How To Save Water In Hindi | 06+ Water Conservation Measures

Rate this post

How To Save Water


जल संरक्षण के बारे में बात करें, उससे पहले यह जानना अति आवश्यक है कि जल संरक्षण होता क्या है? तो सामान्य अर्थों में “जब हम जल का व्यर्थ उपयोग ना करके, जल का सही प्रकार से उपयोग करते है” तो इसे जल को संरक्षित करना या फिर जल संरक्षण कहते है।जल संरक्षण की परिभाषा जितनी आसान है, उतना जल को संरक्षित करना आसान नहीं है। लेकिन हम मनुष्यलापरवाही में यह बात भूल ही जाते हैं कि हमारे लिए और हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए जल कितना आवश्यक है।

 

हमारी आने वाली पीढ़ी को पानी की एक-एक बूंद के लिए संघर्ष ना करना पड़े, इसके लिए हमें अभी से अपने स्तर पर जल को बचाने अथवा संरक्षित करने की शुरुआत करनी पड़ेगी।

 

 

Save Water ( Importance of water conservation)

जल के महत्व को जानने के लिए आप उन लोगों की तरफ अपना ध्यान केंद्रित कर सकते हैं जो रोजाना जल की एक एक बूंद के लिए संघर्ष करते हैं। वह देश व शहर जो रेगिस्तानी इलाकों में उपस्थित हैं वहां ना जाने कितने लोग रोज पानी की अपर्याप्त मात्रा की वजह से मारे जाते हैं। यह तो सिर्फ वर्तमान की बात है.

 

अगर भविष्य के बारे में सोचें तो, सिर्फ सोचने भर से ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं क्योंकि अगर हम इसी तरह पानी का व्यर्थ उपयोग करते रहे तो 1 दिन ऐसा आएगा जब पृथ्वी पर पानी की एक बूंद भी नहीं बचेगी और अगर पानी का कोई विकल्प नहीं हुआ तो परिणाम बहुत घातक हो सकते हैं। सभी उद्योग धंधे,वनस्पति,जीव जंतु बड़े संकट में आ जाएंगे और हमें उस दिन समझ में आएगा कि जल संरक्षण कितना आवश्यक होता है।अगर हम भविष्य में ऐसा कोई संकट नहीं चाहते हैं तो हमें अभी से शुरुआत करनी होगी क्योंकि बूंद बूंद से सागर बनता है।

 

Also Read:-DSLR CAMERA kya hai ओर इसका Full Form क्या होता है

 

Save Water ( Why to conserve water)

निम्नलिखित पांच कारणों को ध्यान में रखते हुए जल संरक्षण करना बहुत आवश्यक है-


●कई स्थानों पर पानी की कमी के कारण लोग अशुद्ध पानी पीने को मजबूर है जिसके कारण कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित होते है।


● जल प्रदूषण एक बहुत बड़ा कारण है कि हम जल संरक्षित करने की और प्रेरित करता है वर्तमान में जल प्रदूषण की समस्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में हमें जल प्रदूषण की रोकथाम के साथ साथ जल संरक्षण के लिए भी गंभीर कदम उठाने चाहिए।


● मनुष्य को जीवित रहने के लिए जल का बहुत बड़ा योगदान है।


● जल दुरुपयोग के कारण कई जगह पर सूखे की स्थिति पैदा हो रही है और कृषि उद्योग का विनाश हो रहा है।


● वर्तमान में लोग पानी की कमी को पूरा करने के लिए बड़े पैमाने पर जमीन में से पानी निकाल रहे है, जिसके कारण भविष्य में पानी की कमी होना साधारण सी बात है अतः हम जल को संरक्षित करने की आवश्यकता है।

 

 

How To Save Water ( jal sanrakshan ke upaay )


●वर्षा से जल संग्रहण करना जल संरक्षण की और एक बहुत बड़ा कदम है। हम वर्षा के जल को कई तरह से संग्रहित करके आवश्यकता पड़ने पर उसका उपयोग कर सकते हैं।


●नहाते या कपड़े धोने वक्त शावर का इस्तेमाल ना कर के बल्कि बाल्टी और मग का इस्तेमाल करें। जिससे हम काफी पानी बचा सकते हैं। इस तकनीक को अपनाने से हम हर महीने कई सौ लीटर पानी की बचत कर सकते हैं यही काम अगर कई सारे लोग मिलकर करे तो कई हजार लीटर पानी की बचत हो सकती है।


●बर्तन धोते समय या सब्जियां को धोते समय नल को समय समय पर बंद कर देना चाहिए और काम खत्म हो जाने के बाद टेप अच्छी तरह से बंद कर देना चाहिए ताकि पानी का लीकेज न हो।


●त्योहारों पर हमें पर्याप्त पानी का ही प्रयोग करना चाहिए।


●पेड़-पौधे को पानी देते समय ध्यान रखें कि पानी शाम के समय ही दे क्योंकि दोपहर के समय ज्यादातर पानी भाप बन जाता है।

 

●फैक्ट्रियों व बड़े कारखानों से निकलने वाले दूषित जल को नदी नालों में जाने रोकना चाहिए। इन सभी छोटे छोटे तरीकों को अपनाकर हम सभी रोजाना हजारों लीटर पानी का संग्रहण कर सकते है।

 

निष्कर्ष(Conclusion)
जल संरक्षण क्या है,जल संरक्षण का महत्व और आखरी में जल को बचाने के लिए जल संरक्षण के उपाय. यह सभी चीजें जानने के बाद उम्मीद करते हैं कि आप को “जल क्यों बचाना चाहिए”

यह पता चल गया होगा। यदि हम इसी तरह जल को बर्बाद करते रहे तो भविष्य में पानी के सभी स्रोत समाप्त हो सकते हैं और अगर ये स्रोत समाप्त हो गए और पानी का कोई विकल्प नहीं खोजा गया तो इंसानों से लेकर जानवरों तक सभी जीव पानी की एक एक बूंद के लिए मोहताज हो जाएंगे एवं मानव जाति का विनाश हो जाएगा।

इसलिए हमें अपनी नैतिक जिम्मेदारी को समझते हुए जल को बचाना चाहिए।

Leave a Comment