जानिए E-Shram Card (Labour Card) क्या है और कैसे बनाये?
आजकल ई-श्रम कार्ड की चर्चा बहुत ज्यादा हो रही है, अगर आप भी जानना चाहते हैं कि ई-श्रम कार्ड (Labour Card) क्या है अथवा ई-श्रम कार्ड कैसे बनाएं?, तो इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी मिलेगी और आपको इसे पूरा पढ़ना चाहिए।
दरअसल असंगठित क्षेत्रों के करोड़ों मजदूरों को केंद्र सरकार ने एक बड़ा तोहफा श्रमिक कार्ड योजना के रूप में दिया है।
ई-श्रमिक कार्ड योजना (E-Shrmik Card) को केंद्र सरकार द्वारा भारत के मजदूरों को लाभ प्रदान करने के लिए 26 अगस्त 2021 को चलाया गया है। इस योजना के माध्यम से भारत के लगभग 40 करोड़ मजदूरों को सीधे तरीके से लाभ प्राप्त होगा।
E Shram Card: ई-श्रम कार्ड क्या है?
भारत सरकार द्वारा ई-श्रम कार्ड योजना को लांच करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि इसके माध्यम से सरकार को ये जानकारी मिलती रहेगी कि असंगठित क्षेत्रों में कितने मजदूर कार्य करते हैं? इसके अलावा उनके पास कौन-कौन से कौशल मौजूद है, जिसके अनुसार सरकार भविष्य में नई नई योजनाएं लांच करेगी।
Read More:- Out For Delivery Ka Kya Matlab Hota Hain
इसके अलावा भारत सरकार ई-श्रम कार्ड योजना के माध्यम से अपनी सेवाएं सीधे तौर पर पहुंचाना चाहती है। ई-श्रम कार्ड के लिए मजदूरों अथवा कामगारों द्वारा eSHRAM Portal पर सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के बाद उन्हें UAN number प्राप्त होगा। जोकि 12 अंकों का एक Unique Code होता है, जोकि स्थायी है और विशिष्ट मजदूर के लिए जीवन भर मान्य रहेगा।
ई-श्रम कार्ड योजना के लाभ क्या है
ई-श्रम कार्ड धारकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा, जो नीचे सूचीबद्ध किए गए हैं।
- Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY)
- Pradhan Mantri Shram Yogi Maan-Dhan Pension Yojana (PM-SYM)
- Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY)
- National Pension Scheme for Shopkeepers, Traders, and the Self-employed Persons (NPS-Traders)
- Atal Pension Yojana
- Pradhan Mantri Awaas Yojana – Gramin (PMAY-G)
- PDS
- Ayushman Bharat-Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (AB-PMJAY)
- National Social Assistance Programme (NSAP)
- Health Insurance Scheme for Weavers (HIS)
- National Safai Karamcharis Finance and Development Corporation (NSKFDC)
- Self Employment Scheme for Rehabilitation of Manual Scavengers
ई-श्रम कार्ड कैसे बनाएं ( How to Apply for e-Shram Card / Labor Card Online?)
अगर आप अपना ई-श्रम कार्ड बनवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नीचे बताए गए Steps को ध्यान पूर्वक फॉलो करना है।
- सबसे पहले आपको ई श्रम पोर्टल पर जाना है, उसके लिए आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं।
- अब आपके सामने एक नई स्क्रीन आएगी जहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है, जो आपके आधार कार्ड से लिंक है। उसके बाद captcha code भरना है।
- इतना करने के बाद अगर आप EPFO/ESIC के सदस्य हैं, तो आपको Yes पर क्लिक करना है। अगर नही हैं, तो No पर क्लिक कर दें।
- इतना करने के बाद आपको अपना आधार कार्ड डालना है और नीचे दिए गए terms and condition पर क्लिक करके Send OTP पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक नई स्क्रीन खुलेगी, जिसमें OTP भरने का ऑप्शन आएगा।
- आपके आधार कार्ड से जो भी मोबाइल नंबर लिंक होगा, उसमें एक ओटीपी जाएगा। जिसे आपको OTP verification page में भरकर सबमिट कर देना है।
- इतना करने के बाद, आपके आधार कार्ड में मौजूद व्यक्तिगत डेटा जैसे: आपका नाम, फोटो आदि Automatically Fill Up हो जायेंगे और आपको सिर्फ Agree Button पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने अपने नया पेज आएगा, जहां पर आपकी व्यक्तिगत जानकारियां दिखाई देंगी, आपको confirm and enter other detail पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपनी अन्य व्यक्तिगत जानकारी भरनी है, जिसमें एक दूसरा मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और जाति, ब्लड ग्रुप तथा marital status, विकलांगता से संबंधित बातें आदि शामिल है।
- इसके बाद आपको अपना पूरा पता दर्ज करना है और इसका भी उल्लेख करना है कि आप कितने समय से वहां पर रह रहे हैं?
- इसके बाद अगर आपने कभी किसी दूसरे राज्य में भी कार्य किया है, तो आपको migrant worker के option में Yes करना है। अगर नहीं किया है, तो No पर क्लिक कर दें।
- अब आपको अपनी शिक्षा से संबंधित जानकारी भरनी है। इसके बाद अपनी मासिक कमाई दर्ज करें।
- अब आपको अपने कार्य और कौशल के बारे में जानकारी दर्ज करना है तथा यह भी बताना है कि आपके पास कितने वर्ष का अनुभव है और आपने वह अनुभव कहां से प्राप्त किया?
