Email Marketing in Hindi । Email Marketing Kya Hain Full Explained

1/5 - (3 votes)

Email Marketing in Hindi 

दोस्तो हम आज के इस आर्टिकल के माध्यम से email marketing Kya Hai और इससे संबंधित और भी जानकारी प्राप्त करेंगे। हम आपको ये भी बतायेंगे कि ईमेल मार्केटिंग का इस्तेमाल आप कैसे कर सकते है और कहा कहा कर सकते है साथ में आपको यह भी बताया जाएगा कि आप email marketing से कैसे पैसे कमा सकते है। 

तो दोस्तो जैसा की आप सभी जानते है कि आज कल लगभग सभी लोग चाहते है कि वो घर बैठे अपना काम करे उन्हें ऑफिस ना जाना पड़े। तो अगर आपका सोच भी कुछ इस प्रकार का है और आप भी ऑनलाइन काम करने में रुचि रखते हैं तो आप बिल्कुल ही सही जगह पर आए है। आज हम आपको बताएंगे कि आप email marketing के माध्यम से कैसे बहुत सारे पैसे बहुत ही आसानी से कमा सकते है। तो चलिए दोस्तो शुरू करते है। 

Email Marketing क्या है? 

दोस्तो मार्केटिंग का मतलब होता है किसी वस्तु या किसी सेवा का प्रचार करना। ये बहुत तरह से किया जाता है सोशल मीडिया से, वेबसाइट से या फिर ब्लॉग के माध्यम से। लेकिन जब इसे ईमेल के द्वारा किया जाता है तो इसे email marketing कहा जाता है। 

Read This Also:- Best Healthy Foods for Kids

यानी कहने का मतलब यह है कि अगर किसी उत्पाद या सेवा का प्रचार प्रसार किसी को ईमेल भेजकर किया जा रहा है तो इसे email marketing कहा जाता है। यह पर email शब्द से तात्पर्य डाक कि ईमेल से नहीं है बल्कि email का उस email से है जो ऑनलाइन electric device के माध्यम से भेजा जाता है। 

Email Marketing क्यों अच्छा है? 

दोस्तो वैसे तो email marketing के कई ऐसे कारण है जिसके चलते इसे बहुत ही अच्छा माना जाता है। तो चलिए हम भी इसके कुछ कारण के बारे में जान लेते है जिसके चलते इसे अच्छा माना गया है। 

  • Email Marketing मे लागत कम होती है – email marketing बहुत ही सस्ता है इसे खुद भी किया जा सकता है। इसको करने के लिए बस आपके पास इंटरनेट कनेक्शन और एक ऐसा device होना जरूरी है जिस device के माध्यम से आप ईमेल भेज सके। अगर आपके पास ये दोनों चीज़े है तो आप खुद भी ईमेल भेज सकते है जिसके लिए आपको एक भी रुपए देने कि जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन अगर आपके पास ये दोनों चीज नहीं है फिर आप बहुत ही कम पैसों में अपना ईमेल दूसरो के पास भेज सकते है। 
  • Email Marketing में मापना आसान है :- ज्यादातर  ईमेल भेजने वाले उपकरण ईमेल को भेजने वक्त ही बता देते है की आपके ईमेल मे कौन से चीज कैसी है और आप जिसको भी यह ईमेल भेज रहे है उसे यह ईमेल पसंद आ सकती है या नहीं। साथ मे आपके ईमेल के बारे में भी कुछ बाते जैसे डिलीवरी रेट, बाउंस रेट, अनसब्सक्राइब रेट, क्लिक रेट और ओपन रेट। आप इन सब चीजों को अनदेखा नहीं कर सकते है क्योंकि आपको यह पता होना चाहिए कि आप जिसको ईमेल भेज रहे है उसको यह ईमेल कितना पसंद आ रहा है। 
  • Email Marketing कि पहुंच अधिक है – ईमेल मार्केटिंग ईमेल को बहुत ही जल्दी और आसानी से किसी के पास भेज देता है। यानि कहने का मतलब यह है कि आप ईमेल मार्केटिंग के माध्यम से अपने ईमेल को दुनिया के किसी भी कोने में कुछ ही समय में भेज सकते हैं और आप जिसके पास अपने ईमेल को भेज रहे हैं वह आदमी उस ईमेल को देखकर मिनटों में उस ईमेल पर काम करना शुरू कर सकता है। 
Email Marketing in Hindi
Email Marketing

Email Marketing कैसे की जाती है ? 

दोस्तों Email Marketing को करना बहुत ही आसान है लेकिन फिर भी अगर आप ही नहीं मांगी थी उनको अच्छे तरीके से नहीं कर पा रहे हैं तो हम आपको नीचे कुछ तरीके बताते हैं जिसके माध्यम से आप बहुत ही अच्छे से ईमेल मार्केटिंग कर पाएंगे और इससे जुड़े सभी फायदों को भुना पाएंगे। 

Read This Also:- Out For Delivery का मतलब

  • आपको Email Marketing को शुरू करने से पहले एक चीज का चयन करना आवश्यक है कि आपकी मैं मर गई थी किस कार्य के लिए कर रहे हैं जैसे कि यदि आपके पास कोई ब्लॉक है तो आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए ईमेल मार्केटिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं या फिर आप चाहे तो अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए भी ईमेल मार्केटिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ ही आप अगर किसी कंपनी में काम कर रहे हैं तो उस कंपनी के काम के लिए भी ईमेल मार्केटिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • इसके बाद आपको कई सारी ईमेल इकट्ठा करना होगा क्योंकि जब तक आप ईमेल को इकट्ठा नहीं कर पाएंगे तब तक आप ईमेल मार्केटिंग नहीं कर सकते हैं। 
  • उसके बाद जब आपको लगे कि आपके पास उतना ईमेल इकट्ठा हो गया है जितना ईमेल आपको चाहिए तो आप उन सारे मिनट बाद अपने वेबसाइट की या फिर आप जिस कंपनी में काम कर रहे हैं उस कंपनी के प्रोडक्ट को लोगों के पास भेजिए और ईमेल मार्केटिंग करके अपने व्यवसाय को या फिर अपने जॉब को आगे बढ़ाइए। 

दोस्तों तू इस तरह से ईमेल मार्केटिंग की जाती है और जितने ज्यादा लोग आपकी ईमेल को देखेंगे आपकी ईमेल पर दी हुई लिंक पर क्लिक करेंगे आपके  प्रोडक्ट का उतना ही ज्यादा प्रचार होगा। और आपका प्रोडक्ट उतना ही ज्यादा लोकप्रिय होगा और साथ में आपको भी बहुत ज्यादा फायदा होगा। 

नोट – दोस्तों आपको ईमेल लिखते वक्त एक बात का ध्यान रखना है कि आप अपने ईमेल को उस प्रकार लिखे कि आपका ईमेल आकर्षक लगे और आपकी ईमेल को जो एक बार पहले वह आपको फॉलो करें। आप ऐसा ईमेल लिखे गए तभी आपको ईमेल मार्केटिंग से ज्यादा से ज्यादा फायदा होगा। 

निष्कर्ष 

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ईमेल मार्केटिंग क्या है, ईमेल मार्केटिंग क्यों अच्छा है, ईमेल मार्केटिंग कैसे की जाती है के बारे में पूरी तरह बताया। तो उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा जहां टिकल पसंद आया होगा और इसमें दी गई सारी जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी। 

तो अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और साथ में हम भी कमेंट करके जरूर बताएं। 

Leave a Comment