा हैं के हम , Gaon Me Business Kaise Kare ? और क्या हम Gaon Me Business करके अपनी पहचान के सात सात पैसे भी कमा सकते हैं ?
तो में आपको बताना चाहता हु के आप Gaon Me Business कर सकते हैं और लाखो पैसो भी कमा सकते हैं । तो चलिए में आज आपको कुछ एसे Business ideas के बारे बताऊंगा जो आप बोहोत ही आसानी से Gaon Me Business कर सकते हो और पैसे भी कमाने के सात सात अपनी Market में Value भी add कर सकते हो ।
Gaon Me Business Kaise Kare Pro Tip:- Gaon Me Business करने के लिए आपको में जो भी Ideas निचे देने वाला हु उनको करने से पहले अपने आस पास के गाओं को analysis करना होगा । देखना होगा के Gaon के लोग क्या पसंद कर रहे हैं और क्या ना पसंद और उसके बाद आपको कुछ एक्स्ट्रा आर्डिनरी करना हैं तब जा के आपका Business Gaon Me चलेगा और आपका काम के सात सात पैसा भी होगा ।
गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस
दोस्तों अब में आपको बताऊंगा के गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस क्या क्या हैं और आप उसको कैसे कर सकते हो ।
1.दुकान का बिज़नेस (Shop)
जी हा आप यकीन नहीं करोगे के आप बोहोत ही आसानी से गाओं में दुकान का बिज़नेस सुरु कर सकते हो । करना क्या होगा आपको पहले तो आपको अपने आस पास के गाओं को analysis करना हैं और ओह लोग जो नहीं कर रहे हैं उसको आपको करना हैं । मतलब उनसे कुछ अलग दिमाग लगाना हैं और कुछ अलग टाइप से अपनी दुकान का बिज़नेस को आगे बढ़ाना हैं ।
2. अनाज खरीदी और बिक्री (Foods Store)
जी है आप अनाज को खरीदो और बेचो , लेकिन कुछ अलग स्टाइल में , आप सीजन के सामान को उन सीजन में बेचो । घर पर एक स्टोर रूम बनाओ और ये बिज़नेस सुरु करो , आप यकीन मनो बोहोत सरे पैसे कमा सकते हो । ये हमरे हिसाब से बेस्ट बेस्ट बिज़नेस आईडिया हैं लेकिन इसमें आपको जरूर से इन्वेस्टमेंट लगेगा लेकिन Return इसका double होगा ।
3. हेयर कटाई और ब्यूटी पारलर ( Beauty Parlor for Man & Women)
हेयर कटाई और ब्यूटी पारलर एक एसा बिज़नेस आईडिया हैं जहा पे आपको One Time इन्वेस्टमेंट की जरुरत हैं। उसके बाद आपको इसको बड़े ही आराम चला के लेके जा सकते हो , इसमें आपको अलग अलग टाइप के हेयर कटाई स्टाइल को जानना होगा और youth के सात अच्छे बांड बनाकर रहना होगा ताकि हर बार ओह लड़का अपना हेयर कटाई के लिए आपके पास आये और अगर बात करे ब्यूटी पलोर की तो आपको बता दू , ये business सादी के सीजन में बोहोत ज्यादा चलेगा और इसमें आप बोहोत बड़ी रकम चार्ज कर सकते हो दूल्हा या दुल्हन के मेकअप के लिए। बाकि आपके ऊपर डिपेंड करता हैं के आप कैसे काम करोगे।
4. ऑटो या टेम्पो चलना ( Auto Rickshaw Driver)
दोस्तों आपके गाओं से बाजार या फिर कोई बड़ी सिटी किसी को जाना हो तो कैसे जाते हैं ? देखो गाओं में क्या चीज़ की कमी हैं क्या जिसके पास ऑटो या टेम्पो हैं क्या ओह लागों को खुस कर पा रहा हैं ? लोगों के जरुरत के वक़्त उन्हें ऑटो या टेम्पो मिल रहा हैं ? अगर नहीं तो आप कर क्या रहे हो ? जल्दी करो और ऑटो या टेम्पो चलना स्टार्ट करो।
5.डीजे साउंड और टेंट हाउस (DJ Sound & Tent House)
DJ Sound & Tent House तेजी से गाँव में बढ़ने वाला बिजनेस हैं. भारत में करीब हर साल 10 लाख शादियां होती हैं, और करोडो पार्टियाँ. ऐसे में टेंट हाउस और डीजे साउंड का बिजनेस आपको बहुत लाभ दे सकता है. धीरे-धीरे इनका प्रचलन गांवों में बहुत ज्यादा बढ़ रहा है.
