Top 5 Highest Paying Jobs in The World in Hindi
नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सभी? मैं आशा करता हु की आप सभी अच्छे ही होंगे| तो दोस्तों आज मैं आप को दुनिया के 5 सबसे ज्यादा सैलरी वाले जॉब्स (Top 5 Highest Paying Jobs in The World) के बारे में बताने जा रहा हु तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते रहे|
आज पूरी दुनिया की लगभग आधी से भी ज़्यादा जनसँख्या कोई ना कोई Job कर रही हैं और उसी से अपनी रोजी-रोटी चला रही हैं पर दोस्तों क्या आप ने कभी सोचा है की इस दुनिया के Highest Paying Jobs कौन – कौन से हैं जिसे पाने के बाद इंसान की जिंदगी बदल जाती हैं| अगर आप को Highest Paying Jobs in The World के बारे में नहीं पता और आप इस बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े और आप को आप के सभी सवालों का जवाब मिल जायेगा|
Top 5 Highest Paying Jobs in The World
1.Highest Paying Jobs Anesthesiologist
Highest Paying Jobs में Healthcare Surgeon और Physicians का Profession सबसे पहले स्थान पर हैं| विशेष रूप से इस महामारी में Healthcare में नौकरियों की मांग अगले दशक तक आसमान छूने वाला है| Anesthesia एक Greek शब्द है जिसका मतलब होता है “Without Sensation” अर्थात जब कुछ भी शरीर के संपर्क में आता हैं फिर भी आप को कोई भी Physical Feelings नहीं होती हैं| Surgery से पहले Anesthesia का उपयोग करना हर Surgical process का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं| इस काम को सही और कुशलता से करने के लिए Specialist Physician को काम पर रखा जाता है और उन्हें Anesthesiologist के नाम से जाना जाता हैं| एक Anesthesiologist का वार्षिक औसत वेतन लगभग 3 करोड़, 1 लाख, 53 हजार रूपए तक होता हैं|
Read This Also:-SEO क्या होता है और यह केसे काम करता है
2.Highest Paying Jobs Neurosurgeons
अगर मस्तिस्क, रीड की हड्डियों और Peripheral Nerves की कोई Problem हैं तो Neurosurgeon के पास इलाज के लिए जाना पड़ता हैं| ये एक High Trained Surgeon हैं जोकि Brain की Surgery, spine and spinal cord, peripheral nerve के लिए Specialized होते हैं| Neurosurgeons सभी उम्र के मरीजों को Non–Operative और Surgical Treatment Provide करते हैं| Neurosurgery सबसे अधिक मांग वाले Medical Profession में से एक हैं और इसके लिए उच्च ट्रेनिंग और शिक्षा की आवश्यकता होती हैं| Neurosurgeons का वार्षिक औसत वेतन 2 करोड़, 80 लाख, 66 हज़ार तक होता हैं|
3.Highest Paying Jobs Corporate Lawyer
एक Corporate वकील एक ऐसा वकील हैं जो Corporate क़ानून में माहिर होता हैं| ये Legal Business Adviser होते हैं| यदि आप एक इच्छुक वकील हैं तो Corporate कानून में स्पेशलाइजेशन पर विचार करे| ना केवल ये एक रोमांचक करियर हैं बल्कि यह अच्छी तरह से भुगतान भी करता हैं| अगर आप एक Corporate Lawyer बनाना चाहते हैं तो आप के पास अपने ग्राहकों को कानून के सीमा के भीतर अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने के लिए सरकारी Agency द्वारा Statutory Law और Rules का ज्ञान होना चाहिए| Corporate Lawyer मुख्य रूप से liability, Ownership, Contract और Employment जैसे कानूनी मुद्दों को सम्भालते हैं और इनका वार्षिक औसत वेतन लगभग 1 करोड़, 76 लाख, 56 हज़ार तक होता हैं|
4.Highest Paying Jobs Software Developers
Software Developers वे लोग होते हैं जो Computer Programs Design व Develop करते हैं| कई Software Developers उन Firms के लिए काम करते हैं जो Computer System Design और Related Service से जुड़े होते हैं या वे Manufacturing और Software Publishers के लिए काम करते हैं| एक Software Developers का औसतन वार्षिक आय 2 करोड़, 20 लाख, 31 हज़ार तक होता हैं| और इस नौकरी में पिछले तीन वर्षो के भीतर 11% की वृद्धि दिखी हैं| इस विशेस नौकरी के लिए पिछले वर्ष का कुल रोजगार 1,042,402 था ये सबसे अधिक भुगतान करने वाले जॉब्स (Highest Paying Jobs) में से एक हैं|
5.Highest Paying Jobs Professors
यदि आप एक Specific Topics और शिक्षा के बारे में भावुक हैं तो आप एक Post–Secondary Teacher बन कर दोनों को जोड़ सकते हैं| एक College के शिक्षक का जीवन एक Diverse हैं| छात्रों, प्रमुख सेमिनारो और वर्कशॉप में पढ़ाने के अलावा आप Research भी करेंगे| Faculty Projects को पूरा करेंगे और External Panels और Boards में अपने विश्वविद्यालय को Represent करेंगे| एक Professor का वार्षिक औसत वेतन 1 करोड़, 53 लाख, 76 हज़ार रुपये तक होता हैं|
Final Words
दोस्तों वैसे तो कोई भी काम छोटा नहीं होता पर कुछ काम ऐसे होते हैं जो आप की जिंदगी बदल के रख देते हैं अगर आपको इनमे से कोई भी एक Job Choose का Offer दिया जाये तो आप इन Highest Paying Jobs में से कौन सा Job करना पसंद करेंगे, हमें कमेंट करके जरूर बताये| अब अगर आप को हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया हैं तो इसे अपने सभी दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ जरूर से शेयर करें| आर्टिकल को पूरा पढने के लिए आप का बहुत-बहुत धन्यवाद|