Pioneer Broadband
Pioneer Broadband भारत की प्रमुख इंटरनेट सर्विस प्रदानकर्ता कमपनी में से एक है ,जिसकी स्थापना 1988 में की गयी थी इसका मैं हेडक्वार्टर आंध्रप्रदेश में है. पायनियर कंपनी का मुख्य सिद्धांत इस बात पर निर्भर करता है की ये कंपनी पहले ग्राहकों की जरुरत को समझती है फिर उसके आधार पर संसाधन प्रदान करके कस्टमर्स की जरूरतों को पूरा करना इनका मुख्य उद्देश्य होता है. पायनियर ब्रॉडबैंड का मुख्य उद्देश्य लोगो कम कीमत पर अच्छी और बेहतर इंटरनेट सुविधा कराना है. कंपनी की पंच लाइन कुछ इस प्रकार है “PAY FOR WHAT YOU USE”
Pioneer Broadband गुणवत्ता (Pioneer Broadband QUALITY)
Pioneer Broadband मुख्य रूप से ध्यान इस बात रहता है की वो किस प्रकार अपनी इंटरनेट की सर्विस को बेटर बना सके. इसके लिए Pioneer Broadband आधुनिक तकनीक और कुशल इंजीनियर का प्रयोग करते है . Pioneer Broadband अपने इंटरनेट की सर्विस को बेहतर एवं उच्च गुणवत्ता प्रदान करने के लिए निम्न बातो पर विशेष रूप से ध्यान देती
हाई बैंडविड्थ इंटरनेट
अति आधुनिक उपकरण
कुशल इंजीनियर
हाई रेंज स्पेक्ट्रम
चौबीस घंटे टेक्निकल सपोर्ट
दूर सदूर सब क्षेत्रों में नेटवर्क की उपलब्धता.
Read This Also:- FATHER OF MICROBIOLOGY
Pioneer ka Broadband hi Kyu Chune (पायनियर ब्रॉडबैंड ही क्यों चुने)
Pioneer Broadband को इस्तेमाल करने के मुख्य फायदे कुछ इस प्रकार है
- Pioneer Broadband अपने अति आधुनिक तकनीक पर कार्य करने वाले इंटरनेट के कारण हाई स्पीड इंटरनेट बिना किसी रुकावट के प्रदान किया जाता है.
- उच्च गुणवत्ता वाला टेक्निकल इंफ्रास्ट्रक्चर- Pioneer Broadband के इंटरनेट पैकेट्स हाई क्वालिटी MPL फाइबर पर आधारित होने के कारण इसके इंटेरेंट की गुणवत्ता उच्च स्तर की मानी जाती है.
- Pioneer Broadband के प्राइस एवं इसके प्लान और दूसरे सर्विस प्रोवाइडर्स के तुलना में बहुत कम है ,इस सर्विस में एक अच्छी बात ये भी है आप जितना इंटरनेट उपयोग करते है उतने ही इंटेरेंट का बिल आपको देना पड़ता है.
- Pioneer Broadband अपने कस्टमर्स की परेशानी के समाधान के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही प्रकार के प्लेटफार्म उपलब्ध करवाता है जहा जाकर ग्राहक अपनी समस्याओ का समाधान सरलतापूर्वक कर सकते है.
Pioneer Broadband बैंडविथ (Bandwith)
Pioneer Broadband मुख्य रूप से दो प्रकार के बैंडविथ का उपयोग करता है जो की निम्न प्रकार है
बेसिक बैंडविथ ,एक्सप्रेस बैंडविथ
बेसिक बैंडविथ
Pioneer Broadband अपने बेहतर इंटरनेट सर्विस के लिए जानी जाती है जिसके लिए बेसिक बैंडविथ का उपयोग करता है. इस प्रकार का बैंडविथ मुख्यता बिज़नेस इंटरनेट के लिए उपयोग किया जाता है जिसमे बिना किसी रुकावट के इंटरनेट सर्विस उपलब्ध रहती है.
एक्सप्रेस बैंडविथ
इस एक्सप्रेस बैंडविथ में एक पॉइंट से दूसरे पॉइंट को किसी डाटा या ध्वनि को पहुँचाने के लिए लीज्ड तारो की आवश्यकता होती है ,लीज्ड लाइन बहुत कम लगत एवं खर्चे पर आसानी से मार्किट में उपलब्ध रहती है. यही कारण है बेहतर सर्विस के लिए Pioneer Broadband लीज्ड लाइन्स का उपयोग एक्सप्रेस बैंडविथ में करता है. अगर आपकी वेबसाइट या पार्टनर कंपनी में बहुत अधिक ट्रैफिक आता है तो ये एक्सप्रेस बैंडविथ इस परिस्थिति में बहुत अधिक कारगर साबित होता है.,इस बैंडविथ को कारगर करने के लिए बेहतर नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर का होना बहुत आवश्यक है.