गांव के लोग बैंड की बजाय DJ को किफायती मानते हैं. इसमें शुरुआती खर्चा 2 से 3 लाख तक आता हैं या आपके बजट के अनुसार आ सकता है. आप अगर इस बुसिनेस को करना चाहे तो बजट के हिसाब से ऑनलाइन देख सकते हो ।
6.होटल/ रेस्टोरेंट का ग्रामीण बिजनेस (Hotel/Restaurant)
होटल और रेस्टोरेंट का बिजनेस केवल शहरों में ही नहीं बल्कि गांव में भी बढ़ रहा है. आपके गांव में कोई टूरिस्ट पैलेस है जहां कई देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. आप होटल या रेस्तरां का बिजनेस खोल सकते हैं.
अगर कोई हाईवे पर होटल का बिजनेस करता है तो इसमें तीन से पांच लाख का शुरुआती खर्चा उठाना पड़ता है.
7. Gym Centre
Gym Centre ओपन करने के लिए आपको इन्वेस्टमेंट करना जरुरी हैं। अगर आपके पास कुछ इन्वेस्टमेंट करने के लिए हैं तू आप अपने गाओं में Gym Centre जरूर खोले , आज के डेट पे लड़की हो या लड़के gym को लेकर बोहोत सेरियस हैं , तो इसमें आपका फयदा भी जरूर होगा । मैंने बोहोत सरे एसे लड़के को देखा हैं की अपने घर से 10 किलोमीटर दूर साइकिल पर gym जाते हैं अगर अपने ही गाओं में gym Center हुवा तो कितना आसान हो जायेगा ।
8. ऑनलाइन काम (Online)
ऑनलाइन काम एक एसा काम हैं जो आपको रातो रत आमिर बना सकता हैं , देखिये आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर हैं तो आराम से आपक ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते हो आज के दिन में लोग लाखो कमा रहे हैं ऑनलाइन काम करके। मैंने कुछ Platforms बताया हैं जहा से आप ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सको…
*YouTube Channel
*Blogging
*Online Earning Websites or Mobile Application.
इसके अलावा आप गाओं में लोगों की ऑनलाइन काम करके भी अछि खासी पैसे बना सकते हो।
9. पानी पूरी और चाट
दोस्तों अगर आपको बताऊ के पानी पूरी आज कल रेडी मेड मिलता हैं दुकानों पे तो आप चौक जाओगे , बस आपको पानी पूरी की पकट और पानी पूरी का मसाला खरीद के लाना हैं और हर साम को अपने घर के आगे ठेला लगाना हैं और सात में चाट भी रखना , देखना गाओं लोग दिन भर काम के थकान के बाद आप के पानी पूरी और चाट खाने जरूर आएंगे । आज में खुद ये काम करता हु , इन्वेस्टमेंट ना के बराबर हैं और Return बोहोत ज्यादा हैं ।
Read More:- गांव में पैसे कमाने का तरीका
गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस और फयदा भी ज्यादा
10. सूअर पालन ( Pig Farm)
सूअर पालन गांव में चलने वाला सबसे Best बिजनेस आइडिया हैं. इस Business की शुरुआती लागत कम होती हैं. यह Business कम समय में अच्छा मुनाफा दे सकता है. बड़े शहरों में सूअर के मांस और चर्बी की मांग बड़ी मात्रा में होती हैं. सूअर पालन का बिजनेस करके आप प्रति महीना पंद्रह से बीस हज़ार आराम से कमा सकते हैं.
11. मुर्गी पालन ( Chicken Farm)
आजकल गांव में सबसे अधिक चलने वाला Business हैं – मुर्गी पालन. इस बिजनेस में मुर्गी या उनके चूजे खरीद कर उनके बड़े होने तक पाला जाता है. फार्मी मुर्गी के मांस के अत्यधिक मांग होती हैं और देसी मुर्गियों के अंडों की अत्यधिक मांग होती हैं.
