DSLR CAMERA kya hai ओर इसका Full Form क्या होता है

Rate this post

DSLR CAMERA kya hai ओर इसका Full Form क्या होता है

आज दुनिया में कोई ही ऐसा होगा, जिसे Camera का मतलब नहीं पता होगा. छोटे से छोटा बच्चा भी आज के आधुनिक जमाने में पढ़ने लिखने से पहले Selfie लेना सीख जाता है. Digital Camera लोगों को पहली पसंद बन चुका है। एक ऐसा ही Camera है जिसे खरीदने का सपना हर किसी का होता है. यानी कि आज हम बात करने वाले हैं DSLR CAMERA kya hai ओर इसका Full Form क्या होता है.

DSLR CAMERA क्या है
DSLR CAMERA एक डिजिटल सिंगल लेंस कैमरा है, जिससे कि Images ओर वीडियोस Capture किये जातें हैं और DSLR CAMERA का Full Form digital single Lens Reflex होता है. इसका अविष्कार सन् 1989 में Steven Sasson ओर robot hills ने मिलकर पहला DSRL कैमरा बनाया था, जो कि Jury Rigged Prototype नहीं था. लेकिन आज के डीएसएलआर कैमरा से कम भी नहीं था।पुराने जमाने का डीएसएलआर कैमरा images को Capture करने के लिए Memory card का उपयोग करता था. धीरे धीरे वक्त के साथ डीएसएलआर में काफी ज्यादा सुधार आया और यह अन्य डिजिटल DSLR CAMERA से कहीं ज्यादा Advance होने लगा. जिससे कि आज professional काम के लिए DSLR CAMERA का ही उपयोग किया जाता है. यह Digital imaging sensor के साथ optics ओर single lens reflex कैमरा के तंत्र को जोड़ती है.


यही reflexing design योजना एक DSLR CAMERA ओर अन्य अन्य Digital CAMERA के बीज प्राथमिक अंतर है. आज के आधुनिक युग में शायद ही कोई ऐसा होगा जो कि इस Camara के बारे में नहीं जानता हों. मोबाइल कैमरे ने भले ही इसकी जगह ले ली, लेकिन DSLR CAMERA आज भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

dslr camera
  • DSLR CAMERA

DSLR Camara का उपयोग कहां पर किया जाता है
वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी, शादी फंक्शन समारोह, प्रोफेशनल Shoot, रॉयल फोटोग्राफ ओर YouTube videos बनाने के लिए आज भी सबसे ज्यादा डीएसएलआर कैमरा का ही उपयोग किया जाता है. Blogging के लिए भी अनिवार्य है, जो अपने Blog को अगले स्तर पर ले जाना चाहता है. DSRL सोशल मीडिया पोस्ट ओर Vlogging के लिए आज के जमाने में अनिवार्य बन गया है.

Mobile Camera और DSLR Camara में क्या अंतर है?
Dsrl सिर्फ Images और Vidios के लिए ही होता है, इसलिए उसका image sensor बहुत बड़ा होता है. जबकि दूसरी ओर Mobile Camera बहुत छोटा होता हैं. कहा जाता है कि जितना बड़ा sensor उतनी अच्छी आती है picture.

DSLR की Battery life भी ज्यादा होती है Mobile की तुलना में, इन दोनों की तुलना नहीं हो सकती क्योंकि Mobile का उपयोग कई प्रकार का होता हैं. परंतु Dsrl सिर्फ Photos खींचने के लिए और Vidios लेने के लिए काम आते है. Selfie के लिए Mobile Camara काम आता है जबकि दूसरी ओर Dsrl का वजन बहुत ज्यादा होने की वजह से उसे हर एक जगह नहीं ले जा सकते हैं।

Also Read This:- Top 5 Highest Paying Jobs in The World in Hindi

DSRL CAMARA किन किन चीजों से मिलकर बना होता है ?

