SOCIAL MEDIA क्या है और इसके क्या फायदे है.
जैसा की हम सभी जानते है कि आज का युग आधुनिकरण और तकनीक का युग है. तकनीक और साइंस के बिना मानव जीवन की कल्पना कर पाना एक असंभव सी बात हो गयी है। तकनीक और कंप्यूटर हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुके है। आज से लगभग बीस या तीस वर्ष पूर्व डाक ,तार ,मेल ,इन सब के माध्यम से लोग देश विदेश में अपने चिर परिचित लोगो से संपर्क बनाया करते थे, मगर इस डिजिटल युग में लोग सोशल मीडिया के माध्यम से चंद सेकण्ड्स में ही अपना सन्देश सात समंदर पार बहुत ही सहजता से पहुंचा सकते है.
सोशल मीडिया के माध्यम से लोग अपने विचार एक दूसरे के साथ अथवा समूह के रूप में भी बहुत ही सरलता से साझा कर पाते है.सोशल मीडिया का मंच पारम्परिक मीडिया से विपरीत होता है जैसे की टेलीविजन ,रेडियो ,प्रिंट मीडिया ,न्यूज़ पेपर आदि. जैसे की हम जानते है पारम्परिक मीडिया मात्र टीवी ,और रेडिओ ,एवं न्यूज़ पेपर ही तक सिमित होती है. जबकि इसके विपरीत सोशल मीडिया भिन्न भिन्न प्लेटफॉर्म्स पर भिन्न -भिन्न माध्यमों से तीव्र गति से लोगो के मध्य पहुँच जाता है।
SOCIAL MEDIA क्या है (What is Social Media)
सोशल मीडिया को सामान्य भाषा में अगर परिभाषित किया जाये तो ये एक ऐसा सामाजिक मंच है, जहा पर भिन्न भिन्न लिंग और आयु विशेष के लोग अपने विचारो का आदान प्रदान किसी विशेष वेबसाइट अथवा मोबाइल अप्लीकेशन पर इंटरनेट की सहायता से करते है। इन लोगो में आपके मित्र ,सहपाठी ,चिर परिचित व्यक्ति ,व्यापर सम्बन्धी व्यक्ति ,रिश्तेदार इत्यादि के प्रकार के सोशल नेटवर्क से जुड़े रहते है और इस किर्या को हम सोशल नेटवर्किंग भी कहते है।
सोशल मीडिया अथवा सोशल नेटवर्किंग की कुछ बहुचर्चित एवं विश्व प्रसिद्ध वेबसाइट है जिनपर लाखो ,करोडो लोग एक दूसरे से जुड़ कर चित्रों ,वीडियोस ,पोस्ट ,लेखन के रूप में अपने विचार एक दूसरे के साथ साझा करते है. प्रमुख वेबसाइट कुछ निम्न है ,फेसबुक, इंस्टाग्राम ,माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ,फोटो शेयरिंग वेबसाइट एवं एप्लीकेशन इंस्टाग्राम, टिकटोक वीडियो शेयरिंग एप्लीकेशन आदि.
SOCIAL MEDIA के प्रकार (Types of social media)
जैसा की हम अपने पोस्ट में ऊपर भी अवगत करा चुके है कि ये एक बहुत ही विशाल सामजिक वैचारिक मंच है तथा इसके भिन्न भिन्न रूप अथवा प्रकार भी है जिन पर यूजर अपनी इच्छानुसार अपने कंटेंट को भिन्न भिन्न रूप में आपस में एक दूसरे के साथ बांटते है।
प्लेटफार्म का प्रकार | विवरण |
ब्लोग्स | ब्लोग्स एक प्रकार का पेज होता है जो किसी व्यक्ति विशेष द्वारा चलाया जाता है ,पेज का मुख्य कंटेंट टेक्स्ट ,इमेजेज ,वेबसाइट लिंक्स के रूप में होता है ,ब्लोग्स का मुख्य विशेषता ये होती जब कोई पाठक ब्लोग्स पर किसी पोस्ट को पढता है तो वह अपना अनुभव उस ब्लोग्स के बारे में टिपण्णी या कमैंट्स के रूप में अंकित कर सकता है. |
माइक्रो ब्लोग्स | माइक्रो ब्लोग्स भी ब्लोग्स का ही एक छोटा प्रारूप है जिसमे अपने कंटेंट को लिखने के लिए लेखक मात्र 140 शब्दों का ही उपयोग कर सकता है। ट्विटर माइक्रो ब्लॉग्गिंग वेबसाइट का एक सर्वश्रेष्ठ उदहारण कहा जा सकता है. |
