Discord Server Kya Hai | What is Discord Server In Hindi

Rate this post

Discord Server Kya Hai | What is Discord In Hindi

दोस्तों Discord को अगर जानना हैं तो हमे पहले गेम्स के बारे knowledge होना बोहोत ही जरूरी हैं । गेम्स की बात करे तो अपने दोस्तों के सात Multiplayer’s गेम्स खेलने का मजा ही कुछ और हैं । इंटरनेट बोहोत सारे Multiplayer’s गेम्स हैं और कुछ गेम्स Multiplayer’s नहीं हैं। Multiplayer’s मतलब आप अपने दोस्तों के सात Voice Chat करके गेम्स को खेल सकते हो। लेकिन कुछ गेम्स पर Voice Chat करने का Features नहीं होता हैं।

 

तो हमे उस गेम को पसंद भी नहीं करते हैं। लेकिन अगर आप Discord इस्तमल करते हो तो बड़े ही आराम से बिना Voice Chat वाले गेम्स भी आराम से खेल सकते हो और उसमे आपको बोहोत ही मजा आएगा , यानिकी आप Discord के मदत से किसी भी गेम्स पर या उसके बारे मैं Discuses कर सकते हो ।

 

दोस्तों आज के आधुनिक युग पर इंटरनेट हर यक जगह पर पहुच चुका हैं और बोहोत सारे Online job या online Business खुल चुका हैं और आप -हम इसी इंटरनेट के दुनिया मैं कुछ करने को सोचते हैं , या कुछ Meeting हो या कुछ और अनलाइन करने को सोचते हैं तो एसेमे काम आता हैं Discord जहा पर आप अपनि मन पसंद की Channel बना कर Message, Voice Chat आदि कर सकते हो। बड़े बड़े गेमिंग Youtubers भी Discord का उपयोग करते हैं। ताकि ओ अपने Fans या Teammates के सात बाते कर पाए।

 

Discord Kya Hai

Discord एक Messaging सिस्टम हैं जिसको इस्तमल करके हम किसी से भी बात कर सकते हैं और कोई भी Images , Video , Links , Share कर सकते हैं। Discord पर आप अपने पसंद का Server बना सकते हो और अपनि बिचार अपने Fans या दोस्तों के सामने रख सकते हो। Discord सभी Platforms पर मिल जाएगा आपको जैसेकी Android , iOS , Microsoft , Linux etc.

 

Discord Servers किया होता हैं ?

Discord का उपयोग जो भी लोग करते हैं , वो अपना इनफार्मेशन या कोई भी Discussion के लिए एक Discord Group होता हैं उसे Discord Servers कहते हैं। एक Discord Server पर बोहोत सारे Text और Voice Channels होते हैं।

 

Read More:- Gaon Me Business Kaise Kare | Best 15+ Business Ideas

 

Discord पर General Text किया हैं?

दोस्तों Discord पर General Text एक channel होता हैं जिसमे जुड़े सभी लोग एक – दूसरे को अपना Text, Images, Voice Chatting आदि करते हैं। Gamers उसका उपयोग Game खेलते वक्त करते हैं।
Discord Server Kya Hai

Discord के Features किया किया हैं?

🔹Voice & Video Calling

🔹Custom Servers

🔹Text and Voice Channels

🔹Group Chat

🔹High-quality Voice Communication

🔹Live Streaming & Screen Sharing

🔹Available For All Operating System

🔹Can Creat Rooms

 

 

Discord पर Account कैसे बनाए ?

दोस्तों बोहोत ही आसानी से आप अपनि Discord Account Register कर पाओगे

अपने कोई भी Mobile Browser या फिर Laptop or Computer Browser पर जाके discord.com

Visit करते हो तो वह आप अपना इनफार्मेशन डालके Account Register कर पाओगे और हा आपको अपनि जो भी Email id अपने डाला हैं उसको Verify करना होगा । ( Discord Account Register करते वक्त अपने जो email id दिया था , वह पर यक Confirmation email जाएगा बस आपको Verify कर देना हैं )

 

 

Discord Servers कैसे बनाते हैं ?

दोस्तों आपको Discord Servers बनाने के लिए Discord Account होना बोहोत जरूरी हैं। जैसे ही आपका Discord Account Band जाए आपको Mobile/PC पर अपनि Discord को LOGIN करे और Screen के Left

side पर Server Selection Colum पर + पर Click करे और Create A Server पर Click करे उसके बाद अपनि Name और जोभी Profile Photo देना हैं दे और Create Server पर click करे , BOOOOOOM आपका Server Ready हैं।

 

 

Discord Server कैसे Join करते हैं?

दोस्तों अगर आपको किसी के Discord Server पर Join होना हैं तो , जिसभी Discord Server Join होना चाहते हैं ऊसक Invite Link होना जरूरी हैं। Invite Link पर Tap करके आप बोहोत ही आसानी से आप Discord Server Join कर सकते हो।

 

 

Read More:- Gaon Me Business Kaise Kare | Best 15+ Business Ideas

 

Discord पर Music कैसे सुने ?

दोस्तों Discord पर आप Direct Music नहीं सुन सकते , उसकेलिए आपको कुछ BOTS को अपने Servers पर Invite करना होगा उसके बाद ही आप अपने Discord पर Music सुन पाओगे।

 

 

Discord Bots किया हैं और कैसे काम करते हैं ?

Friends Discord Bots एक Type के ROBOTS होते हैं जो की कमांड पर काम करते हैं।

 

 

Discord Servers पर BOTS को कैसे Add करते हैं?

दोस्तों सबसे पहले अपको Discord login कर लेना हैं Desktop Version पर और अपको जिस भी Type का ( Music/ Memes/ Photos/ welcome) Bot add करना हैं , और उसको Select करके अपने Discord Server पर Invite करना हैं ।
दोस्तों Discord आप कभी भी , किसी भी Platforms पर Download कर सकते हो । अगर आप Android या ios उसेर्स हो तो Playstore या Appstore से कर सकते हो ।  Thank You

Leave a Comment