गांव में मुर्गी पालन का बिजनेस करके आप आसानी से प्रति माह 12 से 18 हज़ार कमा सकते हैं. एक देसी अंडा 30 से ₹40 प्रति नग बिकता है. गांव में मुर्गी पालन का बिजनेस चला कर आप अच्छा मुनाफा जोड़ सकते हो.
12. मधु मखी पालन ( Honey Bee)
अगर में कहु के मधु मखी पालन के लिए सर्कार पैसे देती हैं तो सायद आप यकीन नहीं करोगे , लेकिन आपको बता दू सरकार हर साल मधु मखी पालन के लिए पैसे खर्च करती हैं और किसान को देती हैं । मधु मखी पालन से निकला गया सहद को आप अपना खुद का ब्रांड बनाकर या फिर कही पर भी बेच सकते हो । इसका मार्किट वैल्यू भी बोहोत हाई हैं ।
13. बकरी पालन ( Goat Farm)
दोस्तों गॉव में बकरी पालन इसिलय बोहोत जरुरी हैं की गॉव में घास बोहोत ही आसानी से मिल जाता हैं और गॉव में बकरी का कारोबार भी बोहोत तेजी से चलता हैं , अगर आप हर फेस्टिवल सीजन पे टारगेट करोगे तो आप बोहोत ज्यादा कमाई हो सकता हैं . बकरी पालन एक गॉव में चलने वाला पारम्परिक बिज़नेस हैं . देखोये एक बकरी साल में 2 बार गर्व धारी होती हैं और एक बार मैं 02 बचे देती हैं तो इसके हिसाब से आप ये बिज़नेस आप कर सकते हो .
कृषि से जुड़े गांव के बिजनेस
दोस्तों अब तक हमने जो भी business के बारे में बताया उसे भी बोहोत अछि business के बारे में अब हम बात करेंगे जो की हैं कृषि business . दोस्तों कृषि business एक एसा business हैं जो आपको बोगोट ही काम लागत में आपकी डबल प्रॉफिट दे सकता हैं , तो चलिए जान लेते हैं ओह कोनसे कोनसे कृषि से जुड़े गॉव के business हैं और सात ही जानते हैं Gaon Me Business Kaise Kare.
14.एलोवेरा की खेती (Aloe Vera Farming)
वर्तमान समय में Aloe Vera की खेती बहुत बढती जा रही हैं. Aloe Vera की खेती करके किसान अपना बिजनेस करके लाखों कमा रहे हैं. Aloe Vera का उपयोग विभिन्न प्रकार के कॉस्मेटिक सामानों में, ब्यूटी प्रोडक्ट्स में एवं दवाइयों के निर्माण में किया जाता है.
Aloe Vera एक तरह का औषधीय पौधा होता है इसलिए बाजार में इसकी मांग बहुत बढ़ती जा रही हैं.
15.केले की खेती (Banana Farming)
गांव में केले की खेती का बिजनेस बहुत बड़ा लाभदायक साबित हो सकता है. केले के बिजनेस को स्थापित करने के लिए करीब 20,000 का इन्वेस्टमेंट करना होता है. एक बीघा जमीन पर के पेड़ लगाकर आप इससे 3-4 लाख साल का कमा सकते हैं.
सबसे पहले केले की खेती के लिए उपयुक्त मिट्टी और जलवायु की जांच करवा ले. अगर आपके घर में अपनी ही जमीन हैं तो जरूर ये बुसिनेस सुरु करे अपने गॉव में ।
हमे क्या जाना ?
दोस्तों आज हम ने जाना के Gaon Me Business Kaise Kare मैंने आज आपको 15+ आइडियाज दिया हैं के आप कैसे बोहोत ही आराम से Gaon Me Business कर सकते हो । तो उम्मीद करते हैं आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई होगी. अगर फिर भी आप कोई भी सवाल करना चाहे के Gaon Me Business Kaise Kare तो जरूComment करे ।
1 thought on “Gaon Me Business Kaise Kare | Best 15+ Business Ideas”