तो DSLR Camara LENS , REFLEX MIRROR , IMAGE SENSOR , CONDENSER LENS , VIEW FINDER , SHUTTER , FOCUSING SCREEN PENTAPRISM से बना होता है

DSLR CAMARA कैसे काम करता है (How DSLR CAMERA works)
दोस्तों जब आप कैमरा के पीछे View Finder eyepiece के माध्यम से देखते हैं तो जो भी कुछ देखते हैं, वह Camara से जुड़े Lens से होकर गुजरता है. जिसका मतलब है आप वही देख रहे हैं जिसे आप Capture करना चाहते हैं. उस माध्यम से प्रकाश जिसे आप Capture करने का प्रयास कर रहे हैं…lens से reflex mirror तक गुजरता है. उसके बाद एक प्रकाश तत्व के लिए optical element को pentaprism में forward हों जाता है.

pentaprism फिर वो अलग-अलग तंवरो के माध्यम से प्रकाश को परिवर्तित करता है VIEW FINDER में, जब आप तस्वीर लेते हैं तो reflex mirror ऊपर की ओर झूलता है. ओर vertically प्रकाश को सीधे अंदर जाने देता है फिर Shutter खुलता है और प्रकाश छवि संवेदन तक पहुंचती है।

छवि को Record करने के लिए Shutter लंबे समय तक खुला रहता है फिर Shutter बंद हो जाता है और reflex mirror 45 degree angle बनाकर वापस लौटता है, ताकि View Finder के प्रकाश को फिर से निर्देशित किया जा सके. यह पूरी प्रक्रिया को बहुत ही कम समय लगता है, इसलिए DSRL यह सभी चीजें पल भर में कर देते हैं.

dslr camera

DSLR कैमरा की विशेषताएं (DSLR Camera Features)
Dust Reduction system :- Dsrl में इस feature का उपयोग कैमरा में Enter करने वाली धूल को रोकने के लिए किया जाता है. जिससे कि डीएसएलआर में Photos अच्छी Quality की आती है
Hd video Capture :- 2008 के बाद से निर्माताओं ने DSLR के अंदर Hd video Capture का एक शानदार feature Add किया था. DSLRl कि Vidio Shooting इतनी शानदार है कि आप एक Movie भी Shoot कर सकते हैं. इसलिए इसे HD DSRL या फिर DSLR VIDEO SHOOTER के नाम से भी जाना जाता है.

dslr camera

आपको कोनसा DSLR CAMARA खरीदना चाहिए ?
Entry level DSLR :- यदि आपको डीएसएलआर कैमरा चलाना नहीं आता है, यानी कि आप एक Beginner है तो आपको Entry level Dsrl खरीदने चाहिए क्योंकि इसके feature भी कहीं ज्यादा अच्छे होते हैं और आपको यह कम दाम में मिल जाते है. जैसे कि Canon Eos 77D या फिर Nikon E5600.
Semi Professional DSRL :- यह DSLR वजन में कम होता है लेकिन इसके फीचर्स Entry level Dsrl से बेहतर होते हैं. तथा सभी फीचर्स Update होते हैं. Market में आपको सेमी प्रोफेशनल डीएसएलआर के Model बहुत सारे मिल जाएंगे. यह सभी कैमरास ज्यादा Menual युक्त होते हैं, इनमें कई सारे creative mode ओर automatic Mod मिलते हैं जैसे कि Nikon D7500 या फिर Canon EOS 80d
Professional DSLR Camera :- यह DSLR सबसे बेहतरीन माने जाते हैं quality ओर features के मामले में, भले ही Professional DSLR Camera महंगा होता है लेकिन Speed, Image quality, Manual Control लाजवाब होता है. यदि आप एक Professional DSLR Camera खरीदना चाहते हैं तो market में Canon EOS R या फिर Nikon DS ले सकते हैं.

आज आपने क्या सिखा-
यदि आप एक DSLR CAMARA खरीदना चाहते हैं तो आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही ज्यादा काम आने वाली है. आपको DSLR Camara खरीदने में जानकारी बहुत उपयोगी रहेगी. आज आपने सीखा कि DSLR Camara kya hai ओर इसका Full Form क्या होता है और भी बहुत सारी चीजें….
उम्मीद है कि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा और जिस तरह आपको DSLR कैमरा खरीदने में इस पोस्ट ने Help की, उसी प्रकार आप भी इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Send करके दूसरे लोगों की मदद कर सकते हैं, जिससे कि वह भी अपने लिए एक Best DSLR खरीद सकें. तो चलिए दोस्तों जल्द ही मिलेंगे एक ऐसे ही शानदार पोस्ट के साथ तब तक के लिए आप हमारे द्वारा Public किए गए अन्य Post पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment