SEO क्या होता है और यह केसे काम करता है I Top 05 SEO Secrets

Rate this post

SEO क्या होता है और यह केसे काम करता है

आज़ का युग आधुनिकरण और तकनीक का युग है,जिसमे Computer और इंटरनेट एक बहुत ही महतवपूर्ण भूमिका निभा रहे है। किसी भी देश के विकास के लिए Internet एवं Computer एक बहुत बड़े फैक्टर बनकर उभरे है। किस भी देश का विकास बहुत हद तक उसके व्यापर और आर्थिक स्थिति पर भी निर्भर करता है। Computer और Internet दोनों एक साथ मिलकर किसी भी देश के व्यापर को आसमान की बुलंदियों तक ले जा सकते है।

यही कारण है की देश भर की बहुत सारी छोटी और बड़ी company अपने उत्पाद और सर्विसेज को ऑनलाइन बेचने के लिए डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग कर रही है। Digital Marketing एवं Internet की दुनिया SEO के ऊपर बहुत अधिक निर्भर करती है। आज हम अपने इस पोस्ट के माध्यम से यही जानने की कोशिश करेंगे आखिकार ये SEO क्या है और SEO केसे काम करता है।

seo

SEO क्या है (What is SEO)

 SEO की फुल फॉर्म  SEARCH ENGINE OPTIMAZTION होती है, जिसका सीधा सम्बन्ध Search Engine और Internet से होता है।  SEO को सन् 1997 में बनाया गया था ।  SEO एक प्रकार से कहा जाये तो एक ऐसी मैकेनिज्म है, जो SEARCH ENGINE पर आपकी Website को टॉप सर्च पर लाने का कार्य करता है। जिसका यह Results मिलता हैं कि हमारी Website पर अधिक से अधिक ट्रैफिक आ सके। अगर आप SEO की सभी टेक्नीकीस और नियमो को सही ढंग से फॉलो करते है तो आपकी Website SEARCH ENGINE में first position पर रैंक होना शुरू कर देती है और आपकी Website पर Traffic increase होने लगता है.

Read This Also:-Top 5 Pro Tips To Secure A WordPress Website

SEO क्यों ज़रूरी है (Why SEO is Important)

 जैसा की हम अपने पोस्ट के माध्यम से पहले भी बता चुके हैं कि किसी भी कंपनी के व्यापार को बढ़ाने और उसके विकास में Seo बहुत अधिक योगदान करती है। यही कारण है की Seo का चलन आजकल बहुत अधिक प्रचलन में है। SEO के माध्यम से किसी भी website को फर्स्ट पेज पर लाना इसीलिए जरुरी होता क्युकी जो भी व्यक्ति किसी भी Keyword को किसी Search Engine पर सर्च करता है तो वह सबसे पहले आने वाले पेज पर क्लिक करना ही पसंद करता है। यही मुख्य कारण है की सभी वेबसाइट को SEO के नियमो को पूरी तरह फॉलो करना चाहिए.

कोई भी व्यक्ति अपनी वेबसाइट को इसीलिए बनाता है ताकि वह अपने प्रोडक्ट एवं सर्विस को उस Website के माध्यम से बेच सके। अगर उस वेबसाइट पर लोग विजिट ही नहीं करेंगे तो वेबसाइट पर product and services की बिक्री लगभग असंभव हो जाती है। यही मुख्य कारण है कि सभी वेबसाइट को SEO करना बहुत जरुरी होता है,जोकि आपके व्यापर के लिए भी महतवपूर्ण होता है.

Search Engine क्या होता है  (What Is Search Engine)  

seo के मुख्य तीन अंग होते है, Website ,Internet और Search Engine. SEO को ठीक ढंग से समझने के लिए हमें ये बात भी जानना बहुत जरुरी होता है की Search Engine क्या है और SEO काम कैसे करता है। सर्च इंजिन उस जानकारी को हम तक पहुँचाने का कार्य करता है। यह बहुत तीर्व गति से अपने डाटा बेस में मौजूद जानकारी को Crawl ,Index ,और Rank करके जानकारी को हम तक पहुंचाता है, इस पूरी प्रोसेस को SERP (Search Engine Result Page) कहते है।  