एक्सप्रेसस बैंडविथ के मुख्य फीचर्स कुछ इस प्रकार है.
फ्लेक्सिबल बैंडविथ – एक्सप्रेस बैंडविथ में फ्लेक्सिबल बैंडविथ होने के कारण 2 mb प्रति सेकंड से लेकर 150 mb प्रति सेकंड तक स्पीड प्राप्त की जा सकती है.
बिज़नेस इंटरनेट को सेटअप करने के लिए इसका इंस्टालेशन बहुत सरल है.
इस एक्सप्रेस बैंडविथ फिक्स टाइम्स की गारंटी भी उपलब्ध रहती है.
पायनियर ब्रॉडबैंड सर्विस एंड प्लान्स
पायनियर ब्रॉडबैंड के प्लान और उसकी मुख्य विशेषताएं निम्न प्रकार है.
हाई स्पीड इंटरनेट:- Pioneer Broadband में ग्राहकों को काम कीमतों पर मैं स्पीड इंटरनेट की सुविधा बेहतर फीचर के साथ मिलती है। जिसमे घरेलु और बिज़नेस दोनों प्रकार के इंटरनेट प्लान उपलब्ध है जिसमे फाइबर ऑप्टिक इंटरनेट की टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है.
लोकली ओन्ड एंड ऑपरेटेड :- ये कंपनी एक स्वदेशी कंपनी है जिसका मुख्य हेडक्वार्टर आंध्रा प्रदेश में स्थित है जिसके कारण ग्राहकों को बेहतर टेक्निकल सपोर्ट प्राप्त हो पाती है.
भरोसेमंद सर्विस :- Pioneer Broadband एक भरोसेमंद कंपनी है यही कारन है भारत में बहुत अधिक लोग इस कंपनी की सेवाएं उठा रहे है.
पायनियर ब्रॉडबैंड प्लान्स (Pioneer Broadband Plans)
ब्रॉडबैंड होम प्लान्स
Plans | Data limit | Post limit Speed | Amount Monthly(INR) | Amount Quarterly(INR) | Amount half yearly(INR) | Amount yearly(INR) |
25 Mbps | 300 GB | 512 Kbps | 410 | 1,230 | 2,116 | 3,936 |
50 Mbps | 500 GB | FUP 2 Mbps | 649 | 1,947 | 3,349 | 6,230 |
40 Mbps | UL | N/A | 900 | 2,700 | 4,644 | 8,640 |
50 Mbps | UL | N/A | 1,099 | 3,297 | 5,671 | 10,550 |
80 Mbps | UL | N/A | 1,299 | 3,897 | 6,703 | 12,470 |
100 Mbps | UL | N/A | 1,349 | 4,497 | 7,735 | 14,390 |
फीडबैक :- Pioneer Broadband अपनी सर्विस को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए भरसक प्रयास करता है. इसके लिए उन्होंने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर ग्राहकों की समस्या और सुझावों को सुनने के लिए एक विशेष प्रकार फीडबैक सेक्शन बनाया है. जहा पर सभी ग्राहक अपनी समस्या एवं सुझाव बहुत सरलता के साथ कंपनी की टेक्निकल टीम के साथ शेयर कर सकते है. इसके लिए ग्राहक को बहुत ही आसान से स्टेप फॉलो करने होने जोकि निम्न प्रकार है.
सबसे पहले कस्टमर को कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा. उसके बाद फीडबैक सेक्शन में जाकर बहुत ही बेसिक सी डिटेल्स भरकर कस्टमर अपनी समस्या का समाधान एवं सुझाव कंपनी के साथ साँझा कर सकता है. जैसे नाम ,मोबाइल नंबर अथवा ईमेल ,शिकायत किस प्रकार की है ,शिकायत सम्बंधित संक्षिप्त डिटेल्स इत्यादि। फॉर्म सबमिट करने के कुछ ही देर बाद कस्टमर को उसके ईमेल पर समस्या के निदान को लेकर मेल भी प्राप्त हो जाता है.
Careers and Jobs at Pioneer
पायनियर ब्रॉडबैंड बेहतर इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करने के साथ साथ कुशल एवं शिक्षित लोगो को रोज़गार के बहुत अच्छे अवसर भी प्रदान कराता है. कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर कॅरियर्स के सेक्शन में जाकर इच्छुक एवं शिक्षित व्यक्ति अपने बायोडाटा को जरुरी कागजात के सलंगन करके कंपनी की ऑफिसियल ईमेल पर भेज सकता है. कंपनी को मेल प्राप्त होने के पश्चात मेल सम्बंधित डिपार्टमेंट में उच्च अधिकारियो द्वारा जांचा एवं परखा जाता है उसके पश्चात् चयनित व्यक्ति को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाता है.