- इतना करने के बाद, अगर आप सरकार द्वारा दी जाने वाली Skill Training लेना चाहते हैं, तो Yes करें और Save and continue पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
- अब आपको अपनी Bank Details भरने के बाद save and continue पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने confirmation के लिए एक नया पेज ओपन होगा, जहां पर आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी मौजूद होगी। आपको understand पर क्लिक करके सबमिट पर click करना है।
- अब एक बार फिर से आप के आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक नया ओटीपी आएगा जिसे आपको verify करके confirm करना है।
- अब आपका पंजीकरण eshram Portal पर हो गया है और आप इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
ई-श्रम कार्ड के फायदे (e-SHRAM card benefits in Hindi)
एक बार जब आप अपना ई-श्रम कार्ड बनवा लेते हैं तो उसके बाद आपको निम्नलिखित रोजगार सरकार की तरफ से दिए जाएंगे।
- AGREGA
- Deen Dayal Updhyaya Antyodaya Yojana (DDUAY)
- PM Sannidhi
- Prime Minister Employment Generation Programme (PMEGP)
- Deen Dayal Upadhyaya-Grameen Kaushalya Yojana (DDU-GKY)
- Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY)
इसके अलावा किसी भी आपातकाल की स्थिति में सरकार सभी पंजीकृत श्रमिकों को सीधे तौर पर मदद कर सकती है। इसके अलावा पंजीकृत श्रमिकों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के बीमा भी फ्री में प्राप्त होंगे।
जैसे यदि कोई पंजीकृत मजदूर किसी प्रकार की दुर्घटना का शिकार हो जाता है, तो उसकी पूर्ण विकलांगता की स्थिति में सरकार द्वारा उसे 2 लाख रुपए प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा आंशिक रूप से विकलांग होने की स्थिति में सरकार उसे 1 लाख रुपए देगी।
इसके साथ ही पंजीकृत मजदूर विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर ले सकते हैं।
ई-श्रम कार्ड के लिए फीस कितनी है?
क्योंकि यह योजना भारत सरकार के द्वारा चलाई गई है, इसलिए आप बिल्कुल मुफ्त में ई-श्रम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन उससे पहले आपको यह जानना आवश्यक है कि कौन कौन ई-श्रम कार्ड बनवा सकता है?
ई-श्रम कार्ड के लिए कौन-कौन अप्लाई कर सकते हैं ?
ऐसे व्यक्ति जो असंगठित क्षेत्रों में अथवा मजदूरी का कार्य करते हैं, वे ई-श्रम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
अभी के समय में असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूरों के लिए उम्र का मापदंड 16 से 59 वर्ष है। इसके अलावा आय का कोई मापदंड नहीं है, लेकिन नियम के अनुसार ई-श्रम कार्ड के लिए अप्लाई करने वाला व्यक्ति टैक्स देने वाला नहीं होना चाहिए।
ई-श्रम कार्ड के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज क्या है?
ई-श्रम कार्ड कार्ड बनवाने के लिए आपके पास निम्नलिखित कागजात होने आवश्यक है।
- Aadhar card
- मोबाइल नंबर जो आपके आधार कार्ड से लिंक हो
- बैंक खाता और IFSC Code
- व्यक्तिगत जानकारी
श्रमिक कार्ड की वेबसाइट कौन सी है?
जो व्यक्ति ई-श्रम कार्ड के योग्य है वे eshram.gov.in पर खुद को रजिस्टर करके श्रमिक कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके आलावा http://www.uplabour.gov.in पर भी श्रमिक कार्ड बनवाया जा सकता है।
ई-श्रम कार्ड के लाभार्थी कौन होंगे?
ई-श्रम कार्ड के लाभार्थी व्यक्तियों में छोटे और मझले किसान, भवन और निर्माण कार्य करने वाले मजदूर, शेयर कॉपर, दूध का व्यापार करने वाले, एग्रीकल्चरल फार्मर, मछली पालन से सबंधित, लेबलिंग एंड पैकजिंग, लैदर वर्कर, कारपेंटर, नाई आदि शामिल है।
इसके अतिरिक्त मिडवाइफ, सब्जी वाले, अख़बार बेचने वाले, साफ सफाई वाले, आशा वर्कर, मनरेगा के श्रमिक, फल-फूल बेचने वाले, रिक्शा चालक तथा घरेलु आदि का काम करने वाले व्यक्ति ई-श्रम कार्ड के लाभार्थी हैं।
निष्कर्ष
मुझे विश्वास है कि यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको काफी अच्छे से समझ में आ गया होगा कि ई-श्रम कार्ड क्या है? और आप किस प्रकार से ई-श्रम कार्ड का लाभ ले सकते हैं?
अब जब आपको पता चल चुका है कि ई-श्रम कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें?, तो आपको ई-श्रम कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहिए। इसके अतिरिक्त अपने आसपास मौजूद ऐसे लोगों को भी बताना चाहिए जो असंगठित क्षेत्रों में मजदूरी का काम करते हैं, इससे उनका भी भला होगा।