Search Engine काम कैसे करता है (How Does Search Engine Works)

उदहारण के तोर पर मान लीजिये की आपने search engine पर सर्च किया “what is SEOतो सर्च इंजीन सबसे पहले CRAWL की हुई रैंकिंग लिस्ट को सर्च रिजल्ट के रूप में आपके सामने ले आता है ,जिसे Search Engine पर मौजूद BOTS और SPIDER 24 घंटे Crawl ,Index एवं Ranking की Process गुजर कर SERP (Search Engine Result Page) के रूप में आपके सामने ले आते है।

वैसे तो सभी सर्च इंजिन का काम करने का सिद्धांत अलग -अलग  होता है, परन्तु अधिकतर search engine इन तीन टेक्निक्स का पालन समान रूप से करते है.

  1. Crawling
  2. Indexing
  3. Ranking

Crawling क्या है (What is Crawling):- जब Search Engine पर मौजूद bots और spider आपके पेज को खोज कर स्कैन करते है, तो इस प्रोसेस को seo की भाषा में crawling कहा जाता है.

Indexing क्या है (What Is Indexing):- जब search engine पर उपलब्ध आपके वेबसाइट अथवा पेज को आपके पेज के कंटेंट की quality एवं गुणवत्ता के आधार पर सर्च करके index किया जाता है तो इस process को इंडेक्सिंग कहा जाता है.

Ranking क्या है (what is Ranking) :- जब Search Engine किसी पेज अथवा वेबसाइट को अपने मापदंडो के आधार पर सर्च रिजल्ट में उसकी पोजीशन को रैंकिंग करता है, तो इस प्रोसेस को Ranking कहा जाता है।

SEO के प्रकार (TYPES OF SEO) :- 

  1. On Page SEO
  2. Off Page SEO
seo

On Page SEO:- ऑन पेज seo का मुख्य कार्य वेबसाइट पर organic ट्रैफिक को लाना होता है. अपनी वेबसाइट को serch engine optimise के सेटअप के अनुसार करने के लिए जो भी manually सेटिंग्स की जाती है उन्हें On Page SEO कहते है. इस प्रोसेस और सेटिंग करने के बाद आपकी website अथवा पेज पर organic traffic का आगमन शुरू हो जाता है ,Google पर keywords सर्च करके डायरेक्ट आपकी website पर आने की प्रोसेस को organic traffic कहते है.

Off Page SEO:- इस Off Page SEO में बहुत सारे अलग -अलग factors कार्य करते है, जिनकी मदद से आप अपनी वेबसाइट को on page SEO के अनुसार सेटअप कर सकते है. अगर आसान भाषा में समझाया जाये तो off page SEO का अर्थ अपने वेबसाइट या पेज को सर्च इंजन पर रैंक करने के लिए उस वेबसाइट की लिंक को इंटरनेट के भिन्न-भिन्न प्लेटफार्म पर शेयर करना off page SEO कहलाता है। जो कुछ platform  इस प्रकार है जैसे –

Social Networking Sites 

  • Facebook
  • Facebook pages & Groups
  • Twitter
  • Instagram
  • Google Plus etc

Social Bookmarking Sites

  • Pinterest
  • Tumblr
  • Diggo
  • Digg
  • Delicious etc.

Other Platforms

  • Photo Sharing Website
  • Video Sharing Websites 
  • Forum Posting
  • Guest Posting
  • Search Engine Submission
  • Blog Directory Submission
  • Blog Commenting

ज़ आपने क्या सीखा

उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह  “SEO क्या होता है और यह केसे काम करता है” पसंद आया होगा। यदि आप एक ब्लॉगर है या फिर डिजिटल मार्केटर बनना चाहते हैं तो आपके लिए यह पोस्ट काफी ज्यादा फायदेमंद रहा होगा। SEO के बारे में और भी ज्ञान प्राप्त करके आप इससे पैसे कमा सकते हो एवं अपनी वेबसाइट को 100 गुना Boost कर सकते हो। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ से Share करके हमारा उत्साह बढ़ा सकते हैं। तो चलिए दोस्तों मिलेंगे एक ऐसे ही नये पोस्ट के साथ.

Leave a Comment