वीडियो एंड वीडियो शेयरिंग साइट्स | वीडियो शेयरिंग वेबसाइट अथवा व्लॉगस वो प्लेटफोएम होते है जिनपर कंटेंट टेक्स्ट या इमेजेज के रूप में न होकर वीडियो के रूप में होता है। यूट्यूब वीडियो शेयरिंग वेबसाइट का बहुचर्चित उदहारण कहा जा सकता है. |
विकिस | विकिस एक प्रकार की ऐसी वेबसाइट है जो अपने पाठको अथवा उस वेबसाइट को उपयोग करने वाले व्यक्ति को उसमे फेर बदल करने की अनुमति देती है ,विकिपीडिया विकिस की बहुचर्चित वेबसाइट में से एक है. |
सोशल नेटवर्किंग | सोशल नेटवर्किं एक प्रकार की ऑनलाइन सेवा है जो इसको उपयोग करने वाले यूजर को एक प्रकार वर्चुअल वर्ल्ड बनाने की सुविधा देता है ,जहा पर यूजर अपने विचारो को दूसरे यूजर के साथ साझा करते है. फेसबुक सोशल नेटवर्किंग के क्षेत्र में एक बहु प्रसिद्ध वेबसाइट है जिसमे 900 मिलियन्स से भी अधिक लोग जुड़े हुए है |
SOCIAL MEDIA का इस्तेमाल कैसे करते है (How to use SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया एक सामजिक प्लेटफार्म होने के कारण हमें इसके सही उपयोग के बारे आवशयक जानकारी होना बहुत जरुरी है ,थोड़ी सी भी लापरवाही एक बहुत बड़ी समस्या को जन्म दे सकती है. यही कारण है कि हमें सोशल मीडिया के सही प्रकार से उपयोग करने का तरीका पूरी तरह ज्ञात होना अति आवशयक है.
Also Read This-5 Best WordPress Search Plugins in 2021
- ये बहुत तीर्व गति से होना वाला संचार का माध्यम है इसीलिए कोई ऐसे पोस्ट ,इमेज ,वीडियो सोशल मीडिया पर न डाले जिससे आपको या किसी और को मानहानि हो.
- सोशल मीडिया पर आप अपने व्यापार को भी प्रमोट कर सकते है और अपने व्यापर को विश्व पटल पर ले जा सकते है.
- सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके भिन्न भिन्न सामाजिक किर्या करके यूजर का ध्यान अपनी और आकर्षित कर सकते है ,जैसे किसी व्यक्ति को रक्त की आपातकाल अवस्था में आवश्यकता है, तो आप सोशल मीडिया के से सरलता से अपना सन्देश लाखो लोगो तक अति शीघ्र भेज सकते है.
- सोशल मीडिया कम्युनिकेशन एवं संचार का एक बहुत ही सरल और आधुनिक माध्यम है। जिसकी सहायता से मनुष्य एक स्थान से दूसरे स्थान तक कुछ सेकंड्स में अपने सन्देश को दूसरे व्यक्ति तक संचारित कर सकता है.
- सोशल मीडिया के माध्यम से कोई भी कंपनी या फर्म अपने किसी भी नए या पुराने उत्पाद की ब्रांडिंग ,सेलिंग और मॉनिटरिंग बहुत आसानी और सस्ते दामों पर कर सकती है.
SOCIAL MEDIA का इस्तेमाल क्यों किया जाता है
सोशल मीडिया का उपयोग भिन्न भिन्न कार्यो के लिया किया जा सकता है जिसका विवरण कुछ इस प्रकार है.
1.ऑनलाइन डिस्कशन :- सोशल मीडिया ऑनलाइन डिस्कशन के लिए एक बहुत ही अच्छा मंच . जहा पर बहुत सारे लोग समूह में रह कर एक समय पर अलग अलग स्थानों से ऑनलाइन डिस्कशन कर सकते है जैसे ,टीचर अपने स्टूडेंट्स के साथ ,कंपनी ओनर अपने कर्मचारियों के साथ आदि.
2.रिलेशनशिप :- सोशल मीडिया पर आप अपने किसी परिचित या अपरिचित से रिलेशनशिप स्थापित कर सकते है.
3.नॉलेज शेयरिंग :- सोशल मीडिया पर आप अपने ज्ञान को समस्त विश्व के साथ साझा कर सकते है क्युकी ये एक ऐसा मंच है जहा लाखो करोडो लोग एक दूसरे के साथ जुड़े रहते है.
4.कनेक्ट एनीटाइम :- सोशल मीडिया का जो सबसे प्रमुख गुण है वो ये है की आप इस पर कभी भी और किसी भी स्थान पर जुड़ सकते है. इसके लिए आपके पास कंप्यूटर ,लैपटॉप अथवा मोबाइल इंटरनेट सेवा के साथ होना अनिवार्य है.
