Amazon UPI कैसे Use करें? | How to Use Amazon UPI in Hindi

4/5 - (1 vote)

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि Amazon Pay kya hai? Amazon UPI KAISE USE KARE? और Amazon पर अपनी Upi आईडी कैसे बनाते हैं।

आप ने Amazon का नाम तो सुना ही होगा जो कि एक बहुत बड़ी ई कॉमर्स वेबसाइट है, इसके माध्यम से आप ऑनलाइन सामान खरीद सकते हैं।

Amazon को दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट कहा जाता है, क्योंकि दुनिया भर से लोग इस वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं। 

Amazon ने अपने यूजर्स को ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए व ऑनलाइन कामों के लिए Amazon pay बनाया है, जिसके माध्यम से बड़ी ही आसानी के साथ पैसे को ऑनलाइन send अथवा receive किया जा सकता है।

यदि आप Amazon pay से जुड़ी जानकारी पाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे कि amazon pay क्या है? Amazon Pay का उपयोग कैसे किया जाता है?. Amazon के फायदे क्या हैं वा amazon pay से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे।

Amazon pay क्या है? ( Amazon Pay kya hai? ) 

Amazon एक ऑनलाइन पेमेंट करने वाला सर्विस है, जिसका उपयोग Electronics, बिल रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज, टीवी, गैस, लैंडलाइन, आदि का पेमेंट करने के लिए किया जाता है।

इसकी सहायता से आप बड़े आसानी के साथ ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं और ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते हैं तो आप अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग व amazon pay के द्वारा बड़े आसानी के साथ पेमेंट कर सकते हैं।

Amazon pay को बनाने का मुख्य उद्देश्य यूजर्स को आसान और सरल तरीके से पेमेंट को ट्रांसफर करना व मंगाने के लिए किया गया है

Amazon Pay पर अपनी UPI ID कैसे बनाये ?

Amazon Pay पर आप अपनी यूपीआई आईडी बड़ी ही आसान तरीके से बना सकते हैं इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा –

Step 1: सर्वप्रथम आप अपने मोबाइल से Amazon के ऑफिशियल ऐप को ओपन करें और amazon pay वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

amazon upi

Step 2: Amazon pay वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Add A New Bank का ऑप्शन दिखाई देता है उस पर क्लिक करें।

Step 3: अब आप अपने बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर को Enter करें नंबर Inter करते ही आपके मोबाइल से रजिस्टर्ड बैंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

Step 4: क्लिक करने के बाद नंबर वेरीफाई होने लगता है और वेरीफाई होने के बाद  एटीएम कार्ड के लास्ट 6 डिजिट का नंबर डालना होता है।

Step 5:  नंबर डालने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता है जिसे वेरीफाई करना होता है वेरीफाई करने के बाद यूपीआई पिन डालने का ऑप्शन दिखाई देता है जहां आप अपना Upi पिन डालें।

Step 6: यूपीआई पिन को पुनः डालने से आपका यूपीआई पिन बन जाता है और जब भी आप किसी जगह पेमेंट करते हैं तो आपसे यही यूपीआई पिन मांगा जाता है इसे डालने के बाद आप आसानी के साथ पेमेंट कर सकते हैं।

इस तरह से आप अपना यूपीआई पिन बड़ी आसानी के साथ बना सकते है।

Amazon UPI कैसे Use करें?(Amazon UPI kaise Use karen?)

अभी आपने सीखा कि UPI Pin कैसे बनाते हैं? अब जानते हैं, Amazon यूपीआई कैसे यूज़ किया जाता है?