SOCIAL MEDIA से पैसे कैसे कमाए (How to earn money from social media)
SOCIAL MEDIA पर इंस्टाग्राम ,फेसबुक और व्हाट्सप्प से भिन्न भिन्न माध्यम से पैसे कमाए जा सकते है जो की निम्न प्रकार है
1.इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग :- इंस्टग्राम और फेसबुक पर जो भी इन्फ्लुएंसर होते है वो अपने ऑडियंस के मध्य बहुत ही प्रचलित होते है. ऐसे में आप अपने किसी भी सेवा या उत्पाद का प्रमोशन उस इन्फ्लुएंसर से करवा कर अपनी सेल्स को बढाकर पैसे कमा सकते है.
2.VIDEO VLOGGING:- वीडियो व्लॉगिंग करके भी आप यूट्यूब पर पैसे कमा सकते है. यूट्यूब पर वीडियो शेयर करना एक बहुत अच्छा विकल्प है.
3.रीमार्केटिंग :-फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपनी ऑडियंस को रीमार्केटिंग करके भी पैसे कमाए जा सकते है.
4.SOCIAL MEDIA एडवरटाइजिंग का उपयोग :- आजकल बड़ी और छोटी सभी कम्पनीज अपने प्रोडक्ट को सेल करने के लिए पारम्परिक एडवरटाइजिंग को छोड़कर सोशल मीडिया एडवरटाइजिंग का उपयोग कर रही है. इसीलिए अगर आप सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक से पैसे कमाने चाहते है तो किस भी एडवरटाइजिंग एजेंसी में सोशल मीडिया एडवरटाइजर के तौर पर पैसे कमा सकते है.
5.अपने प्रोडक्ट की सेल सोशल मीडिया पर करके :-आप अपने प्रोडक्ट की सेल इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर करके अच्छे पैसे कमा सकते है.
SOCIAL MEDIA ADVANTAGES AND DISADVANTAGES
जिस प्रकार एक सिक्के के दो पहलु होते ठीक उसी प्रकार सोशल मीडिया के भी दो पहलु होते हैं. पहलु हमें इसके फायदे दिखाता है वही इसके एकदम विपरीत इसका दूसरा पहलु हमें इसके दुष्प्रभाव अथवा नुक्सान से अवगत कराता है ,हम इसके फायदे और नुक्सान पर प्रकाश डालेंगे.
SOCIAL MEDIA के फायदे :- सोशल मीडिया के फायदे कुछ इस प्रकार है.
- सोशल मीडिया एक तेरव गति से होने वाले संचार का माध्यम है जिसके द्वारा हम तीर्व गति से किसी भी स्थान से किसी दूसरी जगह पर अपना सन्देश भिन्न भिन्न रूप जैसे ,चित्र ,वीडियो ,पोस्ट के रूप में भेज सकते है.
- सोशल मीडिया आप अपने किसी उत्पाद या सेवा का मुफ्त में प्रचार करके अपने प्रोडक्ट बिक्री बढाकर ,पैसे कमा सकते है.
- सोशल मीडिया पर कनेक्टिविटी की परेशानी नहीं है आप किसी भी समय कही पर भी कनेक्ट हो सकते है.
- जैसे की हम जानते है सोशल मीडिया पर लोग लाखो और करोडो की संख्या में जुड़े रहते है ,इसीलिए ये मंच मार्केटिंग के लिए बहुत उपयोगी है जिसपर खर्च भी न्यूनतम ही रहता है.
SOCIAL MEDIA के नुकसान:- सोशल मीडिया से होने वाले नुकसान कुछ इस प्रकार है.
- सोशल मीडिया को जरुरत से ज्यादा इस्तेमाल करने से समय की हानि होती है.
- जब कोई भी मनुष्य ज्यादा टाइम सोशल मीडिया पर व्यतीत करता है तो वो उसका आदि हो जाता है और उसका समाज और और सामजिक कार्यो से दुरी बन जाती है .
- सोशल मीडिया पर आपका पर्सनल डाटा मौजूद रहता है ,जिसके हैक जाने पर अपराधी आपको ब्लैकमेल या किसी और प्रकार से हानि पहुंचा सकता है.
- सोशल मीडिया पर कई लोग गलत और भ्रामक जानकारी फैलाकर समाज को हानि पहुंचा सकते है ,आपने देखा होगा संवेदनशील अवस्था में सोशल मीडिया की सर्विस को बंद कर दिया जाता है.