सर्वप्रथम आप Amazon यूपीआई ऐप को ओपन करें जहां पर आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देते हैं।

Add money Option

इन ऑप्शन से आप अपने amazon Upi Money add कर सकते हो। Money ऐड करने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करना होगा –

  1. सर्वप्रथम Add Money वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  2. Add Money वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Enter Amount का ऑप्शन आता है जहां पर आप अपने Wallet में जितना पैसा ऐड करना चाहते हैं। इंटर अमाउंट वाले ऑप्शन पर भरे और पुनः क्लिक करें।
  3. अब आप कार्ड डिटेल्स डालकर अपने Amazon यूपीआई पे के वॉलेट में पैसे ऐड कर सकते हैं।

View statement Option

आप amazon pay पर जितना भी ट्रांजैक्शन करते हैं, उसका एक स्टेटमेंट होता है जिसका डिटेल्स आप स्टेटमेंट वाले ऑप्शन के जरिए बड़े आसानी के साथ देख सकते हैं।

amazon upi

इस ऑप्शन की सहायता से आप देख सकते हैं कि आपके वॉलेट में कितना बैलेंस है व आप ने कितने रिवॉर्ड जीते है इन सब की जानकारी बड़ी आसानी के साथ निकल सकते है।

Mobile and DTH recharge option

इस ऑप्शन की सहायता से आप अपने मोबाइल में डीटीएच का रिचार्ज अपने Amazon यूपीआई आईडी के जरिए कर सकते हैं।

रिचार्ज करने के लिए आपको अपने रिचार्ज करने वाले नंबर को ऐड करना होता है और जितने का रिचार्ज करना होता है।

उसे ऐड करके आप अपने यूपीआई पिन डालकर आसानी के साथ रिचार्ज कर सकते हैं।

Amazon Upi के फायदे?

Amazon यूपीआई इस्तेमाल करने से आपको कई सारे फायदे मिलते हैं जो निम्न है?

  1. यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं, तो Amazon UPI आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है क्योंकि आप इसकी सहायता से बड़े आसानी के साथ पेमेंट कर सकते हैं और रिवॉर्ड जीत सकते हैं। 
  2. Amazon UPI  के सहायता से आप टीवी, मोबाइल गैस, वाटर, बिजली बिल का रिचार्ज बड़े आसानी के साथ कर सकते हैं।
  3. यदि आप सिनेमा हॉल में मूवी देखना पसंद करते हैं तो मूवी के टिकट आप ऑनलाइन ही बुक कर सकते हैं जिससे आपको कैशबैक भी मिलता है।
  4. Amazon Pay की सहायता से पेमेंट करने पर आपको बहुत सारे रिवॉर्ड व कैशबैक मिलते हैं जिससे आपको काफी फायदा होता है।
  5. Amazon Pay की सहायता से आप किसी के बैंक अकाउंट में या यूपीआई आईडी पर पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं व अपने Amazon UPI पर पैसे मंगवा सकते हैं।

Amazon से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न 

1.  Amazon Pay यूपीआई को सेट करने के लिए क्या आवश्यक है?

Amazon यूपीआई को सेट करने के लिए आपके पास डेबिट या क्रेडिट कार्ड होना चाहिए और आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक से लिंक होना चाहिए जिससे आप बड़ी आसानी के साथ अपने यूपीआई को सेट कर सकते हैं।

amazon upi

2.  Amazon Rewards क्या है?

जब आप अपने Amazon यूपीआई आईडी के माध्यम से पैसों का लेनदेन करते हैं, तो उस बीच जब पैसे एक जगह से दूसरी जगह पर जाते हैं तो आपको लेनदेन के बदले में Amazon रिवार्ड्स देता है। जिससे आप पैसे कमा सकते हैं।

निष्कर्स ( Conclusion)

इस पोस्ट के माध्यम से आपने जाना चाहिए Amazon kya hai?  Amazon UPI कैसे बनाते हैं Amazon UPI Kaise use Kare? Amazon UPI के फायदे क्या है? व Amazon से जुड़ी हमने कई महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की।

हम आशा करते है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी और Amazon UPI से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिल गई होगी यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें जिससे अन्य लोग भी Amazon यूपीआई के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकें।

यदि आपके मन में इस पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न है व Amazon से जुड़ी आप और कोई जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमें बताएं हम आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर अवश्य देंगे धन्यवाद…

Leave a Comment